Latest Trending Hindi News | Tubelight Talks

Latest Trending Hindi News

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Latest Trending Hindi News से परिचित करवाएंगे.

राजस्थान में गलवा बांध में गिरने से एक लड़की की हुई मौत

राजस्थान के गलवा बांध पर सेल्फी लेते हुए पानी में गिरी एक लड़की, माता-पिता ने बेटी को बचाने के लिए मारी छलांग लेकिन रहे नाकामियाब; राखी बांधने के बाद सेर पर निकले परिवार के तीनों सदस्यों की हुई मौत।

Credit: NBT

Latest Trending Hindi News: आज प्रत्यक्ष उदाहरण देखकर सीख ले और परम संत सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की शरण में आए जो अपने सत्संगो में बार बार उदाहरण देकर बताते है कि जीव के सहायक और रक्षक केवल पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब है, कबीर परमेश्वर जी के अतिरिक्त कर्मो की मार से अन्य कोई भी हमारी रक्षा करने में सक्षम नहीं।

Latest Trending Hindi News-Daily Bulletin

SA News Channel
  • माफिया मुख्तार अंसारी के आदमी जुगनू वालिया पर यूपी पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, साथ ही पुलिस ने बदमाश की पांच गाड़ियां और एक फ्लैट किया जब्त।
  • मध्यप्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 33 हजार के पार, अब राज्य में संक्रमण रोकने के लिए गृह विभाग को बनाया गया एक नोडल एजेंसी; साथ ही स्वास्थ्य विभाग समेत 4 अन्य विभाग भी करेंगे कार्रवाई।
  • हरियाणा के करनाल में मनरेगा का काम कर रहे मजदूर मिट्टी में दबे, हादसे में 2 महिलाओं की हुई मौत, और 3 मजदूर हुए बुरी तरह से घायल।
  • उत्तरप्रदेश के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी मिले कोरोना संक्रमित, मंत्री को लखनऊ पीजीआई में इलाज के लिए किया गया भर्ती।
  • बिहार एनसीपी दफ्तर के बाहर राजपूत करणी सेना ने उद्धव ठाकरे और रिया चक्रवर्ती का पुतला फूंका, सरकार के आगे सुशांत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की रखी मांग।
  • छत्तीसगढ़ की विधानसभा में लागू हो सकता है ऑड-ईवन फॉर्मूला, राज्य में 25 से 28 अगस्त तक आयोजित होना है मानसून सत्र, इस बार खानेपीने की व्यवस्था और आम लोगों के प्रवेेश पर होगा प्रतिबंध।
  • पुणे में लगातार बढ़ रहे घोटालों के मामलों को देखते हुए शहर के मेयर ने दावा करते हुए कहा, कोरोना से हुई कम से कम 400 मौत का नहीं है कोई हिसाब-किताब, साथ ही प्रशासन को दिए जांच के सख्त आदेश।
  • देश में एफएमजीई नियमों की रोक से 50 हजार डॉक्टर्स नहीं दे पा रहे है कोरोना काल में सेवा, नियमो के मुताबिक किसी भी दूसरे देश के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री लेकर वतन लौटे डॉक्टर इंटर्नशिप और एग्जाम दिए बिना नहीं कर सकते नौकरी।
  • राजधानी दिल्ली में तीन दिन में घटे 208 कंटेंनमेंट जोन, अब माइक्रो कंटेंनमेंट जोन की संख्या हुई 496, इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1 लाख 37 हजार के पार वहीं 1 लाख 22 हजार लोग ठीक होकर सुरक्षित लौटे अपने घर।
  • गुजरात के गिर फॉरेस्ट में बारिश में मच्छरों से परेशान होकर जंगल से बाहर आने लगे शेर, मच्छरों से परेशान होकर अठखेलियां करता नजर आया 11 शेरों का एक दल।
  • पंजाब पुलिस ने नशा और हथियार सप्लाई गैंग का किया पर्दाफाश, पुलिस ने बीएसएफ के सिपाही समेत 3 आरोपी को किया गिरफतार, साथ ही चाइनामेड पिस्टल, 5 कारतूस और साढ़े 24 लाख रुपए की ड्रग मनी भी की बरामद।
  • झारखंड के मुख्यमंत्री हाउस में रसोइए समेत 17 सुरक्षा और अन्य कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, इससे पहले एक ड्राइवर और अन्य कर्मी भी पाए गए थे कॉविड पॉजिटिव।
  • चंडीगढ़ में काेरोना पॉजिटिव एक मरीज ने सुबह जीएमसीएच-32 अस्पताल की पांचवी मंजिल से लगाई छलांग, जिसके बाद इलाज के दौरान मरीज़ की हुई मौत।
  • हिमाचल प्रदेश में इंडस्ट्री एरिया में अब कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद भी 48 घंटे से ज्यादा नहीं होगी इंडस्ट्री बंद, तैनात की गई टीमें 24 घंटे के भीतर वायरस के कांटेक्ट को खोज कर करेगी आइसोलेट जिसके बाद सेनेटाइज की जाएगी फैक्ट्री।
  • देश के होम मिनिस्टर अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, गृह मंत्री ने खुद ट्वीट कर बताया- मेरी तबीयत है अभी ठीक, लेकिन डॉक्टरों के कहने पर अस्पताल में हो रहा हूं भर्ती।
  • अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट हुई निगेटिव, 22 दिन बाद हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज; अब घर में ही रहेंगे आइसोलेट, घर लौट ते ही अभिनेता ने ट्वीट कर परमात्मा का जताया शुक्रिया।
  • नई शिक्षा नीति के तहत अब बच्चों को स्कूल में मिड-डे मील के अलावा ब्रेकफास्ट देने की हो रही है तैयारी, हेल्दी फूड से बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है कार्य।
  • 45 साल बाद समुद्र में लैंड होगा अमेरिकी स्पेसशिप, 9 साल पहले स्पेस में फ्लैग के साथ भेजे गए 2 एस्ट्रोनॉट की 63 दिन बाद होगी वापसी।
  • इजराइल में येरुशलम के मंत्री की covid टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, वहीँ कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुवैत ने 31 देशों से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाई रोक।
  • अबू धाबी में अरब का पहला बाराकाह न्यूक्लियर पावर प्लांट हुआ सफलतापूर्वक शुरू, सुरक्षा कारणों की वजह से 2017 से टल रहा था प्रोजेक्ट।
  • भारत में हर 200 मरीजों में से हर 3 की हालत हो रही है गंभीर, इसी के साथ देश में क्रिटिकल केसों का परसेंटेज हुआ अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *