Top News Headlines Today | Tubelight Talks

Today Top News Headlines Hindi-Daily Bulletin

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top News Headlines Today से परिचित करवाएंगे.

Today Top News Headlines Hindi-Daily Bulletin

चीन में कोरोना के बाद नयी संक्रामक बीमारी ने दी दस्तक

Top News Headlines Today: चीन में कोरोना के बाद अब एक और नई संक्रामक बीमारी ने दी दस्तक, विशेषज्ञों के मुताबिक इस “SFTS वायरस” का संक्रमण पशुओं के शरीर पर चिपकने वाले किलनी जैसे कीड़े से मनुष्य में फैल सकता है, इस वायरस से अब तक 60 लोग हो चुके है संक्रमित वहीं 7 लोग की हो चुकी है मौत।

Top News Headlines Today

SA News Channel
  • जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक साल पूरा होने के दिन ही उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने दे दिया इस्तीफा, जीसी मुर्मू 31 अक्टूबर 2019 को बने थे जम्मू-कश्मीर के पहले एलजी।
  • मुंबई में भारी बारिश से बिगड़ रहे है हालात, प्रधान मंत्री मोदी ने सीएम उद्धव ठाकरे से मामले पर की बात, बातचीत में हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा।
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के वुहान में कोरोना वायरस से ठीक हुए 90 प्रतिशत मरीजों के फेफड़े में आ रही है खराबी, यह वायरस संक्रमितों के फेफड़ों पर स्थाई रूप से पहुंचाता है नुक्सान।
  • मुंबई में एक और टीवी कलाकार ने की खुदकुशी, सास भी कभी बहू थी सीरियल में काम करने वाले समीर शर्मा ने पंखे लटक कर की आत्महत्या, मुंबई फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है सूइसाइड के मामले।
  • तबलीगी जमात के विदेशी सदस्य अब अपने देश परत लौटने के लिए है स्वतंत्र, लुक आउट नोटिस वापिस लेते हुए सेंटर ने सुप्रीम कोर्ट को दि जानकारी, अब केवल तालाबंदी के दौरान धार्मिक मण्डली में भाग लेने के लिए मांगनी होगी माफी।
  • केरला हाईकोर्ट ने सरकार फुटपाथों पर किसी भी अतिक्रमण की अनुमति नहीं देने के दिए निर्देश, दिन प्रति दिन सरकारी जमीन हड़पने के मामले सामने आने पर जारी किए गए नए आदेश।
  • कोरोना काल में कर्नाटक के मैसूर चिड़ियाघर अपने बचाव केंद्र में 9 एकड़ बंजर भूमि पर उगा रहे है नेपियर घास, ऐसा करके बंदी जानवरों की जरूरतों को पूरा करने में चिड़ियाघर प्राप्त कर रहे है आत्मनिर्भरता।
  • पूर्व मिस इंडिया ऐश्वर्या श्योरान ने मॉडलिंग छोड़ कर किया IAS बनने का फैसला, मॉडल ने 2019 के UPSC एग्जाम को किया क्रेक (crack)
  • अब गुजरात में MBBS छात्रों के खिलाफ covid ड्यूटी से इनकार करने पर नहीं होगी कोई कार्रवाई, गुजरात हाईकोर्ट ने दिए आदेश, लॉकडाउन में MBBS छात्रों पर covid ड्यूटी करने पर लाई गई अनिवार्यता पर अब दी जा रही है ढील।
  • बेरूत विस्फोट में मृत्यु दर बढ़कर हुआ 157, लेबेनेस गवर्नमेंट ने जांचकर्ताओं को दोषियों को ढूंढ़ निकालने के लिए 4 दिन का दिया समय।
  • मुंबई में 2005 के बाद सबसे अधिक बारिश होने का रिकॉर्ड टूटा, वहीं कोलोबा जैसे इलाकों में टूटा 46 साल का रिकॉर्ड; एक तरफ समुद्री लहरों का पानी लोगों के घरों में घुसा, तो दूसरी तरफ जलजमाव में तैरती नजर आईं कारे।
  • पूरे विश्व में भारत में सबसे तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना, देश में महज 21 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 10 से 20 लाख ; वहीं ऐसा होने में अमेरिका में 41 और ब्राजील में लगे थे 27 दिन।
  • जर्मनी में 3 महीने बाद 24 घंटे में मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज, वहीं मैक्सिको में मौत का आंकड़ा हुआ 50 हजार के करीब; इसी के साथ दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1.90 करोड़ के पार।
  • एक बार फिर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर देखने को मिली ट्विटर की सख्ती, कोरोना पर गलत जानकारी देने पर “ट्रम्प कैंपेन” का ट्विटर अकाउंट हुआ ब्लॉक, अकाउंट पर दावा किया था कि बच्चों का इम्यून सिस्टम कोविड-19 के लिए है मजबूत।
  • दो साल में ड्रग तस्करी के लिए कैनेडा के 3 नागरिकों को सुनाई गई मौत की सजा; इसी मामले में हुआवे की सीएफओ की गिरफ्तारी के बाद चीन कैनेडा के रिश्ते बिगड़े।
  • अरुणाचल प्रदेश में LAC के साथ सैनिकों की तैनाती के रूप में सेना की तैयारियों की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख ने किया असम का दौरा।
  • 17,000 फीट पर भारत-चीन LAC के पास “ऑल वेदर” रोड बनाने के लिए दिन रात प्रयास कर रही है BRO, यह सड़क भारतीय सशस्त्र बलों को लद्दाख क्षेत्र के LAC पर सेना और उपकरणों को जल्दी से ले जाने में बनाएगी सक्षम।
  • एक सिक्योरिटी मेन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नागालैंड के हैल्थ मिनिस्टर पंगनु फु के घर को किया गया सील, सेफ्टी मेजर्स को फॉलो करते हुए अब पंगनु फु 14 दिन तक रहेंगे आइसोलेट और करेंगे वर्क फ्रॉम होम।
  • मिजोरम राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम और स्थानीय परिषदों के चुनावों की घोषणा की, राज्य में सियाहा उत्तर -1 सीट के लिए 26 अगस्त को होगा मतदान।
  • मणिपुर में एक बार फिर सुधरा कोरोना रिकवरी रेट, 60.20 के रिकवरी रेट के साथ मणिपुर बना देश के सबसे स्वस्थ राज्यो में से एक, राज्य में अब तक 1862 लोक ठीक होकर लौटे अपने घर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =