Today National & International News | Tubelight Talks

Today National International News Daily Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Today National International News से परिचित करवाएंगे.

Today National International News Daily Bulletin Tubelight Talks

कांग्रेस ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र

कांग्रेस ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र, भेदभाव का आरोप लगते हुए भारत में फेसबुक के ऑपरेशन्स की इंक्वायरी के लिए रखी हाई लेवल जांच की मांग।

Credit: IndianExpress

Today National International News-Daily Bulletin

SA News Channel
  • भारत के इलेक्शन कमिश्नर अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा, अब अगले महीने से फिलीपींस स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक में वाइस प्रेसिडेंट के रूप में होंगे शामिल।
  • मध्य प्रदेश में अब सरकारी नौकरियां केवल राज्य के युवाओं के लिए होगी आरक्षित, चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलन।
  • ऑस्ट्रेलियन प्रधान मंत्री ने जनता के लिए देश में ही वैक्सीन को बनाने का दिया आश्वाशन, साथ ही देश वासियों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाने का किया एलान।
  • फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के खिलाफ हुई FIR दर्ज, रायपुर के एक पत्रकार अवेश तिवारी की शिकायत पर किया गया है मामला दर्ज।
  • फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के खिलाफ हुई FIR दर्ज, रायपुर के एक पत्रकार अवेश तिवारी की शिकायत पर किया गया है मामला दर्ज।
  • अमरीका की डेथ वैली में अत्यधिक हीटवेव के बाद मापा गया विश्व का सबसे अधिक तापमान, कैलिफोर्निया स्थित इस रेगिस्तान में दर्ज किया गया 54.4 डिग्री सेल्सियस का तापमान।
  • सत्यपाल मालिक बने मेघालय के नए गवर्नर, मलिक पहले गोवा और जम्मू कश्मीर के भी रह चुके है गवर्नर।
  • मणिपुर के हैल्थ मिनिस्टर ने ट्रक ड्राइवर को बांटी मेडिकल किट्स, सनेटाइजर, और मास्क समेत कई वस्तुएं, राज्य में परिवहन करते समय कई ड्राइवर के संक्रमित पाए जाने के बाद सुरक्षा प्रदान करने के लिए लिया गया यह निर्णय।
  • होम मिनिस्टर अमित शाह को दिल्ली ऐम्स में करवाया गया भर्ती, corona से ठीक होने के बाद गृह मंत्री की तबियत अचानक से खराब हो जाने पर इलाज के लिए मंत्री जी को तत्कालीन करवाया गया भर्ती।
  • असम सरकार ने 382 शिक्षण संस्थानों में 3,980 शिक्षकों के पदों पर नौकरीओ की की घोषणा, अब राज्य में सैकड़ों शिक्षको को मिलेगा रोजगार का अवसर।
  • प्लास्टिक कचरे से लेह और पैंगोंग झील के पास शुरू हुआ सड़क और दीवार बनाने का काम, इसी के साथ लद्दाख रीजन को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की मुहिम हुई शुरू।
  • जल्द शुरू हो सकती हैं 13 देशों के लिए उड़ान, भारत कर रहा है कई देशों से बातचीत, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दी जानकारी।
  • सतलुज-यमुना लिंक मुद्दे पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, कैनाल का पानी हरियाणा से साझा करने को कहा तो पंजाब में आ जाएगा सूखा।
  • अमेरिका में सीआईए का पूर्व अधिकारी हुआ गिरफ्तार, अधिकारी पर एजेंसी के ऑपरेशन और काम करने के तौर-तरीके चीन के साथ सांझा करने के लगे थे आरोप।
  • कोरोना संकट और बाढ़ की वजह से इस साल चायपत्ती के उत्पादन में आईं भारी गिरावट, अब देश में महंगी हो सकती है चायपत्ती।
  • मद्रास उच्च न्यायालय ने स्टरलाइट कॉपर प्लांट को फिर से खोलने के लिए वेदांत की याचिका को किया खारिज।
  • केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में लांच हुआ इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रदूषण कम करने और परिचालन को सस्ता करने के लिए सरकार द्वारा शहरी इलाकों में उठाए गए अहम कदम।
  • Corona काल के चलते गणेश चतुर्थी उत्सव में कर्नाटक सरकार ने हर गांव और वार्ड में अधिक से अधिक 1 सार्वजनिक उत्सव करने की दी मंजूरी।
  • पुणे के लिए आईं राहत की खबर, मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक शहर के 51% लोगों में हो रही है एंटीबॉडी विकसित।
  • प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने पर रेलवे ने कहा, टिकट के रेट बढ़ाने के पीछे लोगों को बेवजह रेलवे स्टेशन आने से रोकना व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है उद्देश्य।
  • भारत में पिछले 24 घंटो में आए 55 हजार से अधिक केस, अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 27 लाख 32 हजार के पार, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हुई 20 लाख की पर। इसी के साथ विश्व में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2 करोड़ 18 लाख के पार।
  • अफगानिस्तान के सिख और हिंदुओं ने अमेरिका में बसाने की रखी मांग, संगठनों ने साथ मिलकर यूएस सीनेट में प्रस्ताव किया पेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eighteen =