Top Daily Hindi Bulletin| Tubelight Talks

Top-Daily-Hindi-Bulletin

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top Daily Hindi Bulletin से परिचित करवाएंगे.

मशहूर एक्टर संजय दत्‍त को हुआ थर्ड स्टेज फेफड़े का कैंसर

Top Daily Hindi Bulletin: हाल ही में किए गए रिपोर्ट्स में मशहूर एक्टर संजय दत्‍त को निकला थर्ड स्टेज फेफड़े का कैंसर, तत्कालीन इलाज के लिए एक्टर अमेरिका के लिए हुए रवाना, इसी के साथ एक्टर ने फिल्मों से ब्रेक लेने का किया एलान।

बेंगलोर में हुई रातो रात हिंसा

Top Daily Hindi Bulletin: बीती रात बेंगलोर में हिंसा हो गयी है जिसमे 2 लोगो की मौत और 60 पुलिश कर्मी घायल हो गए है हिंसा की जड़ Facebook पर मुस्लिम पैगम्बर पर आपत्ति जनक टिप्पड़ी थी जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय भड़क गया ।

ANI

पंजाब के जिला होशियारपुर में सम्पन्न हुआ दहेज रहित विवाह

21 वी सदी के चलते भी दहेज प्रथा का कीड़ा समाज को खा रहा है इसको खत्म करने के लिए दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत संत रामपाल जी के समर्थक दहेज रहित शादी करके समाज को एक नया संदेश देते है इसी के चलते पंजाब के जिला होशियारपुर में बलजिंदर दास संग राधिका दासी का सादगी भरा विवाह सम्पन्न हुआ। लड़का लडकी के परिवार वाले इस कुप्रथाओं से रहित शादी से खुश है इस अनोखी पहल के लिए उन्होंने संत रामपाल जी को धन्यवाद किया।

Top Daily Hindi Bulletin

SA News Channel
  • अमरीका के बाल्टीमोर में हुआ एक बड़ा विस्फोट, हादसे में सैकड़ों घर हुए ज़मीदोज़, वहीं 5 लोग मलबे में दबे, घटना स्थल पर 1 व्यक्ति ने गवाई अपनी जान वहीं 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।
  • दसवीं पास हैं झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, आलोचना से हुए परेशान तो ले लिया 11वीं में एडमिशन।
  • गंभीर बीमारियों, कोरोना और फिर दो दिल के दौरों के बाद जाने माने उर्दू शायर राहत इंदौरी ने कहा दुनिया को अलविदा, मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एक अस्पताल में शायर ने ली अपनी आखरी सांस।
  • स्वतंत्रता दिवस के बाद जम्मू और कश्मीर के एक एक डिविसन में फिर से सुचारू किया जाएगा 4G नेटवर्क, सेंटर के attorney general केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी।
  • IMA ने जानकारी देते हुए कहा बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 19 डॉक्टर की जा चुकी है जान, वहीं 250 से अधिक डॉक्टर पाए हो चुके है संक्रमित, यह आंकड़ा नेशनल एवरेज से 9 गुना ज्यादा है।
  • Corona काल में नशेड़ी लोगों द्वारा सैनिटाइजर को शराब की जगह प्रयोग करने से आंध्रप्रदेश में 16 लोगों की अब तक जा चुकी है जान, सैनिटाइजर में methanol होने के कारण गई लोगों की जान।
  • तमिलनाडु में 17 अगस्त से विद्यालयों में कक्षा 1, 6 और 9 के लिए एडमिशन होगा शुरू, स्कूल शिक्षा मंत्री, केए सेनगोट्टैयन ने एडमिशन प्रोसीजर करते समय तमिलनाडु सरकार द्वारा सोशल distancing के जारी किया गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश।
  • रेलवे ने अगले आदेश तक 230 स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर अन्य सारी ट्रेनों को रद्द करने के जारी किए आदेश, साथ ही मुंबई की लोकल ट्रेनें भी रहेगी सुचारू।
  • लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगी भयंकर आग, हादसे में एक ATM पैसों समेत जलकर हुआ राख, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
  • पंजाब में राज्यपाल के प्रधान सचिव सहित 4 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट आने के बाद सभी को 14 दिनों के लिए किया गया क्वारंटाइन।
  • त्रिपुरा डोलुबरी नामक एक गांव में रेलवे ओवरब्रिज की बार बार मांग रखने पर सरकार ने ब्रिज नहीं बनाया तो गांव वालों ने पटरियों पर किया विरोध प्रदर्शन और रोकी रेल सुविधा, गांव वालों के मुताबिक उनके गांव को पटरी 2 विभाग में कर देती है विभाजित जिस से यातायात और खेती कार्य में आती है ज़बरदस्त परेशानी।
  • कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में मेघालय को डॉक्टरों की कमी से उलझन पड़ रहा है, वर्तमान रिक्त पदों के अनुसार राज्य में 100 से भी अधिक डॉक्टरों की कमी है, स्वास्थ्य विभाग को COVID-19 स्थिति से निपटने के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त करने के लिए 50 डॉक्टर भी नहीं मिल सके।
  • 8 अगस्त से शुरू होने वाले भारत छोड़ो आंदोलन के अनुरूप, कई वामपंथी और अन्य श्रमिक संगठनों ने सोमवार को पूर्वी असम के जोरहाट में भारत सरकार की जन विरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ भारत बचाओ रैली निकाली।
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दुनिया की पहली covid वैक्सीन को लेकर की घोषणा, कहा हमने वैक्सीन बनाकर रजिस्टर्ड कराई, और पहला डोज अपनी बेटी को लगवाया; साथ ही वैक्सीन को नाम दिया ‘स्पुतनिक वी’।
  • नई corona वैक्सीन पर रूस ने कहा- 20 से ज्यादा देशों ने नए वैक्सीन के अरबों डोज कर दिए है प्री-ऑर्डर, लेकिन सबसे पहले अपने देश वासियों तक पहुंचाएंगे वैक्सीन।
  • अफगानिस्तान में एक बार फिर हुआ आतंकी हमला, जलालाबाद की जेल में हमले के 9 दिन बाद नंगरहार में पुलिस चौकी पर आतंकियों ने किया हमला; हमले में 6 पुलिसकर्मियों की हुई मौत, वहीं 6 पुलिसकर्मी हुए बुरी तरह से घायल।
  • मध्य प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 75%, सीएम शिवराज ने कहा- कोरोना के लक्षण कम दिखने पर मरीज के घर पर ही इलाज की करें व्यवस्था, वहीं ग्वालियर के जेल में एक साथ पाए गए कोरोना के 30 नए मरीज।
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक आईटी, मीडिया और लॉजिस्टिक्स समेत अन्य सेक्टर के कर्मचारी घर से ही करना चाहते हैं काम; अब corona काल में नहीं लौटना चाहते दफ्तर। प्रत्येक दो में से एक कर्मचारी ने कहा कि वह फिलहाल घर से ही काम करना करेंगे पसंद, वहीं 65% कर्मचारियों ने काम के लिए ऑफिस लौटने को लेकर जताई चिंता।
  • न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद आया पहला पॉजिटिव केस; एक परिवार के चार लोग पाए गए संक्रमित; हालातो को देखते हुए ऑकलैंड में लगा 3 दिन के कंपलीट लॉकडाउन।
  • corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए और corona की चैन तोड़ने के लिए नेपाल ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31अगस्त तक लगाई रोक।
  • इस साल अमेरिका में भी होगा भारत की आजादी का जश्न, इतिहास में पहली बार 15 अगस्त पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर फहराया जाएगा भारतीय तिरंगा, साथ में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग भी इसके तीन रंगों से रोशन होगी।
  • फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने रूस का ऑफर स्वीकारते हुए कहा; रूस वैक्सीन का पहला डोज मुझ पर प्रयोग करे, मैं जनता के बीच इसे लगवाउंगा, अब फिलीपींस रशिया के साथ मिलकर क्लीनिकल ट्रायल करने और स्थानीय स्तर पर वैक्सीन का प्रोडक्शन करने में करेगा मदद।
  • अश्वेत नागरिक की मौत पर अमेरिका में अब भी जारी है हिंसा प्रदर्शन, l शिकागो में सड़क पर उतरे हजारों लोग, साथ ही शॉपिंग मॉल में की लूटपाट-तोड़फोड़ और आगजनी; वहीं पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच फायरिंग, और 100 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार।

One thought on “Top Daily Hindi Bulletin| Tubelight Talks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *