Bihar Board 12th Result 2022: बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की ओर से बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के परिणामों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। आज राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी दोपहर 3 बजे परिणाम जारी करेंगे। हम आपको परिणाम से जुड़े हर अपडेट यहां देते रहेंगे।
BSEB Toppers Award: क्या मिलेगा पुरस्कार में?
- रैंक 1 – एक लैपटॉप , 1 लाख नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर।
- रैंक 2 – एक लैपटॉप , 75 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर।
- रैंक 3 – एक लैपटॉप , 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर।
Bihar Board 12th Result 2022: कितना प्रतिशत रहा परिणाम
12वीं की परीक्षा में कु़ल 13 लाख 45 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 80.15 फीसदी सफल हुए हैं। यानी कुल रिजल्ट 80.15 फीसदी रहा है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 में कला संकाय का रिजल्ट 79.53%, वाणिज्य संकाय का परिणाम 90.38% तथा विज्ञान संकाय का रिजल्ट 79.81 फीसदी रहा है।
BSEB Inter Result 2022 : इतने छात्र हुए थे शामिल
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी, 2022 से लेकर 14 फरवरी, 2022 तक किया गया था। परीक्षा राज्य भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पाली में आयोजित की गई थी। बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे जारी
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे इन वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebssresult.com पर जारी किए गए हैं।
Bihar Board 12th Result 2022: दो लाख से ज्यादा छात्र असफल
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं. करीब दो लाख 69 हजार छात्र फेल हो गए हैं. परीक्षा में कुल करीब 13 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे.
Bihar Board Toppers 2022 List: कॉर्मस टॉपर्स
रैंक | स्टूडेंट्स का नाम |
1 | अंकित कुमार |
2 | बिनीत सिंह |
3 | पीयूष |
4 | मुकेश सिंह |
5 | अंजली कुमारी |
पिछले साल का रिजल्ट
कोरोना संकट के बीच बिहार बोर्ड इस बार भी सबसे पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहने वाला है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। ये रिजल्ट 2020 वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम था। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
■ Also Read: UP Board Exam Date 2022: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 टाइम-टेबल
Bihar Board 12th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
बिहार बोर्ड रिजल्ट मैसेज से ऐसे करें चेक
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र मैसेज के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें. फिर यह मैसेज टाइप करें: ‘BIHAR12 <स्पेस>रोल नंबर’ और 56263 पर भेज दें. रिजल्ट एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.
बिहार बोर्ड परिणाम 2022 में उल्लिखित विवरण
ऑनलाइन बिहार बोर्ड 2022 परिणाम अनंतिम है। छात्रों को मूल विवरण की सटीकता सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि यह मार्कशीट पर छपा होगा। किसी भी विसंगति के मामले में, उन्हें अपने संबंधित स्कूलों से जुड़ना चाहिए।
साइंस टॉपर्स
सौरभ कुमार
अर्जुन कुमार
कॉमर्स टॉपर
अंकित कुमार
बिनीत सिंह
पीयूष
आर्ट के टॉपर
संगम राज
श्रेया कुमारी
बिहार बोर्ड स्कूल परीक्षा (BSEB) हर साल माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। बीएसईबी कक्षा 10 के छात्रों के लिए वार्षिक मैट्रिक परीक्षा और कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक इंटरमीडिएट परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित करता है। इसके अलावा, बीएसईबी सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुपालन में शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र और शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा भी आयोजित करता है।
इतने चाहिए पासिंग मार्क्स
इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपरों में अलग-अलग न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे। कम से कम 33 फीसदी अंक लाना जरूरी हैं। वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में पासिंग मार्क्स नहीं ला पाएंगे, उन्हें अपने सुधार के लिए एक कंपार्टमेंटल परीक्षा (compartmental exam) देनी होगी।