Breaking Hindi News Today World | Tubelight Talks

Breaking Hindi News Today World-Daily Bulletin

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Breaking Hindi News Today World से परिचित करवाएंगे.

Breaking Hindi News Today World-Daily Bulletin

केन्द्र सरकार और NEET के छात्रों के बीच विरोधाभास

Credit: Indian Express

केन्द्र सरकार और NEET के छात्रों के बीच विरोधाभास है जारी, सैकड़ों छात्र कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए सरकार से परीक्षा को off line आयोजित न करने की कर रहे है अपील, इसके बावजूद सरकार करवाना चाहती है ऑफलाइन परीक्षा; केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का कहना है कि सैकड़ों छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके है जिसका मतलब है कि छात्र JEE और NEET की परीक्षा हर कीमत पर चाहते हैं।

Breaking Hindi News Today World-Daily Bulletin

SA News Channel
  • बेंगलुरु पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ रुपए का 204 किलो गांजा किया जब्त; यह बदमाश ईस्ट गोदावरी जिले के एक गांव में गांजे को ट्रक में भरकर कर रहे थे सप्लाय।
  • रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो अपलोड कर कहा मेरी और मेरे परिवार की जान को है खतरा, साथ ही मुंबई पुलिस से की प्रोटेक्शन देने की अपील।
  • UNICEF के मुताबिक केवल 24 प्रतिशत भारतीय घरों में ई एजुकेशन के लिए मौजूद है इंटरनेट फैसिलिटी; देश में कोरोना महामारी के कारण 15 लाख से अधिक विद्यालय है बंद वहीं इससे 26.8 करोड़ बच्चे हो रहे है प्रभावित।
  • भारत में कोरोना के बढ़ते केसों के कारण दक्षिण कोरिया ने भारत से आने वाली सभी फ्लाइट पर लगाई रोक, इसी बीच दिल्‍ली में फंसे करीबन 100 कोरियन यात्री।
  • एक सर्वे के मुताबिक भारत में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए 78% माता-पिता नहीं है तैयार, कोरोना महामारी के बीच बच्चो को स्कूल भेजने के बजाय एक शैक्षणिक वर्ष दोहराने के लिए है तैयार।
  • असम की जानीमानी गायक कलाकार और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पपोन की मां अर्चना महंता का 72 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुआ निधन।
  • सुप्रीम कोर्ट ने इस साल देश में मुहर्रम पर जुलूस निकालने से किया इंकार; कोरोना महामारी के चलते इस साल देशभर में मुहर्रम पर नहीं होगा कोई सार्वजनिक उत्सव।
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड के लोक प्रिय फुटबॉलर पॉल पोग्बा पाए गए कोरोनोवायरस पॉजीटिव।
  • झारखंड के गिरिडीह जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, साथ ही अफसर के घर से 18 लाख रुपए किए बरामद।
  • रूस सितंबर तक तैयार करेगा कोरोना की दूसरी वैक्सीन, व्‍लादिमीर पुतिन ने किया ऐलान; वैक्सीन प्रसिद्ध वेक्टर इंस्टीट्यूट में हो रही है तैयार।
  • अंडमान निकोबार आइलैंड की दुर्लभ जनजाति पर मंडरा रहा है कोरोना वायरस का ख़तरा; अंडमान द्वीप समूह के एक टापू पर रहने वाले अंदमानिज ट्राइब के 4 सदस्य पाए गए है कोरोना पॉजीटिव; इस ग्रेट अंडमानीज़ जनजाति के अब सिर्फ़ 53 लोग ज़िंदा हैं ।
  • 221 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में सीबीआई ने हिंद एग्रो के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा; कंपनी पर पीएनबी, देना बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने का लगा है आरोप।
  • पंजाब में संक्रमित विधायकों की संख्या बढ़कर हुई 29, अब राज्य में हर शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा लॉकडाउन; इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 33.33 लाख।
  • GST काउंसिल की बैठक में राज्यों को क्षतिपूर्ति पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए 2 विकल्प, साथ ही विचार के लिए राज्यों को दिए 7 दिन।
  • न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में गोलीबारी के दोषी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, गोलीबारी में 51 लोगों की हुई थी मौत।
  • कई देश के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड-19 के पुन: संक्रमण के मामलों पर चिंता करने की जरूरत नहीं; उनका कहना है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए व्यक्तिगत नहीं किन्तु सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की होगी आवश्यकता।
  • अब देश में उर्दू के बेहतरीन कलमकारों के लिए शुरू की जाएगी पुरस्कार योजना, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने किया एलान।
  • केरल सोना तस्करी मामले में अन्य चार लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार; अभी तक एनआइए इस मामले में 25 लोगो को आरोपित कर चुकी है जिनमें से 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
  • अफगानिस्तान की पहली महिला फिल्म डायरेक्टर सबा सहर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली ; सबा को 4 गोलियां लगने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए करवाया गया है भर्ती।
  • गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने एशिया के सबसे लंबे रोप वे (rope way) में उद्घाटन के 48 घंटे के भीतर आ गई खराबी; खराबी के चलते कुछ समय के लिए रोप वे (rope way) को कर दिया गया है निलंबित।
  • Uber ने देश के 6 बड़े शहरों में लांच किया ऑटो रेंटल सर्विस, अब ग्राहकों को 1 घंटे की टैक्सी बुकिंग के लिए देने होंगे 149 रुपये! ग्राहकों के लिए यह सर्विस रहेगी 24 घण्टे उपलब्ध।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *