नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top Latest News Headlines Hindi Today से परिचित करवाएंगे.
मुकेश अंबानी बने विश्व के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति
Top Latest News Headlines Hindi Today: मुकेश अंबानी बने विश्व के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, इस साल 22 बिलियन डॉलर के फायदे के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी का नेट वर्थ हुआ 80.6 बिलियन डॉलर, अब अमीरी में अंबानी केवल अमेजोन के बेज़ोस, माइक्रोसॉफ्ट के गेट्स और फेसबुक के जुकरबर्ग से है पीछे।
Top Latest News Headlines Hindi Today
- तेलंगाना के विजयवाड़ा स्थित सुप्रसिद्ध दुर्गा मल्लेस्वरा स्वामी मंदिर के 5 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कर्मचारियों के अस्पताल में भर्ती हो जाने के बाद मंदिर को कुछ दिनों के लिए किया गया है शील।
- केरला प्लेन क्रैश मामले में राज्य सरकार ने मृतकों को 10-10 लाख रुपयों का मुआवजा देने का किया ऐलन, प्लेन क्रैश हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 20, वहीं दर्जनों लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में करवाया गया है भर्ती।
- अनलॉक 3 में पाबंदियों के हटने के बाद अब तमिलनाडु में भी कल से खुलेंगे मंदिर, मस्जिद और चर्च, कोरोना के बढ़ते प्रॉकोप को देखते हुए अनलॉक 2 में सरकार ने इन्हे बंध रखने का लिए था फैसला।
- असम के सोनितपुर में एक बार फिर महसूस कीए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इस बार भूकंप की तीव्रता रही 3.5 मैग्नीट्यूड, हालाकि अब तक भूकंप से किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा।
- बाड़मेर-जैसलमेर सांसद व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, नेता को बुखार के साथ सांस लेने में आ रही थी दिक्कत, इलाज के लिए जोधपुर ऐम्स में करवाया गया है भर्ती।
- कोरोना महामारी के चलते देश में स्मार्टफोन शिपमेंट में आईं भारी गिरावट, चीन-आधारित विक्रेताओं को हुआ सबसे अधिक नुकसान, क्लियरिंग प्रोसेस के लिए मंजूरी मिलने के इंतजार में बंदरगाहों पर ही बने रहे स्मार्टफोन शिपमेंट प्रोडक्ट्स।
- कर्नाटक में भारी बारिश से मचा आतंक, राज्य में बाढ़ जैसे हालात बनने से लोगों में मची हलचल, धारवाड़ जिले में एक 8 साल की बच्ची रोड़ क्रॉस करते समय पानी के अधिक बहाव से पानी के साथ बही, बच्ची का शव 2 दिन बाद बड़ी मशक्कत से किया गया बरामद।
- असम के एक और बीजेपी एमएलए मिहिर कांति शोमे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब तक कुल 8 विधायक हो चुके है संक्रमित।
- मिज़ोरम में 18 ट्रक ड्राइवर के संक्रमित पाए जाने के बाद सरकार ने राज्य में माल ले जाने वाले ट्रक और अन्य वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का लिया फैसला।
- अरुणाचल प्रदेश के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट में से एक पासीघाट जिले से प्रशासन ने lockdown हटाने का लिया निर्णय, कोरोना कि चैन तोड़ने के लिए शहर में 1 से 7 अगस्त तक लगा था lockdown।
- मेघालय के पूर्व असेम्बली डेप्युटी स्पीकर एच एस शायला का शिलांग के सुपरकेयर अस्पताल में 66 साल की उम्र में लंबी बीमारी से लडने के बाद हुआ निधन।
- देश में कोरोना के मामले हुए 21 लाख के पार; वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई 14 लाख से ज्यादा, इसी के साथ रिकवरी रेट भी बढ़कर 68.32% हुआ।
- IMA ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, जिसमे उनसे डॉक्टरों और उनके परिवारों के लिए पर्याप्त देखभाल सुनिश्चित करने का किया अनुरोध, साथ ही IMA ने पीएम से मदद मांगते हुए कहा भारत में अब तक करीबन 200 डॉक्टरों तोड़ चुके है कोरोना से दम।
- मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में 29 दिन के इलाज के बाद एक्टर अभिषेक बच्चन का रिपोर्ट हुआ नेगेटिव, बच्चन परिवार के संक्रमित पाए जाने के लगभग महीने बाद सभी ठीक होकर लौटे अपने घर।
- मृतकों कि संख्या में भारी उछाल आने के बाद आंध्रप्रदेश सरकार ने हल्के व भारी लक्षणों वाले लोगों को चिकित्सा सहायता लेने की लगाई गुहार, इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2 लाख 7 हजार के पार वहीं 1 लाख 20 हजार से अधिक लोग ठीक होकर लौटे अपने घर।
- महाराष्ट्र के मालाबार हिली एरिया में भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, हादसे में मालाबार को शहर से जोड़ने वाले रास्ते में हुआ भारी नुक्सान, प्रशासन द्वारा 6 महीने तक रोड की मरम्मत करने के लिए रास्तों को बंद करने की जताई जा रही है आशंका।
- रांची से मुंबई जाने वाली एयर एशिया इंडिया एयरक्रा फ्ट को एक पक्षी के टकराने से किया गया रद्द, पायलट ने टेकऑफ़ के समय एक पक्षी के टक्कर लगाने से लगाए प्लेन के इमरजेंसी brakes
- चीन में बुबोनिक़ प्लेग से गई एक और शख्स की जान, देश में एक बार फिर प्लेग के फैलने का जताया जा रहा है खतरा, सैकड़ों साल पहले यह बीमारी पूरे विशभर में फैलकर ले चुकी है करोड़ों लोगों की जान।
- कोरोना महामारी के कारण आर्थिक महामंदी के बाद गहरे संकट में पड़ी अमेरिकी अर्थव्यवस्था, देश में 68 साल के निचले स्तर पर पहुंचा कारोबारी निवेश, देश में इस समय 3 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे है बेरोजगारी का सामना।
- केरल हादसे में पायलट ने बचाई सैकड़ों जिंदगियां, प्लेन ने एयरपोर्ट के 3 चक्कर लगाए ताकि फ्यूल खत्म हो जाए, पायलट ने आग से बचने के लिए क्रैश से पहले बंद कर दिया था इंजन, रनवे से भी 1000 मीटर पहले टैक्सी-वे पर प्लेन की हुई थी लैंडिंग, इसके बाद प्लेन ने रनवे को पार किया और खाई में जा गिरा, घटना में 20 लोगों की गई जान।
- इस साल देश में कृषि क्षेत्र ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन, खरीफ फसलों का रकबा 10% बढ़कर 966 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा, सीजन खत्म होने में अभी दो महीने और बाकी हैं फिर भी धान का रकबा 17.36% तक बढ़ा, वहीं तिलहन का रकबा 15.50% तक बढ़ा।
- कोरोना वैक्सीन पर बिना फाइनल ट्रायल रूस ने किया बड़ा दावा, दुनिया की पहली वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त को करने जा रहा है रूस, WHO ने चेतावनी देते हुए कहा- बिना फाइनल ट्रायल ऐसा करना होगा खतरनाक।
- संत रामपाल जी ने अपने सत्संग में बताया कि जब तक कबीर परमेश्वर की भक्ति नहीं करोगे सुख सपने में भी नहीं मिलेगा, संत रामपाल जी ने शास्त्रों से प्रमाणित करके बताया कि यह पृथ्वी रहने का स्थान नहीं है यह काल का लोक है।