SBI Po Admit Card 2021: प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें डाउनलोड

SBI Po Admit Card 2021 direct link hindi news

SBI PO Admit Card 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 8 नवंबर से 27 नवंबर, 2021 तक उपलब्ध होंगे।

SBI Po Admit Card 2021 direct link hindi news

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ एग्जाम पैटर्न

परीक्षा 100 अंकों के लिए एक वस्तुनिष्ठ प्रकार (ऑब्जेक्टिव टाइप) की परीक्षा होगी। ऑनलाइन एग्जाम एक घंटे का होगा जिसमें प्रत्येक भाग के लिए अलग-अलग समय के साथ तीन खंड होंगे। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से सवाल पूछे जाएंगे।

कैसे करें डाउनलोड SBI Po Admit Card 2021?

  • भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज के फुटर मेन्यू पर उपलब्ध ‘करियर’ सेक्शन में जाएं।
  • फिर ‘नवीनतम घोषणा’ अनुभाग चुनें और ‘प्रारंभिक कॉल पत्र डाउनलोड करें’ का चयन करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
  • वैकल्पिक रूप से, यहां सीधे लिंक पर क्लिक करें – एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड 2021।
  • लॉग इन करने के लिए पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
  • SBI PO प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड देखें और डाउनलोड करें।
  • इसके अलावा, भविष्य के संदर्भ के लिए कॉल लेटर का प्रिंटआउट लें।

वैकेंसी डिटेल (SBI PO Recruitment Vacancy Detail 2021)

कुल पद – 2056

  • SC- 324
  • ST- 162
  • OBC- 560
  • EWS- 200
  • General- 810 

सिलेक्शन प्रोसेस (SBI PO Selection Process)

20 नवंबर, 21 नवंबर और 27 नवंबर 2021 को होने वाली प्रीलिम्स एग्जाम क्लीयर करने वाले अभ्यर्थियों को मेंस देने का मौका मिलेगा. मेंस में सिलेक्टेड अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे. इंटरव्यू के बाद फाइनल सिलेक्शन होगा.

■ Also Read: SBI Jobs 2021: भारतीय स्टेट बैंक में निकली 6000 से ज्यादा अपरेंटिस भर्ती, ग्रेजुएट्स को मिलेगा लाभ

SBI PO Prelims Admit Card 2021: Important Dates

उम्मीदवार निम्नलिखित तालिका से SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 की सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर सकते है.

SBI PO Prelims Admit Card 2021: Important Dates
EventsDates
SBI PO 2021 Notification4th October 2021
SBI PO Apply Online Starts5th October 2021
Online Application Ends25th October 2021
Prelims20th, 21st & 27th November 2021 (Expected)
MainsDecember 2021
Interview2nd/3rd Week of February 2021

SBI PO Prelims Admit Card Link

SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 का ऑनलाइन पंजीकरण समाप्त होते ही SBI द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाएगे.  SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है. उम्मीदवारों के पास एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड होना चाहिए, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त हुआ था.

SBI PO Prelims Admit Card 2021: Click Here to Download 

कोरोना के चलते नियमों में है बदलाव

कोरोना के चलते परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा। उम्मीदवारों को समय स्लॉट दिया जाएगा और उन्हें उसी के अनुसार रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 15 मिनट पहले उपस्थित होना होगा। इस परीक्षा के बाद चयनित होने वाले उम्मीदवारों को चार एडवांस इंक्रीमेंट के साथ 27,620 रुपए के बेसिक पे पर वेतन दिया जाएगा। वेतन 23,700 रुपए से 42,020 रुपए के ब्रैकेट में होगा। चयनित उम्मीदवार डीए, एचआरडी, सीसीए और अन्य भत्तों के लिए पात्र होंगे।

SBI PO 2021 PET Material Download ¦¦ How to Download SBI PO Admit Card 2021 ¦¦ SBI PO 2021 PET Link | Credit: A24 Knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *