नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Latest Online News Hindi Today से परिचित करवाएंगे.

एंट्रेंस परीक्षा पर सरकार का फैसला

Latest Online News Hindi Today: एंट्रेंस परीक्षा पर सरकार ने सुनाया फैसला, अब तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगी जेईई मेन और नीट 2020 की परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ट्वीट कर दी जानकारी।
Twitter पर ट्रेंड हुआ #Who_Is_AadiGanesha
आज Twitter पर #Who_Is_AadiGanesha कर रहा है ट्रेंड, अभी तक लाखो tweets इस ट्रेंड पर हो चुके है. इन tweets में संत रामपाल जी के शिष्य बता रहे हैं कि पूर्ण परमात्मा आदि गणेश हैं और हमे उनकी ही भक्ति करनी चाहिए.

Latest Online News Hindi Today-Daily Bulletin
- तेलंगाना के श्रिसैलम में एक पॉवर हाउस में लगी भयंकर आग, घटना स्थल से 9 शवो को किया गया बरामद, आग लगने का शुरूआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
- कोरोना काल में इलेक्शन में आए भारी बदलाव, बिहार में होने वाले चुनाव में इलेक्शन कमिशन ने मतदाताओं के लिए मास्क और ग्लव्स पहनने की अनिवार्यता की घोषित, साथ ही थर्मल स्कैनिंग और सोशल diatancing का भी किया जाएगा पूरी तरह से पालन।
- VFS ग्लोबल ने बेंगलुरु में लॉन्च की ऑनलाइन कोरोना सैंपल कलेक्ट करने की सुविधा, अब शहर के लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर अपने घर बैठे ही दे सकते है अपना सैंपल।
- चेन्नई में lockdown के कई महीनों बाद अपनी दुकानें खोलने पर सैकड़ों दुकानदारो को अपनी दुकान में मिले सांप, तमिलनाडु फायर एंड रेस्क्यू सर्विस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को अपनी रेस्क्यू टीम भेजने के लिए दुकानदारों से आए 409 कॉल।
- corona काल में त्रिपुरा के स्कूल बंद होने से सरकार ने शुरू कि एक नई पहल, त्रिपुरा सरकार ने अब हर गांव में ” neighbourhood classes ” की शुरू की पहल, जिसमे करीब 1 लाख छात्रों ने खुले मैदान में सोशल distancing का पालन करते हुए ग्रहण की शिक्षा।
- बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार के भाई असलम खान की corona संक्रमण से हुई मृत्यु, मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में असलम ने ली अपनी आखरी सांस, दिलीप कुमार के दोनों भाई कुछ समय पहले पाए गए थे संक्रमित।
- Hongkong में 14 air india के यात्रीयो के संक्रमित पाए जाने के बाद, hongkong सरकार ने देश में भारत से आने वाली सारी फ्लाइट को 31 अगस्त तक किया रद।
- कोरोना महामारी के चलते असम में अभी भी हो रहे है CAA और EIA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, lockdown में ढील मिलने के बाद लोगों ने फिर से शुरू किया विरोध प्रदर्शन।
- मणिपुर कांग्रेस ने MLA Rajkumar Imo Singh को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित, राजकुमार ने राज्यसभा में बीजेपी कैंडिडेट को दिया था मत जिसकी वजह से उठाया गया यह कदम।
- भारत के कुल 28 नेशनल हाइवे पर फाइटर प्लैंस के इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बनेंगी हवाई पट्टियां, सबसे पहले पूरा होगा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में काम।
- मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव पाए गए Corona Positive, संपर्क में आए सभी कर्मचारी व मंत्रीगण को जांच करवाने की प्राथना कर मंत्री हुए अस्पताल में भर्ती।
- कोरोना के बढ़ते प्राेकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, राज्य में अब शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी दुकानें व नहीं खुलेंगे ऑफिस और मिलेंगी सिर्फ जरूरी सेवाएं।
- कोरोना काल में चीन ने जमकर खरीदा भारत से सामान, पहले के मुकाबले चीन में निर्यात 78 फीसदी तक बढ़ा।
- महाराष्ट्र पुलिस पर पड़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 303 जवान हुए संक्रमित और 5 की हुई मौत, अभी तक राज्य में 13,180 पुलिस कर्मी पाए जा चुके है कोरोना पॉजीटिव।
- लखनऊ में कोंग्रेस के एक जिला पंचायत सदस्य के बेटे को कुछ अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, जिसके बाद 22 साल के लड़के को तत्कालीन अस्पताल में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती, पीढित की हालत गंभीर।
- गुजरात में PUC सर्टिफिकेट की दरों में आईं भारी बढ़ोतरी, टू-व्हीलर से लेकर मीडियम-हेवी व्हीकल तक के सभी वाहनों पर बढ़ा बोझ, PUC सर्टिफिकेट की दरों में 50 से 140 फीसदी का हुआ इजाफा।
- देश में कोवैक्सिन के ट्रायल्स दिसंबर से पहले पूरे होने की है संभावना; ट्रायल्स पूरा होने पर भारत सरकार देगी 50 लाख डोज का पहला ऑर्डर, सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स, मिलिट्री और अन्य ग्रुप्स को उपलब्ध करवाई जाएगी वैक्सीन।
- CBSE की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा कैंसिल करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, 809 स्टूडेंट्स ने याचिका दायर कर की थी परीक्षा रद्द करने की मांग।
- रूस ने वैक्सीन को लेकर भारत से की बात, रूस बड़ी मात्रा में दवा तैयार करने में भारत की करना चाहता है मदद, रूस ने कहा साझेदारी से ही दुनियाभर में टीके की डिमांड को पूरा कर सकेंगे।
- देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 29 लाख के पार, 21 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए, महज 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 14 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े।
- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने पर रायपुर जिला प्रशासन ने 8 प्वाइंट पर जारी किए दिशा-निर्देश, अब लोगों को संक्रमित होने की आशंका पर टेस्ट कराना होगा जरूरी, मना करने पर होगी एफआईआर।