Today Breaking News Hindi | Tubelight Talks

Today Breaking News Hindi Daily Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Today Breaking News Hindi से परिचित करवाएंगे.

Today Breaking News Hindi Daily Bulletin Tubelight Talks

मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुआ दहेज मुक्त विवाह

Today Breaking News Hindi: संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा चलाई गई समाज सुधार की क्रांति अब जन जन को जाग्रत कर रही है समाज से , दहेज, नशा , पाखंड ,भ्र्ष्टाचार का समूल नष्ट किया जा रहा है इसी का उदाहरण है दहेज के लालचियों को सबक सिखाने के लिए मध्यप्रदेश के जिला पन्ना में चन्द्रभान दास जो MPEB विद्युत विभाग में L A के पद पर है जिन्होंने मनीषा दासी संग दहेज मुक्त विवाह करके समाज को अद्भुत संदेश दिया है लड़के की सरकारी नोकरी होने के वावजूद भी दोनो परिवारों की तरफ से एक रुपये का लेन देन नहीं हुआ दूल्हा दुल्हन चन्द्र भान और मनीषा ने बताया कि हम संत रामपाल जी महाराज के शिष्य है और हमारे सद्गुरु जी का आदेश है कि न दहेज लेना है न दहेज देना है ।

Today Breaking News Hindi-Daily Bulletin

Credit: SA News Channel
  • भारी बारिश ने उत्तरी भारत में मचाया तहलका, जल जमाव और तेज आंधी के चलते उत्तराखंड में टूटा एक पुल, वहीं ही दिल्ली में ढहे दर्जनों मकान, तो हिमाचल में पैदा हुई बाढ़ की स्थिति।
  • ट्रंप और ट्विटर के बीच दिन ब दिन बढ़ती जा रही है तनातनी, एक बार फिर ट्विटर ने हटाया ट्रंप का ट्वीट, इस बार ट्रंप द्वारा ट्वीट की गई वीडियो पर कॉपी राइट क्लैम करते हुए ट्विटर ने हटाई वीडियो।
  • असम में बाढ़ से 26 जिले हुए प्रभावित, काजीरंगा नेशनल पार्क के 85 से 90 फीसदी पानी में डूबने से 10 गेंडे समेत 108 जानवरो की हुई मौत, वहीं 133 जानवरो को किया गया रेस्क्यू।
  • बाढ़ के कारण दक्षिण एशिया में करीबन 40 लाख लोग हुए विस्थापित, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ के कारण अबतक लगभग 200 लोगों ने गवाई अपनी जान।
  • देश की राजधानी में भारी बारिश के साथ देखने मिला आकाशीय बिजली का दोहरा कहर, सेंट्रल दिल्ली में स्थित विख्यात और ऐतिहासिक मुबारक बेगम मस्जिद पर बिजली गिरने से मस्जिद का गुंबद हुआ क्षत-विक्षत।
  • कोरोना के कहर के बीच आम लोग के पूरी तरह से टूट जाने के बाद लोग स्वस्थ होने की उम्मीद से अस्पताल पहुंचते है तो बन बैठते है भ्रष्टाचार का शिकार, ऐसा ही मामला यूपी के देवरिया में देखा गया, एक अस्पताल में कर्मचारी ने मांगी रिश्वत तो 6 साल के मासूम ने खींचा स्ट्रेचर।
  • कोरोना के कहर के बीच आम लोग के पूरी तरह से टूट जाने के बाद लोग स्वस्थ होने की उम्मीद से अस्पताल पहुंचते है तो बन बैठते है भ्रष्टाचार का शिकार, ऐसा ही मामला यूपी के देवरिया में देखा गया, एक अस्पताल में कर्मचारी ने मांगी रिश्वत तो 6 साल के मासूम ने खींचा स्ट्रेचर।
  • बिहार में भारी बारिश के कारण न सिर्फ बाढ़ से बल्कि लोगों को सांप और बिच्छू से भी पड़ रहा है जूझना , कोरोना काल में बारिश की दोहरी मार के कारण सहमे हुए हैं लोग।
  • राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दलहन और तिलहन की खरीद 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की रखी मांग।
  • स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए दिल्ली के एम्स में केवल 10 घंटे में हुए 10 हजार रजिस्ट्रेशन, डायरेक्टर गुलेरिया ने कहा- कुछ जगहों पर कम्यूनिटी लेवल संक्रमण फैलने की है आशंका।
  • हरियाणा में नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने ओपी धनखड़, बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सौंपी कमान।
  • अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने झारखंड सरकार को 12,700 PPE किट और 20,300 N-95 मास्क दिए दान।
  • यूएई (UAE) ने किया अपना पहला मार्स मिशन लॉन्च, जापान के स्पेस सेंटर से मंगल के लिए भेजा सैटेलाइट, यह उपलब्धि हासिल करने वाला यूएई बना दुनिया का 7वां देश।
  • कोरोना के खिलाफ जंग में ब्रिटेन ने किया दावा, कहा एसएनजी-001 कोरोना वायरस के इलाज में है कारगर, अब तक इस से वेंटिलेटर तक पहुंचे दर्जनों मरीजों को किया गया है ठीक।
  • अमेरिका में भी हो रहा है चीन का विरोध प्रदर्शन, भारतवंशी अमेरिकियों ने चीनी दूतावास के सामने किया प्रदर्शन, कहा- चीन के साथ आर्थिक रिश्ते तोड़ें दुनिया के बड़े देश।
  • ईरान ने अमेरिकी हमले में मारे गए अपने पूर्व जनरल की मुखबिरी के दोषी को दी सजा-ए-मौत, जनवरी में हुए मिसाइल हमले में मारे गए थे जनरल सुलेमानी।
  • महज 24 घंटे में दुनियाभर में आए कोरोना के 1.54 लाख नए केस, जिनमें से 84 हजार मामले केवल अमेरिका और भारत से आए है सामने ; विश्व में covid-19 के अब तक 1.45 करोड़ मामले आए है सामने।
  • उत्तर प्रदेश और आंध्रप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 50 हजार के पार, वहीं अधिक संक्रमण को देखते हुए सिक्किम में लगा आज से 27 जुलाई तक कंपलीट लॉकडाउन; देश में अब तक देखे गए 11.45 लाख कॉरोना केस।
  • भारत में एयरफोर्स की इस हफ्ते होगी अहम बैठक, देश की सीमा पर पनप रहे हालात को लेकर मीटिंग करेंगे एयर चीफ मार्शल और उनके 7 कमांडर इन चीफ।
  • उत्तराखंड में फटे बादल, हादसे से राज्य के पिथौरागढ़ क्षेत्र के मदकोट गांव में 3 लोगों की हुई मौत, साथ ही पास के गांव के 8 लोग हुए लापता; प्रशाशन द्वारा इन इलाकों में रेस्क्यू मिशन किया गया शुरू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 2 =