CBSE Board 10th 12th Result [Hindi]: सीबीएसई ने आज कक्षा 12वीं टर्म 2 रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) की घोषणा कर दी है. वहीं करीब 4 घंटे के अंदर ही सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई. स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां जुड़े रहें.
CBSE Board 10th 12th Result [Hindi]: 10वीं कक्षा के 21 लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म
सीबीएसई बोर्ड 10वीं टर्म 1 परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी. टर्म 1 एग्जाम के रिजल्ट का ऐलान 11 मार्च को किया गया था. जबकि 10वीं क्लास के टर्म 2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई के बीच हुआ था. रिजल्ट की घोषणा आज यानी 22 जुलाई को की गई
CBSE Board 10th 12th Result [Hindi]: रिजल्ट चेक करने का तरीका
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 परिणाम 2022.”
- अपना रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आपका सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्क्रीन पर सीबीएसई टर्म 2 स्कोरकार्ड और मार्कशीट डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.
सीबीएसई के नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कब आयेगा 10वीं का रिजल्ट
सीबीएसई के नियंत्रक संयम भारद्वाज ने रिजल्ट को लेकर कहा है कि सीबीएसई की पॉलिसी के अनुसार हम टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करते हैं. हम हमेशा सबसे पहले रिजल्ट जारी करते हैं, लेकिन इस बार रिजल्ट लेट हुआ, क्योंकि हमने दो बार परीक्षाएं लीं और दोनों के बीच छात्रों को पढ़ने के लिए गैप देना पड़ा. साथ ही 10th के रिजल्ट के लिए हम अभी से तैयारी में जुटे हैं. आज से सोमवार तक कभी भी रिजल्ट जारी कर सकते हैं.
■ Also Read | CA Inter Result May 2022 [Hindi] | घोषित हुआ CA इंटर मई 2022 परीक्षा परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
CBSE result 2022 class 10: कक्षा 10वीं टर्म 2 के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट
कक्षा 10वीं टर्म 2 के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट
CBSE Board 10th 12th Result [Hindi]: डिजिलॉकर पर कैसे देखें सीबीएसई परिणाम?
- सीबीएसई 12वीं परिणाम देखने के लिए digilocker.gov.in पर जाएं।होम पेज पर लॉग इन पर क्लिक करें।
- यूजर नेम के रूप में अपने सीबीएसई रोल नंबर और पासवर्ड के रूप में पिन का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आपकी 12वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।
- सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम के लिए डिजिटल अंक पत्र डाउनलोड करें।
CBSE बोर्ड से जुड़ी अन्य जानकारियां
- कक्षा 12 के पेंडिंग एग्जाम्स की तारीखें हुयी घोषित
- ह्यूमन रिर्सोस डेवलेपमेंट मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की पेंडिंग परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. कक्षा 12 की पेंडिंग परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित की जाएंगी.
- वहीं कक्षा दस की परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी. केवल नॉर्थ – ईस्ट दिल्ली के जिन स्टूडेंट्स की परीक्षाएं दंगों के कारण नहीं हो पायी थीं, केवल उनकी परीक्षा करायी जाएगी.
- कक्षा 12 की कॉपियों का मूल्यांकन हुआ प्रारंभ
- कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 12 मई 2022 से आरंभ कर दिया गया है.
- CBSE बोर्ड 2020 परीक्षा परिणाम का मूल्यांकन कार्य 50 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है क्योंकि 173 विषयों के लिए लगभग 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है.
CBSE Board 10th 12th Result [Hindi]: सीबीएसई 10वीं जोन वाइज रिजल्ट
- त्रिवेंद्रम – 99.68%
- बंगलुरू – 99.22%
- चेन्नई – 98.97%
- अजमेर – 98.14%
- पटना – 97.65%
- पुणे – 97.41%
- भुवनेश्वर – 96.46%
- पंचकूला – 96.33%
- नोएडा – 96.08%
- चंडीगढ़ – 95.38%
- प्रयागराज – 94.74%
- देहरादून – 93.43%
- भोपाल – 93.33%
- दिल्ली ईस्ट – 86.96%
- दिल्ली वेस्ट – 85.94%
- गुवाहाटी – 82.23%
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जानें सिटी वाइज प्रतिशत
- त्रिवेंद्रम – 98.83 फीसदी ओवरऑल पास
- बंगलुरू – 98.16% पास
- चेन्नई – 97.79%
- दिल्ली ईस्ट – 96.29%
- दिल्ली वेस्ट – 96.29%
- अजमेर – 96.01%
- चंडीगढ़ – 95.98%
- पंचकूला – 94.08%
- गुवाहाटी – 92.06%
- पटना – 91.20%
- भोपाल – 90.74%
- पुणे – 90.48%
- भुवनेश्वर – 90.37%
- नोएडा – 90.27%
- देहरादून – 85.39%
- प्रयागराज – 83.71%