आज हम आप को International Labour Day 2020 in India Hindi के बारे में बताएँगे, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस का क्या महत्व है, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है?, International Labour Day 2020 theme क्या है?, International Labour Day 2020 quotes in hindi आदि
International Labour Day 2020 in India (Hindi)
Labour Day 2020: हर साल 1 मई को दुनिया भर में “International Labour Day, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस“, श्रम दिवस या मई दिवस मनाया जाता है। पहली बार अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई 1886 को मनाया गया था। भारत में इसे सबसे पहली बार 1 मई 1923 को मनाया गया था। जब लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने चेन्नई में इसकी शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य मजदूरों को सम्मान और हक दिलाना है।
International Labour Day History in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस (International Labour Day History in Hindi) मनाने की शुरूआत 1 मई 1886 से हुई थी, जब अमेरिका के मज़दूर नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी। मौजूदा समय में भारत और अन्य मुल्कों में मज़दूरों के 8 घंटे काम करने से संबंधित क़ानून लागू है, 8 घंटो से ज्यादा मज़दूर काम नहीं करते।
हम जानते हैं समाज में मज़दूरों, कामगारों और मेहनतकशों की अहम भूमिका होती है। किसी भी काम को पूरा करने में मज़दूरों की बड़ी संख्या कामयाबी के लिए हाथों, उनकी तनदेही के साथ जुटी होती है। इसलिए मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है
किसी भी उद्योग में कामयाबी के लिए मालिक, सरमाया, कामगार और सरकार अहम धड़े होते हैं। कामगारों के बिना कोई भी औद्योगिक ढांचा खड़ा नहीं रह सकता।
- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस का महत्व-International Labour Day Importance
क्या आप जानते है कि हमारे जीवन में मजदूर दिवस का विशेष महत्व है और हो भी क्यों न? यह दिवस उन लोगों के नाम है जो इस दुनिया के विकास की रीढ़ हैं.
- यह दिवस याद दिलाता है कि अगर मजदूर न होते तो आधुनिकता की कल्पना करना भी मुश्किल था.
- यह विकास, संपन्नता और ऐशो-आराम मजदूरों की ही देन है.
- ऐसे में हमें मजदूर दिवस के बहाने इन कामगर मेहनतकश लोगों का धन्यवाद करना चाहिए.
International Labour Day 2020 Quotes in Hindi
कभी किसी को कुछ नहीं मिलता, जब तक कि वह उसकी कीमत के हिसाब से कठिन परिश्रम नहीं करता
International Labour Day 2020 Quotes in Hindi
किसी काम को करना बड़ी बात नहीं है, लेकिन जिस काम से हमें खुशी मिलती है वह चमत्कार से कम नहीं है – मदर टेरेसा
International Labour Day Quotes in Hindi
समाज में गरीबों के सहयोग के बिना अमीर कभी भी धन संचय नहीं कर सकते – महात्मा गांधी
शिक्षा जैसी कोई मजदूरी नहीं, यह अपने आपको एक इनाम देना है – महात्मा गांधी
International Labour Day Quotes in Hindi