Top News Today Hindi| Tubelight Talks

Top News Today Hindi Daily Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top News Today Hindi से परिचित करवाएंगे.

Top News Today Hindi Daily Bulletin Tubelight Talks

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना से निधन

Credit: Economics Times

Top News Today Hindi: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर चेतन चौहान का कोरोना संक्रमण से 73 साल की उम्र में हुआ निधन, मंत्री को पिछले महीने संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में इलाज के लिए करवाया गया था भर्ती, अस्पताल में ही मंत्री जी ने ली आखरी सांस।

संत रामपाल जी के सानिध्य में सम्पन्न हुए दहेज़ रहित विवाह

संत रामपाल जी महाराज की नई पहल से खर्चीली शादियों से लोगों को छुटकारा मिला है। जहा शादी के पीछे लाखो रुपयो के तमाम खर्चे होते थे। वही संत रामपाल जी की प्रेरणा से राजस्थान के जिला अलवर, तहसील लक्ष्मणगढ़ में जितेंद्र दास संग करिश्मा दासी का विवाह गुरुवाणी से मात्र 17 मिनट में संपन्न हुवा , ऐसा ही विवाह पंजाब के मोगा में भक्त केवल दास संग अनु दासी का सम्पन्न हुआ जिसमें वर व वधू पक्ष की ओर से किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं किया गया। शादी में सभी आडंबरों को छोड़ बिना दहेज के दोनों जोड़ो की शादी हुई।

Top News Today Hindi-Daily Bulletin

SA News Channel
  • आंध्रप्रदेश सरकार ने गोदावरी नदी में पानी का जल स्तर बढ़ने पर राज्य में जारी की बाढ़ की चेतावनी, बांध में 50 फीट के चिन्ह से ऊपर उठने के साथ 10 लाख क्यूसेक से भी अधिक हुआ पानी का स्तर।
  • तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक ग्रामीण इलाके में एक गाय ने घास चरते समय गलती से खा लिया विस्फोटक, छोटी सी गलती करने पर भोली गाय जिंदगी और मौत से जूझ रही है, आस पास के शिकारी जंगली सूअर को फ़साने ने के लिए फैलाते है विस्फोटक चारा।
  • बेंगलुरु हिंसा मामले में अब तक कम से कम 52 एफआईआर हुई दर्ज, वहीं अब तक 264 लोग हिरासत में लिए का चुके है; साथ ही मामले में मृत्यु दर बढ़कर पहुचना
  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का 71 साल की उम्र में न्यूयॉर्क की एक अस्पताल में हुआ निधन
  • मणिपुर में 131 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान पाए गए corona पॉजीटिव, जवानों को 14 दिन तक किया गया है quarantine
  • मिजोरम के ग्रामीण और स्थानीय चुनावों में 2,102 महिलाओं समेत दर्ज हुए 8,491 उम्मीदवार, राज्य के नौ जिलों में 558 ग्राम सभाओं और नगरपालिका क्षेत्र के भीतर 83 स्थानीय परिषदों के लिए 27 अगस्त को होगा मतदान
  • बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीते 24 घंटों में 2,60,231 रुपये मूल्य की 1,540 दवाई की बोतलें की बरामद। यह बोतलें फेदिलीन नाम की दवाई की है जो corona काल में है काफी कीमती।
  • भारतीय सेना के एक जवान का शव लापता होने के 8 महीने बाद LoC के पास बर्फ में दबा मिला, 36 वर्षीय हवलदार राजेंद्र सिंह का शव जो जनवरी में हुआ था लापता।
  • असम में धुबरी पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात ड्रग पेडलर्स को लिया हिरासत में, पुलिस फोर्स द्वारा की गई चार अलग-अलग छापेमारी में लाखों रुपये की नशीली दवाओं की भारी खेप भी की गई बरामद।
  • नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्याम रजक को जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने किया निष्कासित, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक पर पिछले कुछ दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का लगा रही थी आरोप।
  • बिहार सरकार के कैबनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह को हुआ ब्रेन हेमरेज, मंत्री को इलाज के लिए फिलहाल पटना के रूबन अस्पताल में करवाया गया है भर्ती।
  • बॉलीवुड की मशहूर हस्ती दिलीप कुमार के घर में भी corona ने दी दस्तक, एक्टर के दोनों भाई को एक साथ हुआ corona, इलाज़ के लिए दोनों को मुंबई की लीलावती अस्पताल में करवाया गया है भर्ती।
  • कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री में आईं 50% की कमी, इस साल विक्रेताओं को हुआ करोड़ों का नुक्सान।
  • दिल्ली-NCR के लोगों के लिए आईं बड़ी ख़ुशख़बरी, सरकार द्वारा रैपिड मेट्रो को मिली मंज़ूरी, साथ ही नए स्टेशन की LIST भी हुई जारी, हरियाणा सरकार ने हुडा सिटी सेंटर से आगे विभिन्न स्थानों तक रैपिड मेट्रो रेल के विस्तार के लिए 6821.13 करोड़ रुपये लागत की परियोजना को दी मंजूरी।
  • कोरोना के कारण अब OCD का शिकार हो रहे है लोग, यह एक मानसिक बीमारी है जिससे जूझ रहा व्यक्ति कभी-कभी एक दिन में 60 या इससे ज्यादा बार अपने हाथ धोता है, महामारी से पहले ऐसे व्यवहार को अजीब समझा जाता था, पर अब इसे नॉर्मल माना जाने लगा है।
  • सचिवालय में मानसून सत्र की चल रही है तैयारियां; इस बार सोशल डिस्टेंसिंग, हवा में वायरस को मारने वाली मशीन और लार्ज डिस्प्ले स्क्रीन का होगा इस्तेमाल: राज्यसभा और लोकसभा के सत्र सुबह-शाम को कराने पर हो रहा है विचार।
  • केरल हादसे से हवाई विभाग ने लिया सबक, कर्नाटक में कलबुर्गी एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से दो फ्लाइट्स को किया गया डाइवर्ट, एक को हैदराबाद और दूसरी को भेजा गया बेंगलुरु
  • फोर्थ स्टेज कैंसर की पीड़ा के बीच दूसरी बार लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए 61 साल के एक्टर संजय दत, 8 दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने पर पहुंचे थे अस्पताल।
  • मुंबई में 98 साल और पुणे में 94 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 6 लाख के करीब।
  • पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अकाली दल के 1100 कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुआ केस दर्ज, वहीं सरकार ने राज्य में 6 लाख नौकरियों का किया ऐलान।
  • corona को हराने के लिए यूएई और इजराइल साथ मिलकर बनायेगे एक रैपिड टेस्टिंग डिवाइस, सालो बाद दोनों देशों के बीच हुई यह पहली बिजनेस डील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 14 =