Delhi School News [Hindi]: दिल्ली (Delhi) के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी और स्कूल सोमवार से खुलने वाले थे. वहीं दिल्ली सरकार के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी है.
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के 9वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड छात्रों के लिए दो जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक रेमेडियल क्लास का जारी हैं, ताकि बच्चों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी न रुके. इससे पहले दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया था. हालांकि, कई प्राइवेट स्कूल सोमवार से खोलने की तैयारी में थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई स्कूलों ने पैरंट्स को वॉट्सऐप ग्रुप और ईमेल के जरिए बच्चों को स्कूल भेजने का नोटिस भी भेज दिया था.
रविवार को दिल्ली में 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान
वहीं दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक की छुट्टियों का सर्कुलर सभी सरकारी स्कूलों के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के लिए भी जारी किया था. गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग में रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में दिन का तापमान भी 15-17 डिग्री रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी के अनुसार 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी.
सरकारी स्कूल भी पहले से हैं बंद
दिल्ली के सरकारी स्कूलों का एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि इस अवकाश के दौरान नौवीं से 12वीं के छात्रों को वार्षिक व बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने के लिए उपचारात्मक (रेमेडियल) कक्षाएं भी लगाई जाएंगी। ये कक्षाएं दो जनवरी से 14 जनवरी तक होंगी। इन कक्षाओं में छात्रों के विषय से संबंधित सिद्धांतों को स्पष्ट किया जाएगा। कक्षाएं दो पाली में आयोजित होंगी।
■ Also Read: NEET PG 2023 Registration [Hindi]: नीट पीजी का एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें?
दिल्ली में बढ़ी ठंड, फैसले से बच्चों को राहत
दिल्ली में अचानक ठंड काफी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि राजधानी में पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में प्राइवेट स्कूल को बंद किए जाने संबंधी सर्कुलर से हजारों पैरंट्स को राहत मिली है। इससे पहले कई पैरंट्स का कहना था कि सुबह इतनी ज्यादा ठंड है। छोटे बच्चों के लिए अभी से स्कूल खोलना सही नहीं। कड़ाके की ठंड में कई लोग बीमार हो जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को ठंड से बचाकर रखना जरूरी है।
कोरोना ड्यूटी में लगे सरकारी स्कूल के टीचर
Delhi School News [Hindi]: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर तैनात किया गया है। शिक्षक यहां विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रख और परख रहे हैं कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं।
Also Read: National Cancer Awareness Day [Hindi]: जानिए कैसे मिलेगी दुनिया को कैंसर से निजात?
आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के कई सरकारी स्कूलों के कम से कम 85 शिक्षक 15 जनवरी तक ड्यूटी पर रहेंगे। दिल्ली में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
बुधवार को केजरीवाल सरकार ने की थी ये घोषणा
इससे पहले बुधवार को केजरीवाल सरकार ने बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए स्कूलों में अल्पाहार अवकाश शुरू करने और माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने का फैसला किया था. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार स्कूलों को समय-सारिणी में 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश शामिल करने का निर्देश दिया गया है.
उसके अनुसार यह अवकाश भोजनावकाश से ढाई घंटे पहले होना चाहिए. स्कूलों से अल्पाहार के लिए साप्ताहिक चार्ट तैयार करने को कहा गया है और उसमें प्रति दिन मौसम के फल, अंकुरित अनाज, भूने चने, मूंगफली आदि में से कोई तीन विकल्प पेश करने को कहा गया है.
Delhi School News [Hindi]: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का प्रकोप
राजधानी दिल्ली में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. सोमवार सुबह घने कोहरे ने पूरी दिल्ली को अपनी आगोश में ले लिया. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी 9 जनवरी को पूरी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है.