नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Today News Headlines in Hindi से परिचित करवाएंगे.
जापानी पीएम शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा
Today News Headlines in Hindi: जापानी पीएम शिंजो आबे ने अपने स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा; शिंजो ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए जापानी लोगों से कार्यालय में अपना कार्यकाल पूरा करने में विफल रहने के लिए मांगी माफी।
राजस्थान में सम्पन्न हुआ दहेज मुक्त विवाह
शुक्रवार को सवाईमाधोपुर जिले की बोंली तहसील के ग्राम भीपुरा में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने बहुत सादगी पूर्ण तरीके से विवाह किया। कृष्णा बैरवा पुत्री द्वारका बैरवा निवासी बोंली, सवाईमाधोपुर का विवाह शिवाजी सैंनी पुत्र श्री प्रेम सैंनी निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा के साथ मात्र सत्रह मिनट में बिना किसी दहेज, बैंडबाजा,बारात के सम्पन्न हो गया।
Today News Headlines in Hindi-Daily Bulletin
- साराभाई vs साराभाई सीरियल के मशहूर टीवी कलाकार राजेश कुमार पाए गए कोरोना पॉजीटिव; एक्टर ने कहा गणेश चतुर्थी के लिए शॉपिंग करने गया था वहीँ से हुआ है इंफेक्शन।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा राज्य और विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित किए बिना छात्रों को नहीं कर सकते प्रमोट, साथ ही यूजीसी (UGC) को 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने का दिया आदेश।
- ऑस्ट्रेलियाई सुप्रीम अदालत ने पोर्ट विवाद पर अडानी एबोट पोर्ट को 10 करोड़ 60 लाख डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया।
- आईपीएल 2020 से पहले धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के एक खिलाड़ी समेत 12 स्टाफ मेंबर्स पाए गए कोरोना पॉजीटिव; दुबई में सभी मेंबर्स को ठीक होने तक किया गया है आइसोलेट।
- फ्लिपकार्ट ने भारतीय हैंडलूम, और हैंडीक्राफ्ट सेक्टर को प्रमोट करने के लिए असम सरकार से किया समझौता; अब फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम के तहत इस साझेदारी के माध्यम से, स्थानीय कारीगरों, बुनकरों और हस्तकला निर्माताओं को मिलेंगे समर्पित लाभ।
- मोहाली के ब्रांड फैक्टरी मॉल को अनुचित व्यापार व्यवहार के 5 मामलों में 1.6 लाख रुपये का जुर्माना देने का कोर्ट ने दिया आदेश; शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि स्टोर मनमाने ढंग से माल और जीएसटी वसूल कर भ्रामक विज्ञापनों का उपयोग कर रहे थे।
- मॉरीशस के समुद्र में कुछ दिनों पहले एक जापानी शिप से हजारों टन ऑयल गिर जाने से उस इलाके में भारी संख्या में समुद्री जीव की हो रही है मौत; हाल ही में वहां से 40 मृत डॉल्फिन मछलियों को किया गया है बरामद।
- CEAT टायर कम्पनी ने कलकत्ता और भोपाल में 200 ऑटो रिक्शा ड्राइवर को बांटे सेफ्टी और हाईजीन किट्स; बांटी गई हर किट में आइसोलेशन कवर, सैनिटाइजर, और मास्क है शामिल।
- मध्यप्रदेश लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने मॉनसून सेशन की बैठक से 72 घण्टे पहले सभी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट मंत्रियों को अपना कोरोना टेस्ट करवाने की लगाई गुहार।
- आईएसआई एजेंट मामले में एनआईए ने गुजरात में ली तलाशी; राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम कच्छ के मुंद्रा जिले में संदिग्ध राजाभाई कुंभार के घर पर ली तलाशी।
- हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के चलते राज्य में जारी की lockdown की नई गाइडलाइंस; अब राज्य में हर सोमवार और मंगलवार को मॉल्स और दुकानें रहेंगी बंद; वहीं हर वीकेंड पर रहेगी राज्य के सारे ऑफिस बंद।
- जापान में एक व्यक्ति को बिठाकर उड़ती कार का हुआ सफल परीक्षण; जापान की sky drive कम्पनी 2023 तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है उड़ने वाली कारें।
- JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ बंगाल और महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों के मंत्रियों ने लगाई SC में पुनर्विचार याचिका।
- कोरोना से संक्रमित तमिलनाडु के कन्याकुमारी में कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का हुआ निधन, मंत्री ने 70 साल की उम्र में ली अपनी अंतिम सांस।
- अगर आयोजित होगा NEET-JEE का एग्जाम, तो स्टूडेंट्स को सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेंगे सोनू सूद; एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी जानकारी।
- पेरिस और आसपास के इलाकों में सार्वजनिक जगहों पर अब मास्क पहना होगा फिर से अनिवार्य, वहीं जर्मनी में अगले साल तक बड़े कार्यक्रमों पर सरकार ने लगाई रोक; इसी के साथ दुनिया में अब तक देखे गए 2.46 करोड़ केस।
- परिवार, लोग और पुलिसवाले समेत सैकड़ों लोगों के सामने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने राजस्थान के एक गांव में पानी की टंकी से छलांग लगाकर दे दी अपनी जान; हालाकि शख्स के ऐसा करने का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है।
- छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, राज्य के 19 जिलों में यलो तो 15 में हुआ रेड अलर्ट जारी; इसी के साथ उफान पर उतरी रा ज्य की नदियां।
- दिल्ली के उच्च न्यायालय ने मुसलमानों से संबंधित सुदर्शन टीवी के “बिंदास बोल” नामक कार्यक्रम के प्रसारण पर लगाई रोक।
- ड्रग कम्पनी FDC ने भारत में कोरोना वायरस के इलाज में कारगर लॉन्च किए Favipiravir दवा के दो वेरिएंट, और कीमत रखी सिर्फ 55 रुपए।
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, हादसे में सुरक्षाबलों ने चार आतंकीओ को मार गिराया, वहीं एक आतंकी का सरेंडर और सर्च ऑपरेशन है जारी।
- एक स्पेशल रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास 2021 की शुरुआत में आ सकती है कोरोना वैक्सीन, बर्नस्टीन के मुताबिक टीके की शुरुआती कीमत हो सकती है 225 से 500 के बीच।
- मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले की पुलिस टीम द्वारा चिबोकग्रे क्षेत्र के जंगलों से भारी मात्रा में गोला-बारूद किया गया बरामद; पुलिस को संदेह है कि आतंकवादियों के एक समूह द्वारा गोला बारूद को जंगल में छोड़ दिया गया था।
- शुक्रवार को राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले की बोंली तहसील के ग्राम भीपुरा में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने बहुत सादगी पूर्ण तरीके से विवाह किया। कृष्णा पुत्री द्वारका निवासी बोंली, सवाईमाधोपुर का विवाह शिवाजी सैंनी पुत्र प्रेम सैंनी निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा के साथ मात्र सत्रह मिनट में बिना किसी दहेज, बैंडबाजा,बारात के सम्पन्न हो गया।