Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021: बीजेपी और शिवसेना में कांटे की टक्कर जारी

Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021 Live

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायतों के लिए किए गए मतदान (Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021) की काउंटिंग शुरू हो चुकी है।

Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021 Live

Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021 Highlights

  • महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव की काउंटिंग शुरू
  • उद्धव ठाकरे की शिवसेना फिलहाल पहले नंबर पर चल रही है
  • एनसीपी ने पलटी बाज़ी बीजेपी को पछाड़ पहुंची दूसरे नंबर पर
  • महाराष्ट्र में एनसीपी से एक बार फिर पीछे रह गई है कांग्रेस
  • नतीजों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पांचवे नंबर पर नजर आ रही है

महाराष्ट्र के 34 जिलों में हुए 12711 ग्राम पंचायतों के चुनाव के नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। सभी ग्राम पंचायतों में मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू है। राज्य की 14234 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे। जिसमें से 1523 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव हुआ है।

Also Read: Bihar Election Results 2020 Update: 129 सीटों पर BJP आगे, अब तक 1 करोड़ से ज्यादा वोट हो चुके हैं काउंट

शिवसेना 422 सीटों, भाजपा 426 सीटों पर, एनसीपी 299 सीटों पर, कांग्रेस 299 सीटों पर और स्थानीय प्रत्याशी 614 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

बीजेपी और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कड़ जारी है

बीजेपी और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कड़ जारी है. कभी बीजेपी आगे निकल रही है तो कभी शिवसेना आगे निकल रही है. अभी तक के चुनाव परिणा पर नजर दौड़ाएं तो बीजेपी के खाते में 502 सीट गई है तो शिवसेना के खाते में 532 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं. एनसीपी के खाते में 372, कांग्रेस के खाते में 360 जबकि अन्य के खाते में 645 सीट जा चुकी हैं.

Credit: TV9 Bharat

जिलेवार सीटों का विवरण

ठाणे- 143, पालघर- 3, रायगढ़- 78, रत्नागिरी- 360, सिंधुदुर्ग- 66, नासिक- 565, धुले- 182, जलगांव- 687, नंदुरबार- 64, अहमदनगर- 705, पुणे- 649, सोलापुर- 593, सतारा- 652, सांगली- 142, कोल्हापुर- 386, औरंगाबाद- 579, बीड- 111, नांदेड़- 1013, परभणी- 498, उस्मानाबाद- 382, जालना- 446, लातूर- 383, हिंगोली- 421, अमरावती- 537, अकोला- 214, यवतमाल- 925, वाशीम- 152, बुलडाणा- 498, नागपुर- 127, वर्धा- 50, चंद्रपूर- 604, भंडारा- 145, गोंदिया- 181, गढ़चिरौली – 170.

Also Read: GHMC Election Results 2020: भारत के सबसे बड़े नगर निगम चुनावों में से एक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने मारी बाज़ी 

कुटासा गावात एकूण 46 उमेदवार निवडणुक रिंगणात आहेत.तर गावात इतर तीन पॅनलही रिंगणात आहे. यात काँग्रेसचा देशमुख गट आणि भाजपच्या विजयसिंह सोळंके यांची गावात युती आहे. तर वंचित बहूजन आघाडीचं स्वतंत्र पॅनल उभं आहे. सोबतच युवक काँग्रेसचा गट आणि शिवसेनेच्या संतोष जगताप यांच्या पॅनल रिंगणात आहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *