Rafale Fighter Jet India News [Hindi]: भारत की सैन्य ताकत हुई मजबूत राफेल जेट वायुसेना में शामिल

Rafale Fighter Jet India News hindi

Rafale Fighter Jet India News (Hindi): भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली बनी कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा. भारतीय वायुसेना में शामिल हुए 5 राफेल लड़ाकू विमान 2022 तक सभी 36 विमानों की होगी डील.

Rafale Fighter Jet India News hindi

भारत की वायुसेना में शामिल हुआ राफेल जेट

  • भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण स्थिति को लेकर भारतीय वायुसेना ने अंबाला स्थित एयरक्राफ्ट पर चीन और पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद
  • भारतीय वायुसेना ने दिखाई अपनी ताकत तेजस, अपाचे और राफेल जैसे शक्तिशाली लड़ाकू विमानों ने किया शक्ति परीक्षण
  • अंबाला एयर स्टेशन पर राफेल विमान का हुआ भव्य स्वागत
  • अंबाला में राफेल को दी गई वाटर कैनन से सलामी
  • फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने राफेल इंडक्शन सेरेमनी को किया संबोधित
  • सर्वप्रथम सर्वधर्म पूजा संपन्न की गई जिसमें भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत और भारतीय वायुसेना के चीफ आर के एस भदौरिया जी और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पारली वहीं मौजूद रहीं और उसके बाद सुखोई और राफेल लड़ाकू विमानों ने किया सफलतापूर्वक शक्ति परीक्षण

फ़्रांस की द साल्ट एविएशन कंपनी के साथ किया समझौता

बता दें कि भारत सरकार ने फ्रांस की सरकार के साथ मिलकर 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डील की है यह समझौता फ्रांस की द साल्ट एविएशन कंपनी के साथ किया गया है जिसकी पहली किस्त के रूप में फ्रांस ने 5 लड़ाकू राफेल विमान भारत को उपलब्ध करा दिये है और 2022 तक सभी 36 विमान भारत को उपलब्ध करा दिए जाएंगे

फ्रांस ने भारत को 5 लड़ाकू राफेल विमान 29 जुलाई को उपलब्ध करा दिए थे इसके साथ ही भारत की सैन्य ताकत और भी मजबूत हो गई है भारत के पास पहले से आकाश मिसाइल पृथ्वी मिसाइल अपाचे हेलीकॉप्टर तेजस और सुखोई जैसे विमान मौजूद है

Rafale Fighter Jet India News (Hindi): क्या है राफेल विमान की खूबियां

  • राफेल दो इंजन वाला एक खतरनाक लड़ाकू विमान है
  • राफेल का कॉम्बैट रेडियस 3700 किलोमीटर है
  • राफेल में तीन तरह की मिसाइल लगाई गई है
  • राफेल विमान पहाड़ों पर कम जगह में उतरने में भी सक्षम है
  • यही नहीं राफेल विमान को समुद्र में चल रही युद्धपोत पर भी उतारा जा सकता है

पिछले कुछ दिनों से भारत की चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है इसी बीच आज अंबाला एयर स्टेशन पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के साथ साथ देश की संप्रभुता और अखंडता का दोहन करने वालों को कड़ा संदेश दे दिया है.

यह भी पढें: Special News Headlines Hindi

कार्यक्रम की शुरुआत के लिए सर्वप्रथम एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंदर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस वाली सहित कई बड़े नेता और श्रोता शामिल हुए सर्वप्रथम 10:20 पर पूजा की गई और 10:30 पर फ्लाईपास्ट शुरू किया और उसके बाद वाटर कैनन की सलामी देकर राफेल का स्वागत किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम को संपन्न किया गया अंबाला एयरबेस के आसपास सभी जगह नाकेबंदी और ड्रोन के माध्यम से नजर रखी गई।

Credit: IndiaToday

अंबाला स्थित एयरक्राफ्ट पर आज भारतीय वायुसेना ने तेजस के साथ एयर शो का आयोजन किया जिसके दौरान वायुसेना के 17 स्क्वाड्रन गोल्डन एरो का हिस्‍सा बनें इसी स्क्वाड्रन ने 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे ऐसे में अब एक बार फिर अंबाला एयरबेस पर इन योद्धाओं की मौजूदगी दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए तैयार है

ना बंदूक से ना गोली से शांति होगी सिर्फ आध्यात्मिक ज्ञान से

शास्त्रों में लिखा है कि कबीर परमेश्वर जी सर्व सुख दाता एवं शांति दायक परमात्मा है तत्वदर्शी संत की माध्यम से कबीर परमेश्वर जी की भक्ति करने से सारी आपदाएं टल जाती है सभी रोग समाप्त हो जाते हैं एवं पूर्ण शांति प्राप्त होती है परमेश्वर के विधान का ज्ञान होने के पश्चात प्राणी पाप करने से डरता है वह लड़ाई झगड़ा लूट का खसोट एवं रिश्वतखोरी कभी नहीं कर सकता।

जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज शास्त्रानुसार भक्ति बता रहे हैं उनके आध्यात्मिक ज्ञान से पूरे विश्व में शांति होगी सभी देशों की सीमा समाप्त हो जाएंगी तथा कोई भी आपसी झगड़ा नहीं रहेगा सभी प्राणी उस एक परमात्मा कबीर साहिब जी की भक्ति करेंगे हम सब आत्माएं उसी परमेश्वर की संतान है जिसे अल्लाह खुदा रब गॉड आदि आदि नामों से पुकारते हैं। परमेश्वर की भक्ति करने से हमें पूर्ण शांति प्राप्त हो सकती हैं और हम इस लोक में भी सुखी रहेंगे और मृत्यु के पश्चात सतलोक में सदा सदा के लिए सुखी हो जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए देखिए साधना टीवी चैनल शाम 7:30 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *