All Hindi News Today: Daily Bulletin | Tubelight Talks

All Hindi News Today Daily Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की All Hindi News Today से परिचित करवाएंगे.

फेसबुक इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने दर्ज करवाई पुलिस शिकायत

All Hindi News Today: फेसबुक इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज और धमकियों को लेकर दर्ज करवाई पुलिस शिकायत, डायरेक्टर ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि मिली धमकियां हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक लेख के संबंध में हैं।

All Hindi News Today

  • सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षाओं में विलंब लाने की याचिका को किया खारिज, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने 11 राज्यों के 11 छात्रों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा, COVID-19 एक साल तक जारी रह सकता है, क्या आप एक वर्ष तक प्रतीक्षा कर सकते है?
  • माया की इस दौड़ में लूट पाट के मामले covid अस्पतालों तक भी पहुंचे, हैदराबाद के निजी अस्पतालों में 350 रुपए की PPE किट्स के लिए जा रहे है 1,500 रुपए।
  • विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन Google फ़िशिंग जैसे साइबर क्राइम का सामना करने के लिए URL में केवल डोमेन नाम दिखाने की बना रहा है योजना।
  • 9 महीने बाद भारत और नेपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात, मीटिंग में भारत की मदद से हिमालय क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं पर हुई चर्चा।
  • विश्व विख्यात भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का न्यू जर्सी में 90 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन; लगभग 80 वर्षों के कैरियर के साथ, वह पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों और सम्मानों के प्राप्तकर्ता थे।
  • मशहूर मूवी डायरेक्टर निशिकांत कामत का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में लीवर संबंधित बीमारी के कारण 50 साल की उम्र में हुआ निधन।
  • कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, और तमिलनाडु में सर्वेक्षण में शामिल 94% बच्चों के पास ऑनलाइन शिक्षा के लिए स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन नहीं, CRY नाम के एक NGO द्वारा किए गए एक सर्वे में मिली जानकारी।
  • पार्लियामेंट के संसदिय बिल्डिंग की छठवीं मंजिल पर लगी भीषण आग, आग को काबू करने के लिए मौके पर पहुंचे 7 फायरब्रिगेड इंजन, हालाकि घटनास्थल पर नहीं हुई कोई जनहानि।
  • साउथ कोरिया में शुरू हुई corona की नई तरंग, कई दिन बाद देश में पाए गए 197 नए केस, सरकार ने लोगों को अपने घर में ही रहने की दी सलाह।
  • कथित तौर पर बढ़काऊ भाषण देने के मामले में मथुरा जेल में बंद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निलंबित डॉक्टर कफ़ील ख़ान की हिरासत अवधि बढ़ी, अब 13 नवंबर तक जेल में रहेंगे डॉक्टर।
  • अमेरिका में सिनसिनाटी के बाद फिलेडेल्फिया में भी हुई गोलीबारी, हादसे में अब तक चार लोगों की जा चुकी है जान वहीं 18 लोगों को लगी गोली।
  • महाराष्ट्र के पालघर की एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ भयानक धमाका, आग लगने से घटनास्थल पर 1 शख्स ने गवाई अपनी जान वहीं 3 लोग हुए बुरी तरह से घायल।
  • बिहार में 6 सितंबर तक जारी रहेगा lockdown, सरकार ने जारी की अधिसूचना, इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हो चुका है 1 लाख के पार।
  • corona काल में ब्रिटेन के बाद अब जापान भी आया आर्थिक मंदी की चपेट में, देश के GDP में आईं 27.8% की गिरावट।
  • न्यूजीलैंड में corona की नई तरंग शुरू होने के कारण एक महीने के लिए टले चुनाव, वहीं इटली में भी corona के सैकड़ों नए मामले पाए जाने के बाद देश में फिर बंद हुए नाइटक्लब।
  • corona काल में मेडिकल साइंस के लिए पैदा हो चुकी है नई मुसीबत, डॉक्टरों के मुताबिक अधिकतर घर जा चुके कोरोना मरीजों में सांस लेने से लेकर स्ट्रोक तक की आ रही है दिक्कत।
  • असम में कुल संक्रमितों की संख्या में से 48 प्रतिशत केसेस पिछले 16 दिन मे आए सामने, अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 77 हजार के करीब।
  • मणिपुर की विख्यात भारतीय बॉक्सर सरिता देवी को हुआ corona, अपने पति के भी संक्रमित पाए जाने पर दोनों हुए covid सेंटर में quarantine।
  • कोरोना काल में नागालैंड की मेडिकल स्थिति सुधार ने के लिए राज्य में 62 करोड़ रुपए की लागत से वेंटिलेटर, मास्क, PPE किट्स, और अन्य जरूरी चीजे खरीदकर राज्य के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में लाया गया सुधार, सीएम नीफिउ रियो ने विधानसभा में राज्य की स्थिति की दी जानकारी।
  • जयपुर की बारिश में डूबी बस्तीओ का 4 दिन बाद हुआ बुरा हाल, पानी में बहा सैकड़ों लोगों का सामान और धन, अब मांगकर पहनने और खाने को मजबूर हुए लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *