Top Latest Breaking Hindi News Today| Tubelight Talks

Top Latest Breaking Hindi News Today Daily Bulletin

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top Latest Breaking Hindi News Today से परिचित करवाएंगे.

मध्यप्रदेश की बेटी ने रचा इतिहास

मध्यप्रदेश में कोरोना से एक पिता की मौत के बावजूद भी बेटी तनिष्‍का ने रचा इतिहास, 12 साल की उम्र में पास की 12वीं की परीक्षा।

Top Latest Breaking Hindi News Today-Daily Bulletin

Credit: SA News Channel
  • अब मोबाइल एप से पता चल जाएगा खरीदा हुआ सामान असली है या नकली; भारतीय मानक ब्यूरो ने BIS CARE नाम का एक मोबाइल एप किया लॉन्च, यह एप ग्राहकों को असली और नकली सामान में फ़र्क़ करने में करेगा मदद।
  • शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल से की प्रदेश की पहली वर्चुअल कैबिनेट, कोरोना संक्रमण के कारण मुख्य मंत्री शिवराज का अस्पताल में चल रहा है इलाज।
  • देश में कोरोना के मामले हुए 15 लाख के पार, महज एक महीने में बढ़े 10 लाख केस, इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या हुई 5 लाख के पार, अब हर 10 लाख की आबादी पर हो रहे है 12,500 से अधिक टेस्ट, इनमें से 1,000 से अधिक पाए जा रहे है पॉजिटिव और 24 की हो रही है मौत।
  • देश में देखने को मिला कोरोना वर्टिकल ट्रांसमिशन का पहला मामला; गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण हालाकि अब मां और बेटी हो चुके है स्वस्थ।
  • ईरान में कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 235 लोगों की मौत, डब्ल्यूएचओ ने कहा- मौसम बदलने से वायरस से नहीं मिलेगी कोई भी राहत, इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 3 लाख के करीब।
  • ग्लोबल टाइगर डे पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- दुनिया के 70% बाघ रहते है भारत में; 1973 में देश थे में सिर्फ 9 टाइगर रिजर्व, हालाकि अब देश में टाइगर रिजर्व की संख्या बढ़कर हो चुकी है 50।
  • ताइवान की कंपनी TSMC की वैल्यूएशन में महज 2 दिन में 5.4 लाख करोड़ रुपए का हुआ इजाफा, महज 2 दिन में होने वाला इजाफा भारतीय कम्पनी जियो की कुल वैल्यूएशन से भी है अधिक।
  • बिक गई 70 साल पुरानी भारतीय मसाला कंपनी सनराइज, यह कम्पनी थी पूर्वी भारत की सबसे बड़ी मसाला कम्पनी, मल्टी नेशनल कंपनी आईटीसी के साथ 2150 करोड़ रुपए में हुआ सौदा।
  • मशहूर टीवी एक्टर अनुपम श्याम के इलाज के लिए मनोज बाजपेयी ने दिए एक लाख रुपए, सालभर पहले एक्टर की किडनी हुई थी खराब, पैसों की तंगी के चलते रोका था डायलिसिस।
  • बीते जमाने की दिग्गज अभिनेत्री बेगम जुबैन निशा उर्फ कुमकुम का 86 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन।
  • कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भोपाल के कलेक्टर ने किया एक नया प्रयोग, शहर की होटलों में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर, अब संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोग खुद पेमेंट करके होटल में खुद को कर सकते है आइसोलेट।
  • विश्व के दूसरे कोने में चिली नाम के एक देश में रखा जा रहा है कोरोना मरीजों का खास ख्याल, देश के अस्पतालों में अंतिम सांस तक कोरोना मरीजों को मिल रहा है अपनों का साथ, अस्पताल ने परिवार से मिलवाने के लिए बनाए है स्पेशल यूनिट।
  • मलैशिया के पूर्व प्रधान मंत्री नजीब रजाक भ्रष्टाचार के सात मामलों में पाए गए दोषी, देश के उच्चतम न्यायालय ने सुनाई 12 साल की जेल की सजा और लगाया करीब 368 करोड़ रु. का जुर्माना।
  • मिस्र नामक एक अरबी देश में सरकार ने पांच महिलाओं को TIKTOK का अभद्र रूप से प्रयोग करने पर दो साल के लिए भेजा जेल, साथ ही समाज का माहौल खराब करने के आरोप से हर एक पर 14 लाख रुपए का लगाया जुर्माना।
  • ब्रिटेन में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 3 लाख के पार, वहीं मौतों का आंकड़ा हुआ 46 हजार के करीब; अमेरिका और ब्राजील के बाद यूके बना सबसे अधिक मौत वाला तीसरा देश।
  • राजस्थान हाईकोर्ट में 4 लोगो के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में कार्य हुआ स्थगित, साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी की जा रही है जांच।
  • हरियाणा में एक दिन में रिकॉर्ड 844 नए मरीज आए सामने, वहीं मौतों का आंकड़ा हुआ 400 पार, इसी के साथ राज्य में अब 32 के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या।
  • उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर दंगों का केस दर्ज कराने वाला परवेज पाया गया दुष्कर्म का दोषी, अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा।
  • बिहार में दरभंगा के पुलिस थानों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण घुटने तक भरा पानी, सरकारी आवास में तैर रहे सांप की वजह से जवानों पर बना जान का खतरा।
  • छत्तीसगढ़ में मौसम में आई खराबी, दंतेवाड़ा में बिजली गिरने से 17 तो बैकुठपुर में 12 गायों की हुई मौत, वहीं राजधानी रायपुर की सड़कों पर भरा इतना पानी की तैरने लगे बच्चे।
  • जीवीके ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर्स के मुंबई और हैदराबाद के ठिकानों पर ईडी ने मारे छापे, कम्पनी पर 705 करोड़ रुपए की हेराफेरी का लगा है आरोप।
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों के पक्ष में सुनाया फैसला, अब छात्रों को 4 महीने की ट्यूशन फीस के साथ देने होंगे वार्षिक फंड; शिक्षा का एक धंधा बन जाने के बाद गरीब पैरेंट्स को न्यालय से भी नहीं मिल पा रहा है न्याय।
  • अहमदाबाद से हटे आठ कन्टेनमेंट जोन तो बने 16 नए कंटेंटमेंट क्षेत्र, शहर में अब तक देखे गए 237 माइक्रो कन्टेनमेंट एरिया, इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 23 हजार के पार।
  • पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंग ने कोरोना मरीजों का जीवन बचाने के लिए की थी अपील, अब मदद के रूप में कोरोना से ठीक हुए पंजाब पुलिस के 40 कर्मचारी करेंगे अपना प्लाज्मा डोनेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =