Delhi Election Results in Hindi 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 रिजल्ट-केजरीवाल की AAP पार्टी की दिल्ली में वापसी

Delhi-Election-Results-Hindi-2020-aap-arvind-kejriwal.jpg

आज हम आप को Delhi Election Results in Hindi 2020 या दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 रिजल्ट के बारे में बताएँगे. केजरीवाल की AAP पार्टी की दिल्ली में वापसी.

Delhi-Election-Results-Hindi-2020-aap-arvind-kejriwal
Delhi-Election-Results-Hindi-2020-aap-arvind-kejriwal

Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझाने सामने आ चुके हैं. रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर 56 सीटों से ज्यादा पर आगे बनी हुई है. रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) की वापसी साफ दिख रही है. अब तक (2:00 pm) 58 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 12 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं.

मतगणना की शुरूआत सुबह 8 से बजे हुई थी, और शाम तक सभी चुनाव परिणाम आ जाने की संभावना है. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर कुल 672 उम्मीदवार है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 लाइव न्यूज़

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 लाइव न्यूज़: दिल्ली चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से जारी मतगणना के दौरान अब तक (2:00 pm) AAP उम्मीदवार 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, और BJP के उम्मीदवारों को सिर्फ 12 सीटों पर बढ़त हासिल है.

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया 100 वोटों से आगे

मनीष सिसोदिया 100 वोटों से आगे चल रहे हैं. सत्येंद्र जैन भी शकूर बस्ती से आगे चल रहे हैं, BJP उम्मीदवार आगे है. विश्वास नगर से AAP के दीपक सिंगला आगे चल रहे हैं. चांदनी चौक से कांग्रेस की अलका लांबा अभी पीछे चल रही हैं. ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान बढ़त बनाए हुए हैं. बाबरपुर से दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय आगे चल रहे हैं.

Delhi Election Results in Hindi 2020- सातवां राउंड

प्रतियाशीदल का नाम (पार्टी)पिछले राउंड (ई.वी.एम. मत)वर्तमान राउंड (ई.वी.एम. मत)कुल
दीपकबहुजन समाज पार्टी110256366
प्रवीण राणाइंडियन नेशनल काँग्रेस16096102219
भुपेन्द्र सिंह जूनआम आदमी पार्टी24753310027853
सत प्रकाश राणाभारतीय जनता पार्टी (BJP)19826378223608

दिल्ली के रुझानों पर आप सांसद संजय का ब्यान- दिल्ली का बेटा है केजरीवाल

दिल्ली के चुनावी रुझान सामने आने पर आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी, नफरत फैलाई, फिर भी चुनाव हार गए। दिल्ली का बेटा केजरीवाल है। जनता ने बताया कि बस काम की राजनीति होगी।

कालकाजी सीट से आतिशी से आगे

कालकाजी सीट से आतिशी भारी मतों से आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा के धर्मवीर सिंह हैं।

दिल्ली लेक्शन रिजल्ट लाइव अपडेट

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान अब तक (3:00 pm) AAP के उम्मीदवार 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, और BJP के उम्मीदवारों को 8 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल है.

Also Read: Delhi Assembly Election Exit Poll News in Hindi: दिल्ली विधानसभा चुनावों का एग्जिट पोल

Delhi Election Results in Hindi-दिल्ली इलेक्शन लाइव रिजल्ट

  • AAP विधायक तथा परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ विधानसभा सीट पर 200 वोटो से आगे चल रहे हैं.
  • AAP छोड़कर NCP में शामिल हुए सुरेंदर सिंह दिल्ली छावनी विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं.
  • AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भारी वोटो से आगे चल रहे हैं, और BJP के सरदार आर.पी. सिंह पीछे चल रहे हैं.
  • विधायक तथा AAP की महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष बंदना कुमारी शालीमार बाग विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं, और BJP की रेखा गुप्ता आगे चल रही हैं.
  • AAP विधायक तथा कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के डॉ एस.सी. वत्स आगे पीछे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हुए सुरिंदर पाल सिंह तिमारपुर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के दिलीप पांडे आगे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश लिलौठिया मंगोल पुरी विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP की राखी बिड़ला भारी वोटो से आगे चल रही हैं.

Delhi Election Result

  • AAP छोड़कर NCP में शामिल हुए फतेह सिंह गोकलपुर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और BJP के रंजीत सिंह आगे चल रहे हैं.
  • BJP के पूर्व विधायक ओ.पी. बब्बर के पुत्र राजीव बब्बर तिलक नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के जरनैल सिंह आगे चल रहे हैं.

Arvind Kejriwal Speech on Delhi Election Result

Video Credit: AAJ Tak

Delhi Election Results 2020 Tweets

निष्कर्ष

आज के Delhi election result में अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. AAP को 70 में से 63 सीटें मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *