Hindi Live News Today | Tubelight Talks

Hindi Live News Today

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Hindi Live News Today से परिचित करवाएंगे.

Hindi Live News Today

WHO ने कहा वैक्सीन आने से ही खत्म नहीं होगा कोरोना

who statement on coronavirus covid 19

Hindi Live News Today: WHO ने कहा वैक्सीन आने से ही खत्म नहीं होगा कोरोना, और इसका परमानेंट इलाज मिलने की भी कोई गारंटी नहीं, डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने कहा कि दुनिया भर के नेता और जनता को यह सीखना होगा कि वायरस को कैसे करे काबू।

Hindi Live News Today-Daily Bulletin 

SA News Channel
  • मध्यप्रदेश के हैल्थ मिनिस्टर प्रभुराम चौधरी पाए गए corona पॉजीटिव, सीएम के बाद corona संक्रमित पाए जाने वाले मिनिस्टर प्रभुराम चौधरी बने 7वे मंत्री ।
  • कर्नाटक के उडुपी जिले में एक लॉरी पर बांस की लकड़ियों में छिपाकर रखी गई 49 किलोग्राम भांग को सीबीआई ने किया जब्त, साथ ही 2 लोगों को भी किया गिरफ्तार।
  • तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार जिसने अपने रिश्तेदार के तीन साल के बेटे का किया था अपहरण, और मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती।
  • अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई, हालाकि इससे राज्य में कोई जान माल की हानि नहीं हुई।
  • असम में 11 पुलिस कर्मी पाए गए corona पॉजीटिव, राज्य में अबतक कुल 3310 पुलिसकर्मी पाए जा चुके है संक्रमित वहीं 2698 कर्मी हो चुके है स्वस्थ।
  • मेघालय के अंग्रेजी दैनिक द शिलांग times के कई कर्मचारि पाए गए कोरोना पॉजीटिव, इसी के साथ समूह ने कार्यालय को containment जॉन के रूप में किया घोषित।
  • असम में लॉन्च हुई एशिया की सबसे बड़ी रोपवे सर्विस, 56 करोड़ की लागत से गुवाहाटी को नॉर्थ गुवाहाटी से कनेक्ट करने वाली 2 किलोमीटर लंबी रोपवे ब्रह्मपुत्र नदी पर सिर्फ 10 मिनट में यात्रियों को पहुंचा देगी नदी के दूसरी पार।
  • Facebook में हो रहा है बड़ा बदलाव, कम्पनी वेबसाइट को पूरी तरह से बदलकर ला रही है डार्क मोड, साथ ही क्लासिक फेसबुक सितंबर से हो रहा है बंद।
  • इटली और फ्रांस सहित यूरोप के कई देशों में दोबारा लौट रहा है कोरोना वायरस का कहर, यहां 70 फीसदी तक बढ़े मामले।
  • चीन से तनाव के बीच लद्दाख जाने की तीसरी सड़क तैयार कर रहा है भारत, नई सड़क लेह और मनाली को जोड़ेगी और इस सड़क पर साल भर यात्रा करना होगा संभव।
  • FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने को PAK बेताब, सरकार ने देश में 88 आतंकी संगठनों पर लगाया बैन।
  • तुर्की के अमुद्री इलाकों में मिला नेचुरल गैस का खजाना, खोजे गए प्राकृतिक गैस रिजर्व कि मात्रा है 32 हजार करोड़ क्यूबिक मीटर, देश के राष्ट्रपति ने खुश होकर कहा- इससे बदल जाएगी देश की किस्मत।
  • यूपी में 100 साल के इतिहास में पहली बार कक्षा 10 व 12 के बच्चे देंगे प्री बोर्ड एग्जाम, अब अगले साल मार्च के बोर्ड एग्जाम से पहले बच्चो को तैयारियां कराने के लिए राज्य में आयोजित किए जाएँगे प्री बोर्ड एग्जाम।
  • कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक गुजरात में 50% मरीजों को दी गई आर्सेनिकम एल्बम-30 नाम की होम्योपैथिक दवा, जिसमे से 99.69 प्रतिशत मरीज़ कोरोना वायरस संक्रमण से पाए गए मुक्त।
  • देश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा हुआ 23 लाख के पार, एक दिन में ही कोरोना टेस्ट की संख्या घटकर हुई 8 लाख; इसी के साथ देश में अब तक देखे गए 30.79 लाख कोरोना केस।
  • 25 आईटीबीपी जवान ने मिलकर एक महिला को रेस्क्यू कर बचाई जान; महिला अपने घर के पास एक पहाड़ी से गिरकर हो गयी थी घायल; महिला को स्ट्रेचर पर लेकर 15 घंटे तक बाढ़ वाले इलाकों में 40 किलोमीटर तक चले आईटीबीपी के जवान ।
  • इंग्लैंड में अब एक साथ नहीं जुट सकेंगे 30 से ज्यादा लोग, साथ ही मास्क नहीं लगाने और बड़ी पार्टी करने पर लगेगा जुर्माना; इसी के साथ दुनिया में अब तक देखे गए 2.33 करोड़ कोरोना केसेस।
  • अयोध्या मस्जिद को लेकर 1400 वर्गमीटर जमीन पर बनेगी इबादतगाह, पहले इतने ही क्षेत्रफल में थी बाबरी मस्जिद; साथ ही रहीम-रसखान जैसे संतो पर बनेंगे रिसर्च सेंटर।
  • कोविड-19 पॉजिटिव होने की गलत रिपोर्ट आने से टीवी एक्टर करण टैकर हो गए परेशान, आधी रात को एथोरिटी ने भेजा था आइसोलेशन वॉर्ड, साथ ही परिवार को भी झेलनी पड़ीं दिक्कतें।
  • तरनतारन में 5 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साथ ही डेढ़ किलो हेरोइन व 5 जोड़ी जूते भी लिए बरामत, इन लोगों का हाल ही में हुई घुसपैठी से संबंधित होने की जताई जा रही है आशंका।
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CSIR- UGC NET 2020 के लिए फिर से खोली एप्लीकेशन की विंडो, अब 10 सितंबर तक Apply कर सकते हैं कैंडिडेट्स।
  • एक आरटीआई में हुए खुलासे के मुताबिक 4 साल में रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से 1938 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं 25 मार्च 2020 से अब तक 1.78 करोड़ टिकट किए रद्द।
  • वर्क फ्रॉम होम के कारण देश में किराए के फर्नीचर की बढ़ी मांग , मार्केट में डेस्क और कंफर्टेबल चेयर्स की है ज्यादा डिमांड।
  • अमरीका में रिपब्लिकंस के विरोध के बावजूद पोस्टल सर्विस बिल हुआ पास, इसमें पोस्टल डिपार्टमेंट को 1.87 लाख करोड़ की फंडिंग देने का रखा गया है प्रस्ताव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *