CSIR NET Result 2021: सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें स्कोर कार्ड डाउनलोड

CSIR NET Result 2021-22 [Hindi] इस Direct Link से देखें Result

CSIR NET Result 2021 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एनटीए ने नतीजों की घोषणा 9 मार्च 2022 को की और परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी एवं 15 से 17 फरवरी तक किया गया था। CSIR NET परीक्षा 2021 (CSIR NET exam 2021) दो चरणों में 29 जनवरी और 15 फरवरी से 17 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थी. CSIR NET 2021 परीक्षा (CSIR NET exam 2021) के लिए कुल 207306 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. जिसमें से 159824 को योग्य उम्मीदवार घोषित किया गया है. 

CSIR NET 2021 Result : ऐसे चेक करें

परीक्षा (CSIR NET 2021) में उपस्‍थ‍ित उम्‍मीदवार अपना परिणाम (CSIR NET 2021 result) चेक करने के लिये नीचे दिये गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर सकते हैं. उनका स्‍कोर कार्ड (CSIR NET 2021-22 Scorecard) स्‍क्रीन पर आ जाएगा.

  • CSIR की आध‍िकार‍िक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • रिजल्‍ट लिंक (CSIR NET 2022 result link) पर क्‍ल‍िक करें.
  • एक नया पेज ओपन होगा.
  • अपना एप्‍ल‍िकेशन नंबर, जन्‍म तिथ‍ि और सेक्‍योरिटी पिन एंटर करें.
  • सबमिट बटन क्‍ल‍िक करें और स्‍क्रीन पर CSIR NET result 2022 आ जाएगा.
  • उम्‍मीदवार भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए परिणाम (CSIR NET results) डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

सीएसआइआर नेट रिजल्ट 2021 के लिए डायरेक्ट लिंक

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीएसआइआर यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा का आयोजन देश भर के 172 शहरों में बनाए गए 339 केंद्रों पर 29 जनवरी और 15 से 17 फरवरी 2022 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया गया था। इस परीक्षा में जेआरएफ के लिए 1,45,719 पंजीकरण हुए थे और लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 61,587 रजिस्ट्रेशन समेत कुल 2,07,306 रिजस्ट्रेशन हुए थे। हालांकि, परीक्षा में 1,59,824 उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे, जिनमें 1,18,861 जेआरएफ के लिए और 40,963 लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर के थे।

जून 2021 में हुई थी परीक्षा

परीक्षा के आयोजन के बाद एनटीए ने सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा के लिए अनौपचारिक ‘आंसर की’ जारी किए थे और इनके लिए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 22 से 25 फरवरी 2022 तक आमंत्रित किए थे। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए द्वारा फाइनल ‘आंसर की’ निर्धारित करते हुए सीएसआइआर यूजीसी-नेट जून 2021 परिणामों की घोषणा की गयी।

■ Also Read: UP Board Exam Date 2022: 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

क्या है CSIR NET परीक्षा?

एनटीए साल में दो बार सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करता है। CSIR NET परीक्षा भारत भर के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का परीक्षण करने और लेक्चरर के लिए योग्यता जांचने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) UGC NET का आयोजन साइंस, लाइव साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री सहित साइंस स्ट्रीम के सभी विषयों के लिए होता है। जिसमें लाखों छात्र बैठते हैं।

Credit: BYJU’S Exam Prep: CSIR NET & All SET Exams

CSIR NET 2021 Result : महत्वपूर्ण तारीखे

कार्यक्रम जून 2021
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख03 दिसंबर 2021
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख02 जनवरी 2022
एग्जामिनेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि03 जनवरी 2022
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि05 से 09 जनवरी 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड तारीखजनवरी 2022
परीक्षा की तारीख29 जनवरी, 15 16, 17 फरवरी 2022
आंसर की जारी होने की तारीख22 फरवरी 2022 – जारी
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि25 फरवरी 2022
रिजल्ट जारी होने की तारीख09 मार्च 2022

CSIR NET 2021 Result: शैक्षिक योग्यता 

  • उम्मीदवारों के पास एम.एससी, बी.टेक, एमबीबीएस की डिग्री होना आवश्यक है।
  • इसके साथ ही बी.एससी करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सामान्य और अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को एम.एससी, बी.टेक, एमबीबीएस या बी.एससी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को एम.एससी, बी.टेक, एमबीबीएस या बी.एससी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।

CSIR NET 2021 के लिए आयु सीमा  

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है।
  • अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट  प्रावधान है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *