नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top News Headlines Sep 2020 से परिचित करवाएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक
Top News Headlines Sep 2020: पीएम नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, अकाउंट से crypto करेंसी में राशि डोनेट करने की हुई अपील, साथ ही अकाउंट से Covid-19 रिलीफ़ फंड के लिए डोनेशन में मांगे बिटकॉइन, जिसके बाद Twitter ने कहा – मामले में कर रहे हैं जांच।
Top News Headlines Sep 2020-Daily Bulletin
- राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित; संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए उन्हें कराया गया अस्पताल में भर्ती।
- Corona काल के चलते देश में अर्थव्यवस्था हो रही है अस्थ व्यस्थ; मंदी के चलते नोएडा में 300 कारखाने हुए बंद और सैकड़ों लोग हुए बेरोजगार।
- झारखंड में कोरोना वायरस से मरने वालों के शव ले जाने का अधिकतम किराया 500 रुपये हुआ तय, हेमंत सोरेन सरकार ने जारी किया आदेश।
- बिहार में JEE-NEET-NDA के स्टूडेंट्स को रेलवे ने दी सुविधा, राज्य में स्टूडेंट्स के लिए 56 स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान।
- आतंकवाद के खिलाफ अब एक साथ लड़ेंगे भारत और नाइजीरिया, दोनों देशों के बीच हुई वीडियो कॉफ्रेंस आतंकवाद के खिलाफ एक दूसरे का साथ देने का लिया संकल्प।
- मन्न की बात के यूट्यूब वीडियो पर लोगों द्वारा वीडियो dislike करने पर और छात्रों की “मन की बात” कॉमेंट्स में बताने पर पीएमओ इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल से कमेंट और लाइक का ऑप्शन हटाया; अब कोई भी यूजर किसी भी वीडियो पर नहीं कर पाएगा लाइक, dislike और कमेंट।
- 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो की सिर्फ येलो लाइन और गुरुग्राम मेट्रो सेवा होगी शुरू, अन्य lines 9 से 12 सितम्बर तक होगी सुचारू। मेट्रो दिन में दो शिफ्ट में चलेगी, और बीच में 5 घंटे का ब्रेक होगा; जिस स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा, वहां मेट्रो नहीं रुकेगी।
- गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता रही 4.1
- भारत सरकार ने पॉपुलर मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 ऐप्स पर लगाया बैन, सरकार ने कहा देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को मध्य नज़र रखते हुए लिया यह फैलसा।
- 1989 में एक चोर ने की थी दिल्ली में चोरी, पुलिस को इस शातिर चोर को पकड़ने में लग गए 22 साल; अब चोर की उम्र हो गई है 70 हालाकि उसने जब चोरी की थी तब उसकी उम्र थी महज 39, यह वाक्य देश की प्रसासनिक व्यवस्था को दर्शाता है कि चोरो को पकड़ने में कितना सक्रिय है
- GST बकाए को लेकर ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिठ्ठी, प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर राज्यों और केन्द्र के बीच के विश्वास को नहीं तोड़ने का अनुरोध करते हुए बनर्जी ने उनसे कहा, ‘‘राज्यों को जीएसटी राजस्व क्षतिपूर्ति से वंचित करके देश की संघीय राजनीतिक व्यवस्था को असहनीय आघात ना पहुंचाएं.’’
- मधुमेह नामक एक बीमारी से लड़ने के लिए विदेश में हो रही है अनोखी पहल, अब ब्रिटेन में मुफ्त मिलेगा सूप और शेक; देश की राष्ट्रीय स्वस्थ सेवा संगठन ने यह पहल कम ऊर्जा वाले भोजन से मरीजों के जीवन प्रत्याशा में सुधार दिखने के बाद की है।
- नहीं रहा कंबोडिया का ‘क्रूर’ जेलर कियांग गुयेक इआव, 16 हजार लोगों को जेल में यातनाएं देकर दि थी दर्दनाक मौत; जेलर का 77 साल की उम्र में उम्र कैद की सजा काटते हुए जेल में हुआ निधन।
- गृह मंत्रालय ने देश में परीक्षा आयोजित कराने के लिए जारी की एसओपी, केवल कंंटेनमेंट जोन के बाहर वाले परीक्षा केंद्रों को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति होगी। कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति को आइसोलेट करने के लिए एक अलग आइसोलेशन रूम होना अनिवार्य होगा।
- मोदी कैबिनेट ने कर्मयोगी योजना को दी मंजूरी; भर्ती होने के बाद कर्मचारियों के skill को आगे बढ़ाने में मददगार होगी यह योजना।
- 14 सितंबर से संसद का मॉनसून सत्र और प्रश्नकाल रद्द किए जाने पर भड़का विपक्ष; सरकार के इस फैसले पर ट्विटर पर विपक्ष के मंत्रियों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन।
- कश्मीरी, डोगरी और हिंदी भाषाएं अब जम्मू और कश्मीर की आधिकारिक भाषाओं की सूची में शामिल होंगी, एक बयान जारी करते हुए एपीएससीसी अध्यक्ष जगमोहन सिंह रैना ने दी जानकारी।
- देश में दिल्ली-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की कवायद हुई शुरू, नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा डाटा कलेक्शन के लिए निकाले गए टेंडर।
- आयुर्वेद पर Wikipedia के कमेंट से भड़के आयुर्वेदा के स्टूडेंट्स, सभी ने मिलकर शुरू किया ऑनलाइन Signature Campaign; स्टूडेंट्स का कहना है कि आयुर्वेद की पद्धति को अवैज्ञानिक बताना गलत है, विकिपीडिया को अपनी टिप्पणी फौरन हटा लेनी चाहिए।
- विश्व के सुप्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर Neymar, Angel Di Maria और Leandro Paredes पाए गए Corona पॉजीटिव।
- सरकार ने एयरलाइंस को 60% कैपेसिटी के साथ चलन करने की दि अनुमति; इस से पहले इन्हे केवल 45% कैपेसिटी के साथ परिवहन करने की थी अनुमति।
- तेलंगाना के श्रीरामपुर में कोयला खनन परियोजना में विस्फोट के दौरान हुई दुर्घटना में 5 श्रमिक हुए बुरी तरह से घायल; सभी को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया है भर्ती।
- असम के लक्ष्मीपुर में महज 24 घण्टे में पुलिस अधीक्षक समेत 100 पुलिसकर्मी पाए गए corona पॉजीटिव।
- मेघालय ने यूजीसी की परीक्षाएं 7 से 16 अक्टूबर तक की जाएगी आयोजित वहीं 31 अक्टूबर तक परिणाम भी कर दिए जाएंगे घोषित।