नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Breaking News Today World से परिचित करवाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने विवादित ट्वीट्स को लेकर सुरक्षित रखा फैलसा
Breaking News Today World: सुप्रीम कोर्ट ने विवादित ट्वीट्स को लेकर अवमानना के दोषी ठहराए गए प्रशांत भूषण की सज़ा के बारे में अपना फ़ैसला सुरक्षित रखते हुए पूरी की सुनवाई।
Breaking News Today World-Daily Bulletin
- असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई पाए गए कोरोना पॉजीटिव; इसी के साथ तरुण गोगोई राज्य में संक्रमित होने वाले 13 वे विधायक बने।
- COVID-19 के फैलाव को रोकने के लिए भारतीय वैज्ञानिक N95 मास्क को बताते है सबसे प्रभावी; ISRO के कुछ रिसर्चरों के मुताबिक इस मास्क के अलावा सभी मास्क corona के खिलाफ है कम प्रभावशाली।
- विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले पंजाब के 23 विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव; जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन की इजाजत देने संबंधी केंद्र सरकार के कदम का जिक्र करते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘यदि राज्य के विधायकों और मंत्रियों की यह हालत है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जमीनी स्तर पर स्थिति कितनी गंभीर होगी.
- TV सीरियल की जानीमानी अभिनेत्री संगीता श्रीवास्तव का ऑटोइम्यून बीमारी से 44 साल की उम्र में हुआ निधन।
- भारतीय रेलवे के विशाखापत्तनम लोकोमोटिव शेड ने कोरोनोवायरस का मुकाबला करने के लिए बनाया रिमोट-कंट्रोल रूम सैनिटाइटर; यह मशीन uv rays के जरिए 30 मिनट में 400 स्क्वेयर फीट के रूम को पूरी तरह से कर सकती है सनिटाइज।
- हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल पाए गए कोरोना पॉजीटिव; मंत्री ने अपने संक्रमित पाए जाने की जानकारी अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दी।
- सोनिया गांधी द्वारा आयोजित की गई विपक्षियो दलों की मीटिंग में कई राज्यो के सीएम ने मिलकर सितम्बर में होने वाली JEE और NEET एग्जाम को सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती देने का किया फैसला।
- भूटान द्वारा बांग्लादेश को पत्थर के निर्यात को फिर से शुरू करने से कई भारतीयों को मिली राहत; अब भारतीय ट्रक चालकों को इस इंपोर्ट एक्सपोर्ट सर्विस से मिलेगा रोजगार।
- पश्चिम बंगाल में 27 और 31 अगस्त व 7, 11 और 12 सितम्बर को लगेगा टोटल lockdown; वहीं 1 सितम्बर से देश के सबसे बड़े 6 हॉटस्पॉट से बंगाल के लिए फ्लाइट सर्विस फिर से होगी सुचारू।
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ किया केस दर्ज; अब सुशांत को प्रतिबंधित दवा दिए जाने के मामले में जांच करेगा NCB ।
- बाढ़ से बिहार के लगभग 20 जिले हुए बेहाल, विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बाढ़ और अत्यधिक बारिश के चलते करीब 33 फीसदी खरीफ फसलों का नुकसान होने का लगाया जा रहा है अनुमान।
- कोरोना वायरस ने दुनियाभर में मचा रखा है तांडव, एक तरफ मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति पाए गए संक्रमित, वहीं दूसरी तरफ मैक्सिको में महामारी फैलने के बाद से अब तक 1300 हेल्थवर्कर्स की हो चुकी है मौत; इसी के साथ दुनिया में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2.41 करोड़।
- मध्य प्रदेश के रायसेन के ओबेदुलागंज ब्लॉक में स्वाथ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव के परिवार को पशुओं के साथ किया क्वारंटाइन; परिवार के पास न खाने को राशन है और न पीने को पानी; ये लोग बारिश का पानी पीने को है मजबूर।
- डब्ल्यूएचओ ने कहा, कोविड-19 की सीमित वैक्सीन सब तक पहुंचाना होगा एक बड़ी चुनौती, साथ ही भारत को पूरे विश्व में टीका उत्पादन का हब बताते हुए दिया आश्वासन।
- भारी बारिश के बाद इटली में आया बवंडर का सितम, देश में रेत के बवंडर ने फैलाई भारी दहशत; देश में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आया तूफान; इस कुदरत के कहर से सहमे लोग।
- बेलारूस में राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे 50 से अधिक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया गया; देश में प्रदर्शनकारी विवादास्पद चुनाव में जीते राष्ट्रपति अलेक्सांद्र लुकाशेंको के इस्तीफे की कर रहे है मांग।
- JEE और NEET विवाद के बीच 1 अक्टूबर से कर्नाटक में खुलेंगे कॉलेज वहीं उस से पहले शुरू होंगे ऑनलाइन क्लास, राज्य सरकार ने किया ऐलान।
- देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर हुई 32.34 लाख, वहीं मृत्यु दर घटकर हुआ 1.83 फीसदी; केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 24,67,758 लोग संक्रमण से हो चुके है मुक्त।
- सुप्रीम कोर्ट ने 3 राजधानियों के मामले पर आंध्र प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार; अब राज्य में रहेगी सिर्फ एक ही राजधानी।
- असम में सामने आया एक रिश्वतखोरी का मामला, पुलिस ने एक शख्स को मोरिगांव के एसपी को 15 लाख की रिश्वत देने की कोशिश करने पर किया गिरफ्तार।
- देश में इस साल चाय के कम उत्पादन के कारण टी बोर्ड of इंडिया ने तैयार किया एक ग्रोथ प्लान; इसके मुताबिक अब नॉर्थ ईस्ट के सबसे कम उत्पादन करने वाले राज्य यूपी, उड़ीसा, बिहार और झारखंड में उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाए जाएंगे अहम कदम।
- नागालैंड में मोकोकचुंग जिले के मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्वारेंटाइन सेंटर में सैकड़ों नए कोरोना केसेस पाए जाने पर इलाके को containment ज़ोन के रूप में किया गया घोषित।
- राजस्थान के प्रतापगढ़ में घास खाते समय एक गधे के दांतों के बीच फंसा जहरीला सांप, दोनों जानवरो की हो गई मौत।