CBSE 10th Result 2020: CBSE Class 10th में कुल 91.46% अभ्यर्थी पास हुए, जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के शामिल हैं। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई है। Class 10th दिल्ली जोन का रिजल्ट 85.86 फीसदी रहा है। जिसमें त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू टॉप तीन जोन हैं, जिनका परिणाम सबसे अच्छा रहा है।
12वी में पास हुए 88.78 स्टूडेंट्स
वहीं 12वीं में इस बार 88.78% स्टूडेंट्स पास हुए है। जिसमें दिल्ली जोन में सबसे ज्यादा 94.39 प्रतिशत रिजल्ट रहा। CBSE 12वीं की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा है। इस बार CBSE 12वीं में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले 5.38 फीसदी ज्यादा रहा है। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए थे।
- केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट – 99.23 फीसदी रहा।
- जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट – 98.66 फीसदी
- प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट — 92.81 फीसदी
- सरकारी स्कूल का रिजल्ट — 80.29 फीसदी
- सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट — 77.82
93.31 फीसदी लडकियां और 90.14 फीसदी लडके हुए पास । यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 93.31 फीसदी अच्छा रहा। 10वीं कक्षा में 1.84 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक तथा , 41,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
15 फरवरी 2020 से शुरू हुई थीं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हुई थीं। जिसमें 10वीं का अंतिम पेपर 18 मार्च को होना था। दिल्ली के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस से पहले दंगे भड़के थे जिस कारण से cbse पूर्वी दिल्ली के परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं रोक दी गईं थी। दिल्ली के इन इलाकों की परीक्षाएं पहले कराई जानी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद cbse ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए 10वीं और 12वीं परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था।
CBSE 10th Result 2020 Hindi: ऐसे में दिल्ली के cbse 10वीं के छात्रों का रिजल्ट इंटरलनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट वर्क के आधार पर जारी किया गया है । cbse ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सीबीएसई 12वीं के छात्र जो असेसमेंट मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा, जबकि 10वीं के छात्रों का यह असेसमेंट से जारी किया गया रिजल्ट ही अंतिम रिजल्ट होगा।
CBSE 10th Result 2020: 99.28 सबसे अधिक अंक
- त्रिवेंद्रम रीजन का परिणाम 99.28 फीसदी रहा जो कि सबसे अधिक है
- त्रिवेंद्रम – 99.28%
- चेन्नई – 98.95%
- बेंगलुरु- 98.23%
- पुणे – 98.05%
- अजमेर- 96.93%
- पंचकूला- 94.31%
- भुवनेश्वर – 93.20%
- भोपाल- 92.86%
- चंडीगड़ – 91.83%
- पटना – 90.69%
- देहरादून – 89.72%
- प्रयागराज – 89.12%
- नोएडा – 87.51%
- दिल्ली वेस्ट – 85.96%
- दिल्ली ईस्ट – 85.79%
- गुवाहाटी – 79.12%
सीबीएसई रिजल्ट को लेकर इस बार दिल्ली को दो रीजन में बांटा गया हैं। एक रीजन दिल्ली ईस्ट बनाया गया, दूसरा रीजन दिल्ली वेस्ट बनाया गया है। इन दोनों रीजन के परीक्षा परिणाम भी अलग अलग घोषित किए गए हैं ।
सीबीएसई कक्षा 12 में युवाओं ने रचा इतिहास
सीबीएसई 12वीं में लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तो वही बुलंदशहर डीपीएस के तुषार सिंह को भी आर्ट स्ट्रीम में 500 में से 500 अंक मिले हैं। सीबीएसई 10वीं परीक्षा में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 अंकों की जरूरत होती है।
यह भी पढें: UP Board Result 2020 [Hindi]: उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10-12 वीं कक्षा के परिणाम घोषित
इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे एब्रीविएशन शब्द देखने को मिलेंगे। RT का मतलब रिपीट थ्योरी होता है। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग पास होना होता है। RT वाले स्टूडेंट्स को थ्योरी का पेपर फिर से देना होगा। लेकिन 10वीं में ये एब्रीवेशन देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि 10वीं में कम्युलेटिव स्कोर देखा जाता है।
CBSE 10th Result 2020: ER का मतलब एसेंशियल रिपीट। इस बार फेल की जगह यही शब्द लिखा होगा। एसेंशियल रिपीट मतलब जिन्हें अनिवार्य तौर पर अगले साल फिर से सभी विषयों की परीक्षा में बैठना होगा। RW का मतलब Result Withheld।
यानी कुछ कारणों से रिजल्ट रोका जाना। RL मतलब Results Later यानी इनका रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। COMP मतलब कंपार्टमेंट। अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, पासिंग मार्क्स (33) हासिल नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की कैटेगरी में रखा जाएगा।
छात्र ऐसे देख पाएंगे अपने नतीजे
छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। हालांकि, रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद से ही बोर्ड की वेबसाइट्स क्रैश हो गई, रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट अभी खुल नहीं रही है। वेबसाइट्स खुलते ही आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CBSE के स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट DigiLocker ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए DigiLocker ऐप डाउनलोड करने के बाद cbse रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, otp और 6 अंकों के रोल नंबर से login करे । CBSE DigiLocker और UMANG ऐप पर डिजिटल मार्कशीट प्रदान करता है. ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।