CWG 2022 Medal Tally: साक्षी, बजरंग, दीपक ने रेसलिंग में जीते तीन-तीन गोल्‍ड मेडल

CWG 2022 Medal Tally साक्षी, बजरंग, दीपक ने जीते गोल्‍ड मेडल

CWG 2022 Medal Tally: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के नौवें दिन तक भारत के मेडलों की संख्या 26 हो गई है जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल है। इस तरह भारत मेडल टैली में अभी पांचवें स्थान पर है। वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ 18वें स्थान पर है।

CWG 2022 Medal Tally | कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन भारत की दावेदारी

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत की झोली में मेडलों की बरसात हो सकती है। खास तौर से बैडमिंटन और टेबल टेनिस में कई मेडल पहले से पक्का हो चुका है। ऐसे में अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुका बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की कोशिश अधिक से अधिक मेडल जीतने पर होगी। इसके अलावा नौवें दिन एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स में खिलाड़ी कमाल दिखा सकते हैं। वहीं रेसलिंग, क्रिकेट, मुक्केबाजी और हॉकी भारत की चुनौती रहेगी।

CWG 2022 में भारत के लिए जीतने वाले खिलाड़ी (CWG 2022 India medal winners name list)

  • पहला मेडल: संकेत महादेव सागर (सिल्वर मेडल)
  • दूसरा मेडल: गुरुराज पुजारी (ब्रॉन्ज मेडल)
  • तीसरा मेडल: मीराबाई चानू (गोल्ड मेडल)
  • चौथा मेडल: बिंदिया रानी देवी (सिल्वर मेडल)
  • 5वां मेडल: जेरेमी लालरिनुंगा (गोल्ड मेडल)
  • 6वां मेडल: अचिंता शिउली (गोल्ड मेडल)
  • 7वां मेडल: सुशीला देवी (सिल्वर मेडल)
  • 8वां मेडल: विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)
  • 9वां मेडल: हरजिंदर कौर (ब्रॉन्ज मेडल)

Commonwealth Games 2022 Medals Tally (Birmingham 2022)

रैंकदेशगोल्ड मेडलसिल्वर मेडलब्रॉन्ज मेडलकुल मेडल
5भारत98926
1ऑस्ट्रेलिया504446140
2इंग्लैंड474638131
3कनाडा19242467
4न्यूजीलैंड17111341
6स्‍कॉटलैंड881935

CWG 2022 Medal Tally | भारत ने जीते ऐतिहासिक गोल्ड

मंगलवार 2 अगस्त को भारत का प्रदर्शन पिछले दिन की तुलना में बेहतर रहा. भारत की ओर से महिलाओं ने लॉन बॉल्स के टीम इवेंट में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतकर सबका दिल भी जीत लिया. इसके बाद पुरुषों के टीम इवेंट में भारतीय टेबल टेनिस टीम ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम कर भारत के मेडलों की संख्या को बल दिया. इनके अलावा विकास ठाकुर को वेटिलिफ्टिंग और बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल भारत को मिले.

Also Read | Azadi Ka Amrit Mahotsav [Hindi] | इस 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर हर घर तिरंगा कि योजना

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच टक्कर जारी

CWG 2022 Medal Tally | ऑस्ट्रेलिया का पहले नंबर पर जलवा कायम है और उसने अच्छी खासी बढ़त भी ली है. ऑस्ट्रेलिया की झोली में अभी तक कुल 42 गोल्ड समेत 106 मेडल हैं. हर बार की तरह मंगलवार को भी स्विमरों ने भी सबसे ज्यादा योगदान दिया और 6 गोल्ड समेत कुल 17 और मेडल जीते. वहीं मेजबान इंग्लैंड ने भी अलग-अलग खेलों के माध्यम से अपनी रफ्तार बढ़ाई और दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत किया. अभी तक कुल 29 देशों के खाते में मेडल आ चुके हैं और 128 गोल्ड समेत 391 मेडल एथलीटों ने जीत लिए हैं.

इंग्लैंड अब भी दूसरे स्थान पर, कनाडा नंबर तीन पर

पदक तालिका में इंग्लैंड अब भी दूसरे स्थान पर है. 47 गोल्ड, 46 सिल्वर और 38 कांस्य पदक की मदद से इंग्लैंड ने अबतक कुल 131 मेडल जीत लिया है. कनाडा अब भी नंबर तीन पर है. कनाडा ने 19 गोल्ड, 24 सिल्वर और 24 कांस्य की मदद से अबतक कुल 67 मेडल जीत लिये हैं.

Also Read | President Election Result 2022: पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति चुनी गईं द्रौपदी मुर्मू  

भारतीय पहलवानों का आगे का शेड्यूल

  • महिलाओं के 57 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड के लिए, अंशु मलिक बनाम ओडुनायो अदेकुओरोये (नाइजीरिया).
  • पुरुषों के 65 किग्रा में गोल्ड के लिए, बजरंग पुनिया बनाम लछलन मैकनील (कनाडा).
  • महिलाओं के 62 किग्रा में गोल्ड के लिए, साक्षी मलिक बनाम एना गोडिनेज गोंजालेज (कनाडा).
  • पुरुषों के 86 किग्रा में गोल्ड के लिए, दीपक पुनिया बनाम मुहम्मद इनाम (पाकिस्तान).
  • महिलाओं के 68 किग्रा में ब्रॉन्ज के लिए, दिव्या काकरान बनाम टाइगर लिली कॉकर लेमालियर (टोंगा).
  • पुरुषों के 125 किग्रा में ब्रॉन्ज के लिए, मोहित ग्रेवाल बनाम आरोन जॉनसन (जमैका).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *