नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Breaking News Today से परिचित करवाएंगे.
कर्नाटक में बढ़ रहा है कोविड-19 का संक्रमण
Breaking News Today: अब कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमित लोगों के घर तक जाएगा मोबाइल ICU, प्रत्येक कंटेनर में पांच बेड के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति, एयर कंडीशनर, कैमरा, टेली-परामर्श सुविधा और उपकरण होंगे शामिल, बेंगलुरु में उपमुख्यमंत्री सी. एन. अश्वथनारायण ने एक निजी कंपनी द्वारा विकसित एक मॉड्यूलर मोबाइल गहन चिकित्सा इकाई का किया निरीक्षण।
Breaking News Today-Daily Bulletin
- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पुलिस कस्टडी में एक युवक की हुई मौत, युवक ने पुलिस कस्टडी में ही फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, जिसके बाद युवक की पत्नी ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस द्वारा की गई जांच पर उठे कई सवाल।
- देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जुलाई एंड में होने वाली CUSAT CAT 2020 की परीक्षा हुई कैंसल।
- महाराष्ट्र में कोरोना पर जागरूकता को लेकर लगी अमिताभ बच्चन की होर्डिंग प्रशंसकों की भावनाओ को मद्देनजर रखते हुए हटाई गईं, होर्डिंग पर लिखा था, जिस डॉन को पकड़ने मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था, उसे कोरोना ने पकड़ लिया, अपने परिवार के लिए घर पर रहे और अनावश्यक रूप से डॉन बनने की कोशिश न करें।
- अहमदाबाद के एक प्लांट में रासायनिक कचरे के टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस हुई लीक, गेस की चपेट में आने से चार श्रमिको ने गवाई अपनी जान।
- दिन ब दिन बिजली की गति से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी AD येदियुरप्पा ने निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मालिकों के साथ अपनी तीसरी बैठक में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजो को 50% बिस्तर कोविड-19 के इलाज के लिए रिजर्व रखने के दिए निर्देश।
- अफगानिस्तान में सिख समुदाय के नेता निदान सिंह को आतंकियों ने सुरक्षित रूप से किया रिहा, नेता का 22 जून को आतंकियों द्वारा हुआ था अपहरण।
- राजस्थान की राजधानी जयपुर में Amazon पर ऑनलाइन गांजा बेच रहा था बी-कॉम का एक स्टूडेंट, होम डिलीवरी करते हुआ रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार।
- दिल्ली में प्रशासन की बदइंतजामी ने ली एक बस ड्राइवर की जान, मिंटो रोड ब्रिज के पास बस में भरे पानी में डूबकर ड्राइवर की हुई मौत, ड्राइवर का शव पानी में तैरता हुआ रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक ट्रैकमैन के लगा हाथ।
- दिल्ली के अन्नानगर में भारी बारिश के कारण एक 2 मंजिला माकन समेत कई झुग्गियां पानी में बह गई, हालाकि घटनास्थल पर हादसे से अबतक किसी के हताहत होने कि कोई खबर नहीं मिली।
- दिल्ली के अन्नानगर में भारी बारिश के कारण एक 2 मंजिला माकन समेत कई झुग्गियां पानी में बह गई, हालाकि घटनास्थल पर हादसे से अबतक किसी के हताहत होने कि कोई खबर नहीं मिली।
- मशहूर फाइल डायरेक्टर रजत मुखर्जी का किडनी फेलियर और फेफड़े में इंफेक्शन के कारण हुआ निधन, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने डायरेक्टर की मृत्यु पर जताया दुख।
- Coronavirus ने इंसान ही नहीं, मौसम के पूर्वानुमान को भी पहुंचाया है भारी नुकसान, मौसम के पूर्वानुमान लगाने में हवाई उड़ानों का अहम योगदान होता है, लेकिन पिछले महीनों से उनके रद्द होने से इस पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।
- डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर से एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले किए दर्ज, अमेरिका-ब्राजील-भारत और दक्षिण अफ्रीका में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण; covid-19 से अब तक पूरी दुनिया में 6 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत।
- अमरीकी राष्ट्रपति रोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, कोरोना की समस्या हल होने तक देश में नहीं करेंगे कोई चुनावी रैली, वोटरों से जुड़ने के लिए कर रहे है टेलीफोनिक रैली का इस्तेमाल।
- थाईलैंड में सरकार के खिलाफ हो रहा है भारी विरोध प्रदर्शन, देश की राजधानी बैंकॉक में हजारों लोग संविधान बदलने और दोबारा चुनाव कराने की मांग को लेकर उतरे सड़कों पर।
- कोरना के बढ़ते प्रकोप के कारण ईरान की राजधानी तेहरान में एक हफ्ते का लगा लॉकडाउन, राष्ट्रपति हसन रूहानी को देश में 2.5 करोड़ लोगों के संक्रमित होने की है आशंका, देश में अब तक 2.71 लाख लोग पाए जा चुके है कोरोना पॉजिटिव।
- अमरीका में भी टिक टोक को बैन करने का इशारा कर रही है सरकार, देश में टिकटॉक के खिलाफ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एड कैम्पेन चला रहे है डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री ने भारत में चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाने के कदम पर की थी तारीफ।
- बिहार के पूर्णिया में ग्रामीण इलाकों में एक घर पर गिरी आकाशीय बिजली, हादसे में एक महिला समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत, बिहार और यूपी में दिन भर दिन बढ़ते जा रहे है आकाशीय बिजली हादसे।
- झारखंड हाईकोर्ट में कोरोना के चलते मैन्युअल याचिका दायर करने पर सरकार ने लगाया रोक, हाईकोर्ट में 5 कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब से यह सारी प्रोसेस होगी ऑनलाइन।
- हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं के नतीजे किए जारी, परिणामों में सिर्फ 17.5 फीसदी छात्र हुए सफल।