News Headlines Current Hindi | Tubelight Talks

News Headlines Current Hindi

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की News Headlines Current Hindi से परिचित करवाएंगे.

News Headlines Current Hindi

स्वीडन में क़ुरान जलाने पर लोगों ने किया विरोधप्रदर्शन

News Headlines Current Hindi: स्वीडन में क़ुरान जलाने पर लोगों ने किया विरोधप्रदर्शन, धुर-दक्षिणपंथी पार्टी के समर्थकों के क़ुरान जलाए जाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हुई झड़प।

News Headlines Current Hindi-Daily Bulletin

SA News Channel
  • Corona महामारी के चलते census 2021 के लिए 2020 में जनगणना, और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रेशन की संभावना है ना के बराबर; भारतीय जनगणना दुनिया के सबसे बड़े प्रशासनिक और सांख्यिकीय अभ्यासों में से एक है, जिसमें 30 लाख से अधिक अधिकारी है शामिल।
  • छत्तीसगढ़ सीएम के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के corona पॉजिटिव पाए जाने के बाद भूपेश बघेल 4 दिन के लिए हुए सेल्फ quarantine
  • महाराष्ट्र में अत्यधिक बारिश के कारण उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति के बीच, NDRF ने पुणे से नागपुर के बीच अपनी 4 टीमें की तैनात।
  • Unlock 4.0 Guidelines में अब दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए नहीं मिलेगा टोकन, सिर्फ स्मार्ट कार्ड धारक ही कर सकेंगे सफर; 7 सितम्बर से लागू होंगे ये नियम।
  • सिंगापुर सरकार ने देश में टैक्सी ड्राइवरों, डिलीवरी वर्कर्स, खाद्य वितरण कर्मचारियों और फेरीवालों को corona वायरस का free परीक्षण करके देने का किया एलान।
  • केरल के मुख्यमंत्री ने कोविड -19 संकट के समाधान के लिए 100-दिवसीय कार्य योजना की घोषणा की; इसके तहत राज्य में रैपिड टेस्टिंग समेत उठाए जाएंगे कई अहम कदम।
  • ओडिशा में भारी बारिश के कारण महानदी के बाढ़ के पानी ने कई गांवों को किया बेहाल; नदी में 10 लाख क्यूसेक से अधिक प्रवाह हो जाने से राज्य के कई गांव हुए पानी पानी।
  • नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट एसोसिएशन का कहना है कि पाकिस्तान में इफेक्टिव फ्लड वार्निंग सिस्टम के अभाव के कारण स्थिति हो रही है गंभीर; देश में अधिक बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 134 लोगों की जा चुकी है जान।
  • पश्चिम बंगाल सरकार उपभोक्ताओं के लिए आलू के खुदरा मूल्य को 32-34 रुपए से घटाकर 25 रुपये प्रति किलोग्राम सुनिश्चित करने का लिया फैसला; किसानो को अपनी लागत दिलाने और लोगों तक सस्ते आलू पहुंचाने के लिए सरकार ने लिया निर्णय।
  • झारखंड में अनलॉक 4.0 की गाइडलाइंस के मुताबिक 50% कैपेसिटी के साथ चलेगी बस; इसी के साथ राज्य में बस किराए में आईं भारी बढ़ोतरी, अब एक यात्री को देना होगा दो सीटों का किराया।
  • बाढ़ से देश के कई राज्य हुए बेहाल; अब तक मध्यप्रदेश के 394 गांवों में स्थिति हुई गंभीर, वहीं ओडिशा में 14 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित और 17 लोगों ने बाढ़ की वजह से गई जान।
  • भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में तैनात किया जंगी जहाज, गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद उठाया यह कदम।
  • तमिलनाडु में 30 सितंबर तक बड़ा लॉकडाउन, वहीं कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार और राजस्थान के मंत्री पाए गए corona संक्रमित; इसी के साथ देश में अब तक देखे गए 35.66 लाख केस।
  • गुजरात के गांधीनगर में 1500 करोड़ की लागत से बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा टॉय म्यूजियम; इसके लिए 30 एकड़ जमीन की गई है आवंटित, यहां प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक के 11 लाख से ज्यादा खिलौने किए जाएंगे प्रदर्शित।
  • अब डिजिटल ट्रांजैक्शन पर नहीं देना होगा कोई चार्ज, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने डिजिटल ट्रांजैक्शन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट्स शुल्‍क नहीं लगाने के जारी किए आदेश।
  • JEE और NEET की परीक्षा को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर जबरन भूख हड़ताल खत्म करवाने का लगाया आरोप; छात्र परीक्षाओं को रद करने के लिए कर रहे थे भूख हड़ताल।
  • अफगानिस्तान में तालिबानों के साथ विवाद को ठंडा करने के लिए देश के राष्ट्रपति ने तालिबान के साथ शांति समझौते को लेकर परिषद का किया गठन ; इस परिषद में शांति वार्ता के लिए 21 सदस्यीय दल होंगे शामिल।
  • कोरोना काल में भी घोटाला करने से लोग नहीं आए बाज; छत्तीसगढ़ के इमलीपुर क्वारंटाइन सेंटर के लिए 580 रुपए प्रति किलो टमाटर खरीद कर सरकार से वसूले थे पैसे, एक RTI में मामले पर हुआ पूरा खुलासा।
  • मुंबई हमले के मास्टरमाइंड सईद, इकबाल और सलाम को पाकिस्तान में हुई जेल; पाकिस्तान की एक अदालत ने जमात-उद-दावा के तीन नेताओं को सुनाई सजा।
  • मेघालय के 19 गाँवों को अफ्रीकी स्वाइन बुखार नामक बीमारी का एपिसेंटर घोषित किया गया; यहां 10 किलोमीटर के दायरे में भारी संख्या में सूअर ने इस बीमारी से गवाई अपनी जान।
  • सिक्किम की खोला नदी में मजबूत धारा से 3 भाई बहन बह गए; हाला की अभी तक तीनो के शव को बरामद नहीं किया गया है।
  • corona महामारी के तांडव के बीच मिज़ोरम में राज्य एल्क्शन कमीसन ने आयोजित किए 500 ग्राम परिषद और 70 से अधिक शहरी स्थानीय परिषद के चुनाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =