Latest Hindi News Today | Tubelight Talks

Latest Hindi News Today Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Latest Hindi News Today से परिचित करवाएंगे.

Latest Hindi News Today Tubelight Talks

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पाए गए Corona पॉजीटिव

Latest Hindi News Today: मॉनसून असेम्बली के 2 दिन पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पाए गए Corona पॉजीटिव, साथ ही विधान सभा एसेंप्ली के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी पाए गए corona पॉजिटिव, दोनों को फिलहाल इलाज के लिए किया गया है quarantine

ml khattar corona positive

राजस्थान में सम्पन्न हुआ दहेज़ रहित विवाह

राजस्थान के चुरू जिले में संत रामपाल जी के अनुयायियों ने दहेज मुक्त विवाह किया जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है यह विवाह मात्र 17 मिनट में संपन्न हुआ जिसमें किसी भी प्रकार का साज बाज नहीं था। हेमलता संग राकेश की यह सादगी भरी शादी देख कर उपस्थित लोगों ने संत रामपाल जी महाराज का धन्यवाद किया जिनकी बजह से यह दहेज रूपी कुरुती को खत्म किया गया।

Latest Hindi News Today-Daily Bulletin

SA News Channel
  • कर्नाटक में corona को लेकर मिली भारी छूट, अब अंतर राज्य ट्रैवलिंग करने वाले यात्रियों को नहीं होना होगा 14 दिन के लिए quarantine, अब राज्य में बॉर्डर, हवाई अड्डे, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर नहीं होगी मेडिकल चैकिंग।
  • केन्द्र की सभी राज्यो को अंतर राज्य गतिविधियों में रोक न लगने के आदेश के बाद पुडुचेरी ने राज्य से हटाए सारे प्रतिबंध वहीं तमिल नाडु ने राज्य में अभी तक नहीं हटाया ई पास सिस्टम।
  • सीएम ममता बैनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, JEE Main और NEET 2020 की परीक्षा को पोस्टपोन करने की लगाई गुहार, कोरोना के चलते स्टूडेंट की हैल्थ को लेकर की अपील।
  • अमेरिका में इमरजेंसी केस में प्लाजमा डोनेट कर ट्रिटमेंट करने को सरकार ने दी अनुमति, देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उठाया गया यह अहम कदम।
  • बिहार में बनेंगे 500 बेड वाले 2 COVID-19 अस्पताल, जिन्हे PM cares फंड से दि जाएगी राशि, राज्य में सिर्फ 11 कोविड अस्पताल होने के कारण राज्य की चिकित्सा मजबूती बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला।
  • दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट पाए गए कोरोना संक्रमित; वहीं फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री बोले- देश में महामारी का प्रकोप कभी रूका ही नहीं; इसी के साथ दुनिया में हुए 2.36 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित।
  • दक्षिणी फिलीपींस में हुए 2 आतंकिय बम धमाके, हादसे में अभी तक 5 जवान समेत 10 लोगों की गई जान।
  • महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में गिरी 5 मंजिला इमारत, मलबे में 50 लोगों के फंसे होने की जताई जा रही है आशंका, घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंची एनडीआरएफ की 3 टीमें ।
  • सरकारी जॉब पोर्टल पर 40 दिन में हुए 69 लाख रजिस्ट्रेशन, जिनमें से सिर्फ 7700 लोगों को मिला रोजगार, कौशल विकास मंत्रालय के आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा।
  • देश में मरीजों का आंकड़ा हुआ 31 लाख के पार, एक दिन में 61 हजार नए केस बढ़े, तो संक्रमण की दर गिरकर हुई 6.7%; वहीं 24 घंटे में 846 लोगों ने गवाई अपनी जान।
  • उत्तरप्रदेश में खाद की कालाबाजारी की शिकायतों को लेकर 623 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस किया गया निलंबित, वहीं 35 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, साथ ही 17 दुकानें भी हुई सील।
  • अब कैश के लिए घर बैठे एक मैसेज करने पर दरवाजे पर खड़ी मिलेगी ATM मशीन, एसबीआई डोरस्टेप एटीएम के चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार खन्ना ने लखनऊ में इस सुविधा की सफलता के बाद इस सेवा को पूरे देश में जल्द लागू करने का किया ऐलान।
  • सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा को विदेश में आयोजित करने से किया इनकार कर विदेशी छात्रों को वंदे भारत मिशन के माध्यम से देश में आने की अनुमति देने का दिया आदेश।
  • गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई बैठक के बाद सोनिया गांधी बनी रहेगी कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख, 4 से 5 महीनों में होंगे पार्टी प्रमुख के लिए चुनाव।
  • ट्विटर और ट्रंप के बीच अभी भी जारी है तनातनी, इस बार ट्विटर ने ट्रंप की ट्वीट को फ्लैग और “मिस्लीडिंग” क्लेम कर ट्वीट को किया hidden
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988, और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के तहत फिटनेस, परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण या अन्य दस्तावेजों की वैधता को 31 अगस्त तक बढ़ाने का लिया फैसला।
  • कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और उनकी पत्नी।
  • असम के चिरांग जिले में हाथी तस्करी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साथ ही दो तस्करों को भी किया बरामद।
  • मेघालय के डेली इंग्लिश अकबर शिलांग times के अन्य कर्मचारी भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कम्पनी को ना चाहते हुए भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा अकबार का publication
  • सिक्किम के जानेमाने राजनीतिज्ञ, नौकरशाह और पत्रकार सीडी राय का 96 वर्ष की उम्र में शनिवार रात उनके ग ंगटोक स्थित आवास पर हुआ निधन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *