नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top News Headlines Hindi Sep 2020 से परिचित करवाएंगे.

एक्टर सुशांत राजपूत सूइसाइड केस में मुंबई हाई कोर्ट का आग्रह
एक्टर सुशांत राजपूत सूइसाइड केस में मुंबई हाई कोर्ट ने कहा, ‘हम आग्रह और उम्मीद करते हैं कि मीडिया संगठन राजपूत की मौत के मामले में जांच के बारे में कोई भी विवरण प्रकाशित या रिपोर्टिंग करते समय संयम बरतेंगे और मीडिया को इस तरह से Reporting करनी चाहिए कि यह जांच में बाधा न बने.’

Top News Headlines Hindi Sep 2020-Daily Bulletin
- अब कार, साइकिल और बाइक पर अकेले सवार होने वाले लोगों को मास्क पहनना नहीं होगा अनिवार्य: केंद्रीय हैल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की नई गाइडलाइंस!
- वैश्विक खाद्य कीमतों में लगातार तीसरे महीने तक आईं महंगाई; UN के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल में मुकाबले भिन्न भिन्न प्रकार के खाद्य की कीमतों में 2% से लेकर 33% तक की आईं भारी बढ़ोतरी।
- PUBG समेत 118 ऐप्स बैन होने पर बौखलाया चीन, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने भारत सरकार के इस कदम पर कड़ा विरोध जताया और भारत से अपनी गलती सुधारने को कहा।
- उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा आज से आगरा में शुरू होगा 5 दिन का sero survey; इसके तहत शहर के 45 locations में लोगों के शरीर में corona के खिलाफ एंटीबॉडीज का सर्वेक्षण करेंगे चिकित्सालय अधिकारी।
- आंध्रप्रदेश सरकार ने उठाया एक बहुत ही अहम कदम; राज्य में रमी, तीन पत्ती और पोकर जैसे सट्टे खेलने वाले ऐप्स पार लगाया बैन, राज्य सरकार ने यूथ generation के भविष्य को मध्य नज़र रखते हुए लिया यह फैसला, अब राज्य में ऐसा करते पकड़े जाने पर 2 साल की होगी जेल।
- 2014 के बाद से आर्थिक रूप से तनावग्रस्त ग्रामीणों द्वारा आत्महत्या में मामलों में आया दो गुना उछाल; नेशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो के अध्ययन से मिली जानकारी।
- सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने के समय में दिल्ली में रेल पटरियों के किनारे 48,000 झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का दिया आदेश।
- एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने टाटा मोटर्स और ह्युंडई मोटर्स ऑफ इंडिया से 250 एलेक्टिर्क व्हीकल्स को खरीदने का किया एलान; अब इनका प्रयोग केन्द्र और राज्यो में सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के वाहनो की जगह किया जाएगा।
- फेसबुक ने बीजेपी के नेता राजा सिंह को hate speech policy का उलंघन करने पर किया बैन; साथ ही फेसबुक ने उनके अकाउंट को भी किया रिमूव।
- corona महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते मिज़ोरम में आज होने वाले 17 लोकल काउंसिल और 5 गांव के चुनाव को किया गया स्थगित।
- असम के तामुलपुर में एक परियोजना पूर्व विद्रोहियों को कर रही है सहाय, पुणे स्थित एक एनजीओ, असम फाउंडेशन, एक स्पेशल तरह के पात्र का निर्माण कर रहे है जिसका नाम है “तमुल”; इस कार्य से सैकड़ों पूर्व उग्रवादियों को मिल रहा है रोजगार।
- मिजोरम सरकार ने UPSC, NDA, aur NA की परीक्षा के चलते छात्रों के लिए राज्य में स्पेशल बस सर्विस की शुरू; इसके तहत अब छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।
- बेंगलुरु मेट्रो का संचालन 7 सितंबर से होगा शुरू, फ़िलहाल मेट्रो सेवा सुबह 8 से 11 और शाम साढ़े 4 से साढ़े 7 बजे के बीच ही होगी उपलब्ध।
- कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के सेट से आई बुरी खबर, शो के दो कंटेस्टेंट पाए गए कोरोना संक्रमित; हाल ही में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी पाए गए थे corona पॉजीटिव; इसके अलावा ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ शो के सेट पर भी 7 लोग पाए जा चुके है corona पॉजीटिव।
- एक अध्ययन के मुताबिक corona काल में चल रहे ई लर्निंग (learning) के तहत इंटरनेट और कंप्यूटर की कमी से अशिक्षित रह सकते हैं देश के एक तिहाई बच्चे, भारत में केवल आठ फीसदी घरों में है यह सुविधाए।
- झारखंड के लातेहार जिले के टोरी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी के अनुयायी ‘ताना भगतों’ ने भूमि कानूनों में अपने हितों के अनुसार बदलाव की मांग के साथ अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी कर रेल मार्ग को किया जाम; जिसके कारण से झारखंड में राजधानी एक्सप्रेस के यात्रीयो को बसों में रांची भेजना पड़ा।
- वंदे भारत मिशन के तहत अभी तक लगभग 13 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया गया है; 1 सितम्बर से शुरू हुए वंदे भारत मिशन के छठे चरण के तहत इस महीने 24 देशों से 1007 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने निर्धारित की गई हैं जिसमें लगभग 2 लाख यात्री लौटेंगे अपने स्वदेश।
- राजस्थान में नवंबर के पहले हफ्ते में आयोजित होगी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों के लिए 5438 पदों पर होगी भर्तियां; इसमें करीब 17.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने बैठेंगे।
- श्रीलंका के तेल टैंकर एमटी न्यूडायमंड में लगी भीषण आग, भारतीय तटरक्षक बल ने अपने जहाजों को मदद के लिए भेजा।
- दक्षिणी जापान तट पर हुआ बड़ा हादसा, 5800 गायों को ले जा रहा एक जहाज समुद्र में डूबा; जहाज पर चालक दल के 43 सदस्य थे सवार जिनमें से केवल एक को ही बचा पाए तटरक्षक।