6th QUAD Summit : प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल

quad summit 2024-hindi

“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य”

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के तहत सर्वाइकल कैंसर की सैंपलिंग, डिटेक्शन किट और वैक्सीन के लिए सेवेंटी फाइव मिलियन उस डॉलर देने की घोषणा की 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में बदलाव

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में अपनी स्थायी स्थान के लिए भारत ने महत्वकांशा प्रकट की।  सभी नेताओ ने परिषद् में बदलाव के लिए सहमति दी तथा जरूरी बदलाव करने के लिए सुझाव प्रस्तुत किये

*भारत द्वारा QUAD SUMMIT में उठाये  महत्वपूर्ण कदम*

• भारत द्वारा हिन्द- प्रशांत क्षेत्रीय देशो के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की। अब छात्र भारत सरकार द्वारा  संचालित तकनीकी संस्थानों में अभियांत्रिकी में स्नातक करने के लिए योग्य होंगे। 

• हिन्द प्रशांत बंदरगाहों की सुरक्षा तथा स्थायित्व को बढ़ाने के लिए Coalition for Disaster Resilient Infrastructure (CDRI) के साथ भारत सरकार द्वारा कार्यशाला भी गठित की जाएगी 

• GAVI और QUAD के साथ Serum HPV जो कि 200 से भी ज्यादा विषाणुओ का समूह है, से निजात पाने के लिए 4 करोड़ डोज़ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया 

• अंतरिक्ष के क्षेत्र में QUAD की गतिविधि के लिए भारत द्वारा अंतरिक्ष पर आधारित एक वेब पोर्टल बनाया जायेगा जो कि मॉरीशस को मौसम सम्बन्धी घटनाओ और जलवायु सम्बन्धी प्रभावों को निगरानी में सहायता करेगा 

• फिजी, कोमोरोस, मेडागास्कर और सेशेल्स में नए सोलर प्रोजेक्ट पर 20 लाख डॉलर निवेश करने का वायदा किया गया 

• विश्व  स्वास्थ्य संगठन की नयी पहल ” डिजिटल हेल्थ ” को बढ़ावा देने के लिए कैंसर पर डिजिटल पैथालॉजी इमेजिंग के लिए इच्छुक  हिन्द प्रशांत राष्ट्रों को भारत द्वारा तकनीकी सहायता के साथ – साथ  1 करोड़ डॉलर देने का आश्वाशन दिया गया 

सम्मेलन में भारत द्वारा हिन्द- प्रशांत बंदरगाहों की प्राकृतिक आपदाओं, आतंकवाद आदि से सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाये गए।  मीटिंग में पहली बार ” Quad at sea ship observer mission ” की भी घोषणा की गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *