Delhi Assembly Election Exit Poll News in Hindi: दिल्ली विधानसभा चुनावों का एग्जिट पोल

Delhi-Assembly-Election-Exit-Poll-News-Hindi-bjp-aap

New Delhi: Delhi Assembly Election Exit Poll in Hindi:  दिल्ली की 70 सीटों के लिए मतदान 8 तारीख को शनिवार रात लगभग 8 बजे तक खत्म हो चुका है। चुनाव खत्म होने के बाद दिल्ली के चुनावी नतीजे क्या कहते हैं हम इस पर आपको बताएंगे। शुरुआती एक्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है।

Delhi-Assembly-Election-Exit-Poll-News-Hindi-bjp-aap
Delhi-Assembly-Election-Exit-Poll-News-Hindi-bjp-aap

दिल्ली विधानसभा चुनावों की वोटिंग की समाप्ति के बाद शनिवार की शाम को आए एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों को देखने के बाद यह तो साफ़ हो गया है की दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है, हलाकि दूसरी तरफ बीजेपी के नेता दिल्ली में सरकार बनाने के दावे पर कायम हैं। बीजेपी नेताओं का मानना है कि AAP 30-32 से ज्यादा सीटें मुश्किल से जीत पाएगी. जबकि बीजेपी 36 से 38 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रहेगी।

शाम सात बजे तक 62 फीसदी मतदान हुआ

  • नॉर्थ वेस्ट: 54.21
  • नॉर्थ ईस्ट: 62.4
  • साउथ: 51.36
  • सेंट्रल: 52.18
  • साउथ वेस्ट: 49.23
  • ईस्ट: 56.29
  • वेस्ट: 55.33
  • नॉर्थ: 53.37
  • नई दिल्ली: 45.29
  • शाहदरा: 57.85
  • साउथ ईस्ट: 51.66

Delhi Exit Poll 2020-मनोज तिवारी का Tweet

जैसे ही delhi exit poll 2020 के नतीजे सामने आये तो बीजेपी के मनोज तिवारी अपना आपा खो बेठे तथा उन्होंने tweet करते हुए कहा: “यह जितने भी exit poll सामने आ रहे है, 11 तारीख को सभी झूठे साबित होंगे तथा 11 तारीख को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. वे यही नही रुके, उन्होंने यहाँ तक कह दिया की आप मेरे इस tweet को सेव कर लेना.

मनोज तिवारी tweet

Delhi Exit Poll-वोटिंग Stats और चुनाव नतीजे

  1. पिछले चुनाव के stats बताते हैं कि दिल्ली में जब भी मतदान का प्रतिशत कम रहा, तो सरकार नहीं बदली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित 2003 में 53% और 2008 में 58% वोटिंग हुई थी। इन दोनों ही चुनावों में सरकार नहीं बदली थी। 
  2. 2014 में दिल्ली के लोगों ने उस समय सबसे ज्यादा 65.63% वोटिंग की थी। जब नतीजे आए, तो 15 साल से कांग्रेस की विदाई हो गई।
  3. 2015 के चुनाव में अब तक का सबसे ज्यादा 67.12% मतदान हुआ। ऐतिहासिक नतीजों में 70 में से 67 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती थीं। भाजपा को 3 सीटें मिलीं और कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई।

हालांकि आप को बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान समाप्ति की अवधि से 48 घंटे पहले तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल (Exit Poll), ओपिनियन पोल (Opinion Poll) के परिणामों तक पर रोक लगा रखी है। यह जानकारी आयोग के सचिव एनटी भूटिया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए अपने पत्र में दी है।

Also Read: Delhi Election Date 2020 News in Hindi

Delhi Exit Poll 2020-ABP NEWS

ABP News के exit poll के अनुसार आम आदमी पार्टी 49-63 सीटें जीतकर फिर सरकार बना सकती है. वहीं बीजेपी को 5-19 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस 0-4 सीटें जीत सकती है.

Delhi Assembly Election Exit Poll in Hindi-Republic TV

Republic TV के Delhi Assembly Election Exit Poll in Hindi के अनुसार
आम आदमी पार्टी के खाते में 48-61 सीटें जा सकती हैं वहीं बीजेपी के खाते में 9-21 सीटें जाने की संभावना है.

Video Credit: ABP NEWS Hindi

Delhi Exit Poll 2020 in Hindi-India Today

India Today के एग्जिट पोल के अुनसार आम आदमी पार्टी को 59-68 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 2-11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी खुलना भी मुश्किल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *