Hindi News Headlines Today | Tubelight Talks

Hindi News Headlines Today Daily Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Hindi News Headlines Today से परिचित करवाएंगे.

Hindi News Headlines Today Daily Bulletin Tubelight Talks

चीन पर अमेरिका सख्त

Hindi News Headlines Today: चीन पर बढ़ी अमेरिका की सख्ती, विदेश मंत्रालय ने मल्टीनेशनल टेक जायंट कंपनी Huawei के कुछ कर्मचारियों पर लगाए वीजा प्रतिबंध, विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि विदेश विभाग मानवाधिकार हनन के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर लगाया जाएगा वीजा प्रतिबंध।

Hindi News Headlines Today-Daily Bulletin

Video Credit: SA News
  • बिहार में कोरोना से थमी सियासत, राज्य में बीजेपी के 75 नेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव, विपक्ष के नेता तेजस्वी बोले- कोरोना काल में नहीं होने चाहिए विधान सभा चुनाव, बल्कि कोरोना के थमने के बाद परंपरागत तरीके से होने चाहिए चुनाव।
  • बिहार में गंडक नदी के दबाव से ध्वस्त हुआ सत्तर घाट महासेतु का अप्रोच रोड, 30 दिन पहले CM नीतीश ने ब्रिज निर्माण का किया था उद्घाटन। करोड़ो रूपये से बने पुल का मसाला भरष्टाचारी खा गए। पुल को तो टूटना ही था।
  • महज 4 दिन में भारत के डिजिटल फ्यूचर को बढ़ावा देते हुए विदेशी कम्पनियों ने 1.25 लाख करोड़ का किया इन्वेस्टमेंट, फॉक्सकॉन, गूगल, क्वॉल्कम (Qualicum), और वॉलमार्ट जैसी बड़ी कम्पनियों ने किया करोड़ों का निवेश।
  • JioMart पर रिलायंस ने आगे बढ़ाया कदम, कंपनी के 43 वे AGM में किराना दुकानदारों की तरक्की के लिए वॉट्सएप के साथ मिलकर प्रगति व एक बड़ा अवसर पैदा करने का किया दावा।
  • फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों को दी बढ़ाई तो प्रति उत्तर में राष्ट्रपति एमानुएल ने PM मोदी को कहा धन्यवाद, साथ ही टिकाऊ और स्थिर भविष्य के लिए सहिय़ोग बनाए रखने की की कामना।
  • अब 300 करोड़ तक के हथियार अपने स्तर पर खरीद सकेगी सेना, रक्षा मंत्रालय से सेना के तीनों अंगों को मिला अधिकार।
  • हैदराबाद पर कोरोना और डेंगू कि दोहरी मार के बाद शहर में बारिश ने मचाया तांडव, राज्य के प्रतिष्ठत उस्मानिया जनरल अस्पताल का वॉर्ड भारी बारिश के बाद हुआ पानी-पानी, बदबूदार पानी के जलजमाव से अस्पताल के मरीजो में मची हलचल।
  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई और कैबिनेट सेक्रेट्री स्नेहाशीष गांगुली पाए गए कोरोना पॉजिटिव।
  • IIT दिल्ली ने बनाई दुनिया की सबसे सस्ती कोविड-19 जांच किट, अब 399 रुपए की कीमत वाली किट केवल 85 मिनट में देगी टेस्ट रिपोर्ट।
  • भारत की राष्ट्रीय भाषा होने के बावजूद भी यूपी बोर्ड परीक्षा में 8 लाख बच्चे हिंदी में हुए फेल, विशेषज्ञों ने हैरानी के साथ चिंता जताते हुए कहा राज्य में हिंदी शिक्षको कि है भारी कमी।
  • मुंबई में BMC ने अपनी ज़िम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, मॉनसून के आगमन से गहरे खड्डों में बच्चो के गिरने के बढ़ते खतरे के बावजूद शहर में BMC ने एक पोस्टर में लिखा- अगर कोई बच्चा नाले में गिरता है तो हमारी जवाबदेही नहीं।
  • तिहाड़ जेल में पोस्टेड एक लेडी कॉन्स्टेबल का शव उसके घर पालम विहार में पाए जाने से पुलिस में मची हलचल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद अपराधी को पकड़ने की शुरू की जांच।
  • असम में बाढ़ से अबतक कुल 92 लोगों की हुई मौत, राज्य में बाढ़ भरे हालातो से लगभग 36 लाख लोग हुए प्रभावित।
  • नेशनल हाईवे नंबर 2 पर वाहनों का परिचालन कभी भी हो सकता है बंद, दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर लगातार लग रहा है जाम , भीड़ इक्कठा होने के खतरे को देखते हुए एनएचआईए ने अधिकारियों के नाम जारी किया पत्र।
  • बिहार-असम में बाढ़ से मची भारी तबाही, राज्यो में पानी की अधिकता से सैकड़ों गांव डूबे, वहीं बचाव कार्यों के लिए NDRF की 98 टीमें हुई तैनात।
  • घातक हो रहा है कोरोना वायरस, वेंटिलेटर के बावजूद फेफड़े फेल होने से हो रही मौत, बरेली में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 2 संक्रमित युवाओं की हुई मौत।
  • जब तक कोरोना से हालात सामान्य नहीं होते, तब तक देश में नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी।
  • एक्टर र‍िया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत सूइसाइड केस के मामले में होम मिनिस्टर अमित शाह से की अपील, एक्टर के सूइसाइड करने के 1 महीने बाद मामले की CBI जांच करने की लगाई गुहार।
  • दिल्ली में जल्दी ठीक हो रहे है कोरोना वायरस के मरीज, राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 82.34%, राजधानी में अब तक कुल 97,693 मरीज हुए ठीक।
  • भारत ने अमरीका और फ़्रांस के साथ किया ‘एयर बबल्स’ समझौता, जल्द ही ब्रिटेन और जर्मनी के साथ भी होगा ऐसा समझौता, इसके तहत प्रत्येक देश की एयरलाइन्स को आज से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.
  • 10 लाख के पार हुआ देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, वहीं रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 63.25 फीसदी, देश में अबतक 6 लाख 13 हजार से भी ज्यादा मरीज ठीक होकर लौटे अपने घर।
  • मध्यप्रदेश के जिला गुना में हुई भयावह घटना की वीडियो जोरो से पूरे देश मे viral हो रही है इस घटना को देखते हुए लोगो का कहना है ये वही सरकार है जिसने किसानों को गोली मरवाई थी अब एक मजबूर कर्ज में डूबे किसान पर अत्याचार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *