Airtel Recharge Plans List: Airtel यूज़र्स पर छानने वाली है महंगाई की मार, 26 नवंबर से 501 रुपये तक महंगे होंगे प्लांस

Airtel Recharge Plans एयरटेल ने बढ़ाए प्रीपेड मोबाइल Recharge [List]

Airtel Recharge Plans: एयरटेल ने भारत में अपने प्रीपेड मोबाइल टैरिफ में बदलाव किए हैं। नए टैरिफ 26 नवंबर से लागू होंगे। प्रीपेड पैक की कीमतों में कम से कम 20 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, जबकि कुछ पैक की कीमत 501 रुपये तक बढ़ गई है। एयरटेल का कहना है कि कीमतों में ये वृद्धि पूंजी पर उचित रिटर्न को सक्षम करने के लिए की गई है। इससे पहले, Airtel ने यह सुनिश्चित किया था कि प्रति यूज़र औसत राजस्व (ARPU) 200 रुपये पर होना चाहिए, जो अब 300 रुपये है।

Airtel Recharge Plans एयरटेल ने बढ़ाए प्रीपेड मोबाइल Recharge [List]

Airtel Recharge Plans List

वर्तमान कीमत (रुपये) नई कीमत (रुपये) वैधता फायदे
799928 दिन99 रुपये का 50 प्रतिशत ज्यादा टॉक टाइम, 200MB डेटा. 1 पैसा प्रति सेकंड कॉल चार्ज 
14917928 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 2GB डेटा
21926528 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 1GB डेली डेटा
24929928 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 1.5GB डेली डेटा
29835928 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 2GB डेली डेटा
37945584 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन,  6GB डेटा
44954956 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 2GB डेली डेटा
59871984 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 1.5GB डेली डेटा
69883984 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 2GB डेली डेटा
14981799365 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 24GB डेटा
24982999365 दिनअनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 2GB डेली डेटा
48 (डेटा पैक)58 (डेटा पैक)NA3GB डेटा
98 (डेटा पैक)118 (डेटा पैक)NA12GB डेटा
251 (डेटा पैक)301 (डेटा पैक)NA50GB डेटा

Airtel का अब सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये का

अभी तक कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 79 रुपये का था. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. वहीं 149 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 179 रुपये का भुगतान करना होगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है. वहीं 219 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 265 रुपये देने होंगे. इसमें भी आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 28 दिन वाले 249 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 299 रुपये खर्च करने होंगे. 298 रुपये वाले 28 दिन के प्लान के लिए आपको 359 रुपये देने होंगे.

Airtel Recharge Plans: 19 रुपये वाला प्लान

दो दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 200MB डेटा भी यूजर्स को मिलता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करने वाला यह कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है।

129 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के इस प्लान में आपको 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 24 दिनों की है। इस प्लान को खरीदने पर आपको अमेजन प्राइम का मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल 30 दिनों के लिए मुफ्त मिलेगा। 

56, 84 और 365 दिन की वैलिडिटी प्लान में भी हुई बढ़ोतरी

कंपनी ने 28 दिन वाले प्लान के अलावा 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के चार्ज भी बढ़ाए हैं. इन सब प्लान में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है.

Airtel Recharge Plans: डेटा टॉपअप प्लान में भी बदलाव

कंपनी ने दरों में बदलाव सिर्फ कॉलिंग या वैलिडिटी प्लान में ही नहीं किया है, बल्कि नई दरें डेटा टॉपअप प्लान के लिए भी जारी की गईं हैं. अब 48 रुपये के प्लान को 58 रुपये का कर दिया गया है. 98 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 118 रुपये देने होंगे. वहीं 251 रुपये वाले प्लान के लिए आपको 301 रुपये का भुगतान करना होगा.

■ Also Read: Redmi Note 11T 5G: भारत में 30 नवंबर को लॉन्च होगा कंपनी ने की पुष्टि, जानें कीमत व फीचर्स

379 रुपये वाला प्लान हुआ 455 रुपये का

कंपनी के इस प्लान के लिए आपको 379 रुपये की बजाय अब 455 रुपये खर्च करने होंगे। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस के साथ टोटल 6जीबी डेटा दिया जा रहा है।

Credit: 91Mobiles

जियो-वोडा भी महंगे कर सकते हैं प्लान

एयरटेल के प्लान महंगे होने के बाद अब माना जा रहा है कि दूसरी कंपनियां भी  अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। प्लान को महंगा करने वाली दूसरी कंपनी वोडाफोन-आइडिया हो सकती है। यह कंपनी पिछले काफी समय से घाटे में चल रही है, ऐसे में कंपनी की कोशिश होगी कि वह प्लान्स को महंगा करके कुछ प्रॉफिट कमा सके।

■ Also Read: Paytm App News Update: Only True Devotion Frees From The Fear Of Losing | SA News Channel

वहीं, जियो की जहां तक बात है, तो इसके बारे में भी माना जा रहा है कि एयरटेल और वोडा के बाद इसके प्लान्स की कीमतों में भी थोड़ी बढ़ोतरी दिखे। फिलहाल, इन कंपनियों की तरफ से प्राइस हाइक को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। 

Airtel Recharge Plans: चेक करें बाकी प्लान्स के नये दाम

वीआई का 449 रु वाला प्लान 539 रु में, 379 रु वाला प्लान 459 रु में, 599 रु वाला प्लान 719 रु में और 699 रु वाला प्लान 839 रु में उपलब्ध होगा। इसी तरह 1499 रु वाला प्लान 1799 रु और 2399 रु वाला प्लान 2899 रु में मिलेगा। वीआई ने प्लान्स के दामों में एयरटेल की ही तरह 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

5जी ट्रायल पर भी फोकस

इस बीच, वोडाफोन आइडिया और उसके टेक्नोलॉजी पार्टनर नोकिया ने हाल ही में घोषणा की कि इन्होंने सफलतापूर्वक 5जी की टेस्टिंग की है। टेस्टिंग ने गुजरात के गांधीनगर में ग्रामीण ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी ऑफर करने के लिए सरकार द्वारा 5जी टेस्टिंग्स के लिए आवंटित 3.5 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में 5जी का उपयोग किया।

One thought on “Airtel Recharge Plans List: Airtel यूज़र्स पर छानने वाली है महंगाई की मार, 26 नवंबर से 501 रुपये तक महंगे होंगे प्लांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *