Today Top Hindi News Headlines: अमरीका के Beirut में हुआ ब्लास्ट

Today Top Hindi News Headlines

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Today Top Hindi News Headlines से परिचित करवाएंगे.

Today Top Hindi News Headlines

अमरीका के Beirut में हुआ जबरदस्त धमाका

Today Top Hindi News Headlines: अमरीका के lebanese कैपिटल beirut में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, बड़े ब्लास्ट के तुरंत बाद हुआ एक और छोटा धमाका, अमरीकी हैल्थ मिनिस्टर के मुताबिक हादसे में अब तक लगभग 78 लोगों की गई जान और 4 हजार से ज्यादा लोग हुए घायल, धमाके का कारण घटना स्थल पर मौजूद अमोनियम नाइट्रेट के जत्थाबंध स्टोक को बताया जा रहा है।

Today Top Hindi News Headlines-Daily Bulletin

SA News Channel
  • BCCI ने हर साल 440 करोड़ स्पॉन्सर करने वाली चीनी कंपनी Vivo से छीनी IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2 साल बाद खत्म होने वाले करार को इसी साल किया रद, अब BCCI द्वारा 3 दिन बाद होगी नए स्पॉन्सर के लिए बिडिंग।
  • देश में 24 घंटे में हुए 6.6 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट, पहले लॉकडाउन के बाद मृत्यु दर घटकर हुआ 2.10% , इसी के साथ कई राज्यों में टेस्टिंग भी हुई दोगुनी।
  • देश में 24 घंटे में हुए 6.6 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट, पहले लॉकडाउन के बाद मृत्यु दर घटकर हुआ 2.10% , इसी के साथ कई राज्यों में टेस्टिंग भी हुई दोगुनी।
  • भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 50 हजार से भी ज्यादा कोरोना मरीज़, यह आंकड़ा अमेरिका और ब्राजील में कल आए संक्रमितों से भी है ज्यादा; देश में covid-19 के अब तक देखे गए 18.58 लाख मामले।
  • देश में कोरोना से मारने वाले 50% लोगों की उम्र बताई जा रही है 60 से ज्यादा, वहीं 45 से 60 की उम्र वाले 37% मरीजों की अभी तक हो चुकी है मौत, इसी के साथ देश में मृत्यु दर पहुंचा 39 हजार के करीब।
  • अयोध्या में आज होगा राम मंदिर भूमि पूजन, PM मोदी करेंगे सिद्दत
  • अब 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और 10+3 डिप्लोमा वाले स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे बचरलर ऑफ आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए Apply, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी।
  • केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, नेता को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया है भर्ती, मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी।
  • भारी बारिश से मुंबई में मची तबाही, बारिश के चलते सांताक्रूज के एक नाले में बही तीन लड़कियां, वहीं समुद्र में देखने मिली 4 मीटर ऊंची लहरें; हालातो को देखते हुए बीएमसी ने सभी गैर जरूरी सरकारी दफ्तर और प्राइवेट ऑफिस को बंद रखने के दिए निर्देश।
  • Himachal Pradesh के मंडी में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली लैब का कर्मचारी ही निकला पॉजिटिव, हालतो को देखते हुए दो दिन के लिए लैब को किया गया है बंद, तब तक जांच के सैंपल को भेजा जाएगा शिमला और हमीरपुर।
  • एक लाख से ज्यादा मरीजों वाला देश का छठवां राज्य बना यूपी; 24 घंटे में आए 3000 से भी अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में अब तक 57 हजार से भी अधिक मरीज इलाज के बाद हुए ठीक।
  • पीएम मोदी के आत्म निर्भर भारत के फैसले को बढ़ावा देने के लिए एशिया से आयात कम करेगा भारत; साथ ही मोबाइल, लैपटॉप और AC जैसे प्रोडक्ट का स्टैंडर्ड लेवल बढ़ाएगा भारत, इसके अलावा एशियाई देशों से आने वाले सामानों की पोर्ट पर जांच में भी बढ़ेगी सख्ती।
  • 2019 में सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे किए गए घोषित, सिविल सेवा में देश भर से चुने गए कुल 829 कैंडिडेट्स।
  • फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन ने अपने 16 साल पुराने फुटबॉलर दोस्त से की शादी; 34 साल की सना है दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री।
  • अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- 15 सितंबर तक टिकटॉक नहीं बिका तो अमेरिका में ऐप का इस्तेमाल होगा बैन, इसी दौरान tiktok की माइक्रोसॉफ्ट के साथ चल रही है डील।
  • ब्रिटेन पर भी पड़ा वैश्विक मंदी का गहरा असर, कोरोना महामारी के चलते हालातो से निपट ने के लिए सरकार कर रही है पूरी कोशिश, अब देश में होटल इंडस्ट्री को नुकसान से उबारने के लिए ग्राहकों का आधा बिल भरेगी सरकार।
  • राजस्थान के राणा प्रताप बांध में हुआ एक दर्दनाक हादसा, बांध को खोलने से अचानक आए पानी में बहे 2 छात्र, 9 छात्रों की टोली में से 7 बचकर किनारे पहुंचे।
  • हरियाणा के भिवानी में डेढ़ मिनट में बैंक से साढ़े 5 लाख से ज्यादा रुपये लूट ले भागे बदमाश, चार नकाबपोश बदमाशों ने दिया है वारदात को अंजाम, गांव वालो के पीछा करने पर बदमाशों ने बंदूक से किए हवाई फायर।
  • बिहार सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब राज्य में 20 से कम श्रमिक वाली बिजलीचालित फैक्ट्री को लाइसेंस के रिन्युअल की नहीं होगी जरूरत।
  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग में धमाकों से गूंजा इलाका, शहर की एक दुकान में घुसे चोरों ने लगाई आग, दुकान में कपड़े के साथ पटाखे भी जले; आग पर बड़ी मशक्कत से 3 घंटे के बाद पाया जा सका काबू।
  • गुजरात के गांधीनगर सचिवालय में अब तक 30 से ज्यादा कर्मचारी पाए जा चुके है कोरोना पॉजीटिव, वहीं एक अधिकारी की हो चुकी है कोरोना से मौत।
  • पंजाब के पटियाला की जेल में बड़े ही शातिराना अंदाज से होती है मोबाइल की हेराफेरी, नशा तस्करी मामले में जेल में बंद हुए एक नाईजीरियन कैदी से पुलिस ने किया मोबाइल बरामद, पहले भी बेहद शातिराना ढंग से टिफिन में मिले थे 9 मोबाइल।
  • झारखंड मुख्यमंत्री आवास के 17 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जांच के लिए मुख्यमंत्री सोरेन समेत पूरे परिवार का लिया गया सैंपल, अभी पूरा परिवार है घर में होम quarantine

One thought on “Today Top Hindi News Headlines: अमरीका के Beirut में हुआ ब्लास्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 2 =