Xiaomi 11i और Xiaomi 11i Hypercharge दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन्स Xiaomi 11i Series के अंतर्गत लॉन्च कर दिए गए हैं। यहां देखें कीमत, फीचर्स, सेल डेट और लॉन्च ऑफर्स से जुड़ी डीटेल्स। वहीं, Xiaomi 11i HyperCharge 5G में 120 वॉट हायपरचार्ज का सपोर्ट मिलता है और इतने वॉट का चार्जर अलग से यूजर को नहीं खरीदना पड़ेगा। यह बॉक्स में मिलेगा। पर इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की डुअल सेल बैट्री आती है। कंपनी की मानें तो यह 15 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो सकता है और इसी वजह से कंपनी अपने फोन के ऐड में इसे देश का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन करार दे रही है।
Xiaomi 11i Specifications and Feature [Hindi]
- बैटरी: 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
- डिस्प्ले: फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच फुल एचडी प्लस (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। फोन 1200 निट्स पीक ब्राइनटेस के साथ 700 निट्स टिपिकल ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है।
- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Mediatek 920 Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है।
- सॉफ्टवेयर: स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 13 पर काम करता है।
Xiaomi 11i HyperCharge 5G Specifications
- बैटरी: 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
- डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस (2400 x 1080 पिक्सल) 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। डिस्प्ले 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइनटेस के साथ 700 निट्स टिपिकल ब्राइटनेस ऑफर करती है।
- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: शाओमी 11आई हाइपरचार्ज में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Mediatek 920 Dimensity चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
- सॉफ्टवेयर: शाओमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 13 पर चलता है।
- कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Also Read: Moto G31 हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, देखें Features
Xiaomi 11i HyperCharge 5G Price in India
इस हैंडसेट के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट के लिए आप लोगों को 28,999 रुपये खर्च करने होंगे।
■ Also Read: Parag Agrawal Becomes New CEO At Twitter As Jack Dorsey Steps Down
Xiaomi 11i Hypercharge: कीमत और उपलब्धता
Xiaomi 11i Hypercharge स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है. जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 28,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है. यह ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन 12 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Xiaomi 11i Hypercharge: बैटरी और ऑडियो
फोन की बैटरी और फास्ट चार्जिंग की चर्चा तो जोरों पर है ही। इसमें 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। दावा है कि महज 15 मिनट में बैटरी 0-100 फीसदी चार्ज हो जाएगी। फोन को IP53 की रेटिंग भी मिली है। इस फोन के साथ चार्जर आपको खरीदने नहीं पड़ेगा। फोन में आपको डुअल स्पीकर भी मिलता है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res ऑडियो का सपोर्ट है।