Top Hindi News Headlines Today | Tubelight Talks

Top Hindi News Headlines Today

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top Hindi News Headlines Today से परिचित करवाएंगे.

मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन नानावती अस्पताल में भर्ती

Aishwarya Rai Bachchan Corona News Hindi
Image Credit: SA News Channel

Top Hindi News Headlines Today: Aishwarya Rai Bachchan और उनकी लड़की आराध्या को नानावती अस्पताल में करवाया गया एडमिट, 5 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेलेब्रिटी को घर में ही करवाया गया था सेल्फ आइसोलेट, बताया जा रहा है कि दोनों की हालत गंभीर होने की वजह से उठाया गया ये कदम।

Top Hindi News Headlines Today-Daily Bulletin

Credit: SA News Channel
  • राजस्थान में SOG ने किया संजय जैन को गिरफ्तार, साथ ही आरोपी के खिलाफ राजद्रोह का केस किया गया दर्ज, आयकर विभाग द्वारा दो दिन पहले किए गए छापे में करीब 1.7 करोड़ रुपये किए गए थे नगद और साथ ही 12 करोड़ से भी अधिक रुपए के बेहिसाब आभूषण किए गए थे बरामद।
  • बहन की जान बचाने के लिए मौत से खेल गया 6 साल का “ब्रिजर वॉकर” नामक एक अमरीकी बच्चा, बहन की रक्षा करने के लिए गया तो बन बैठा एक खूंखार कुत्ते का शिकार, हादसे में मासूम को लगे 90 टांके।
  • UNESC Session 2020 में पीएम मोदी बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम दूसरे देशों की कर रहे है मदद, साथ ही कोरोना वायरस महामारी, प्राकृतिक आपदा, आत्‍मनिर्भर भारत, आयुष्मान भारत योजना, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन अभियान, आर्थिक पैकेज और सार्क कोविड इमरजेंसी फंड समेत कई मुद्दों पर की चर्चा।
  • अमेरिका के बाद भारत में हुई कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे अधिक जांच, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने कहा कि ‘‘कोरोना वायरस की जांच के संबंध में हमने 4.2 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की है, इसके बाद सर्वाधिक 1.2 करोड़ नमूनों की जांच भारत में हुई है।
  • कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन ने तोड़ दी रियल एस्टेट सेक्टर की कमर, मिली रिपोर्ट के मुताबिक घरों की बिक्री में हुई 84 फीसदी तक की घटौटी, विश्लेषकों का मानना है कि कंपनियों की ओर से बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू होने तक देश में रहेंगे ऐसे ही हालात।
  • सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट रीपक कंसल की कोर्ट रजिस्ट्री पर पक्षपात का आरोप लगाने की याचिका खारिज करते हुए उनपर 100 रुपये का लगाया जुर्माना, जिसके बाद कई वकील कंसल का समर्थन करते हुए और फैसले के सिंबोलिक विरोध के रूप में जुर्माना अदा करने के लिए 50-50 पैसों के 200 सिक्के कर रहे है इकट्ठा।
  • बागी नेता सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट ने शुरू की सुनवाई , 21 तारीख तक देना होगा बागी विधायकों को नोटिस का जवाब।
  • शिव नाडर ने एचसीएल टेक्नोलॉजिस के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, अब उनकी बेटी और भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर संभालेगी कंपनी की कमान, रोशनी की कुल संपत्ति 36,800 करोड़ होने के साथ वह फोर्ब्स वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 54वे स्थान पर हुई शामिल।
  • इस रक्षाबंधन चीन को लगेगा चार हजार करोड़ का झटका, इस बार स्वदेशी राखियों का होगा इस्तेमाल।
  • आर्थिक मोर्चे पर चीन को भारत से मिला एक और झटका, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दो चीनी कंपनियों की 800 करोड़ की बोली को सरकार ने किया रद्द।
  • यूपी हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से राजा भैया के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने का मांगा कारण, साथ ही कहा जवाब असंतोषजनक होने पर अदालत अवमाना का लेगी संज्ञान।
  • भारत के सबसे अमीर मंदिर तिरुपति बालाजी में 14 पुजारी सहित 140 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, इतना होने के बावजूद मंदिर के मुख्य पुजारा ने कहा, अभी नहीं होगा मंदिर बंद।
  • 20 जुलाई 2020 से पूरे देश में 34 साल बाद लागू होगा नया कंज्यूमर प्रोटेक्शन कानून, सरकार के मुताबिक नया उपभोक्ता संरक्षण कानून अपने कई नये अधिसूचित नियमों व प्रावधानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा।
  • लखनऊ में मां-बेटी के आत्मदाह मामले के तहत आपराधिक साजिश में अमेठी का MIM नेता हुआ गिरफ्तार, वहीं कांग्रेस नेता अनूप पटेल सहित 4 के खिलाफ दायर हुआ FIR
  • पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन बोले- मुझे अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ से 17 बैंकों में 2,426 विलफुल डिफॉल्टर की मिली है लिस्ट, साथ ही संसद ने आम लोगों के 1,47,350 करोड़ रुपए लूटे जाने का लगाया आरोप।
  • अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों को ट्रंप सरकार से मिली बड़ी राहत, वीजा नियमों में मिली छूट के मुताबिक, अब ऐसे लोग जो लॉकडाउन के दौरान दूसरे देश में रह गए हैं और उनके माता/पिता या पति/पत्नी अमेरिका में हैं, उन्हें अमेरिकी यात्रा की दी जाएगी इजाजत।
  • मणिपुर के ADGP लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार ने अपने सरकारी आवास में खुद की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, हादसे के बाद ऑफसर को अस्पताल में करवाया गया है एडमिट, हालाकि अफसर के खुद को गोली मारने की वजह का पता अभी नहीं लग पाया है।
  • इस साल हर की पौड़ी पर डुबकी नहीं लगा पाएंगे भोले श्रद्धालु, सोमवती अमावस्या के स्नान पर सरकार ने लगाई रोक। आध्यात्म के अनुसार इस साधना के गीता और वेद में उल्लेख नहीं होने के कारण यह एक शास्त्रविरुद्ध और परमेश्वर के विधान के विपरित साधना होने से व्यर्थ है।
  • पंजाब पुलिस ने की हिदायत- कहा टिक टोक जैसे दिखने वाले फर्जी ऐप ‘टिकटॉक प्रो’ से रहे सावधान, एक ही झटके में लग सकता है यूजर को लाखो का चूना, साथ ही प्रतिबंधित एप डाउनलोड न करने की सलाह देते हुए पुलिस ने संदेहास्पद लिंक पर क्लिक न करने के दिए निर्देश।
  • देश विदेश में अबतक खत्म नहीं हुआ टिड्डियों का भायवय आतंक, उत्तराखंड की सीमा से सटे यूपी के गांवों में टिड्टी दल ने किया हमला, सरकार द्वारा ड्रोन, स्प्रे और फायर ब्रिगेड से की जा रही किसानों की मदद।
  • अब हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई से छूट रहे बच्चों के घर जाकर नोट्स देंगे अध्यापक, शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रिंसिपलों को बिना मोबाइल फोन वाले बच्चों की तलाश कर के उन तक शिक्षण सामग्री पहुंचाने के दिए निर्देश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *