उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश ने मचाई तबाही 

उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश ने मचाई तबाही 

उत्तर और उत्तर- पश्चिम भारत में भारी बारिश होने से लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से परिवारों के लिए तो भारी बारिश कहर बनके आई। इस आंधी में बहुत से परिवारों के चिराग बुझ गए। जानते हैं पूरा विवरण।

हरियाणा यमुनानगर का टूटा बांध यातायात में हो रही कठिनाई।

हरियाणा के यमुनानगर जिले का बांध टूटा ,जिस कारण कई गांवों में सोमवती नदी का पानी भरा गया तथा गांव जलमग्न हो गए।जल मग्न गांवों में खानुवाला,बामनोली, लालाहाड़ी, मलिकपुर बांगर आदि गांव शामिल हैं।यमुनानगर के गांव खानुवाला नामक गांव में करीब 3-4 फीट गहरा पानी घुसा, गावों में रहने वाले लोगों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा हुई स्थगित

रविवार को हुई भारी बारिश के चलते अमरनाथ जाने वाले मार्ग बालटाल मार्ग में हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया कि बालटाल से होने वाली अमरनाथ की यात्रा को रद्द कर दिया गया। जब तक सड़कों की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, तब तक तथा मौसम के हालात सामान्य होने तक यात्रा रद्द की गई है।यात्रा पर हालात सामान्य होने के बाद प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से अमरनाथ की यात्रा चालू करने के आदेश आ सकते है। अमरनाथ की यह यात्रा 28 जून को चालू हुई थी और लगभग 52 दिनों तक चलने वाली थी।

राजस्थान में भारी बारिश के चलते हुई 17 मौत

बीते 48 घंटे से राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते घरों में जल भराव हो गया है। साथ ही सड़कों के गड्ढों आदि में भी पानी भर गया है।जयपुर और भरतपुर संभाग में अधिक जल भराव देखने को मिला। खबर के मुताबिक इस बारिश की दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई।कानोता स्थित डेम में तैरने गए 5 लोग लापता हो गए,जिसमें से चार लोग जलमग्न हो गए। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी ने भी बाढ़ प्रभावित स्थान का दौरा कर निरीक्षकिया। इसी के साथ उन्होंने लोगों को 

करौली में घर ढह जाने से एक व्यक्ति के साथ साथ उसके 12वर्षीय पुत्र की हुई मौत

बांसवाड़ा जिले में 19 वर्षीय नर्सिंग छात्र केडिया नदी में पैर फिसल कर गिर गई। पानी का बहाव तेज होने के कारण बह जाने से मौत हो गई।

पंजाब के होशियारपुर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों सहित 9 की मौत

होशियारपुर के जेंजो चोई में बरसाती नदी तूफान पर चल रही थी। जिस कारण कार को पार करना भारी पड़ गया।आसपास के गांव वालों ने कार चालक को चेतावनी दी थी ,पर उन्होंने इस बात को अनदेखा किया और कार को पार करने की कोशिश की। नदी उफान के कारण कार बहने लगी।कार में 11 लोग शामिल थे, जिसमें से 9 की मौत हो गई तथा दो लोग लापता हो गए।

पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान जी ने लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन के नियमों का पालन करने की अपील की है।

भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में 3 लड़कियों की मौत

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में तेज बारिश के चलते तीन लड़कियों की पानी में बह जाने के कारण मौत हो गई।यह घटना बीते रविवार के दिन हुई वहां के आसपास की झुग्गी झोपड़ियां में पानी घुसा।जिस कारण 18 वर्ष की निशा के साथ साथ दो अन्य बालिकाओं की जान पानी में डूबने के कारण गई। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कम से कम 280 से अधिक सड़के जलमग्न होने के कारण बंद हो गई।साथ ही बिजली समेत कई योजनाओं पर इसका असर पड़ा।

ऊना जिला उपायुक्त जतिन लाल तथा अन्य अधिकारियों ने बारिश से हुई घटना की जानकारी तथा  प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने जनता से नदी, नालों, तालाबों एवं बांधो से दूर रहने की अपील की है।

भारी बारिश के कारण मध्य प्रदेश में भी जनजीवन प्रभावित 

मध्यप्रदेश के जिले श्योपुर में भारी बारिश होने के कारण बाड़ जैसे हालत देखने को मिले।कई गांव पानी में डूब गए। जिले के बिचपुर गांव में कम से कम 80 घरों में पानी घुस गया। जिस कारण घर में रखा खाद्य पदार्थ सहित कई वस्तुएं खराब हो गई। गांव बालों को खाने पीने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

पानी भरने की वजह से कई नदी नाले उफान पर हैं। इतना ही नहीं सड़कों पर कमर तक पानी भी जमा हो गया है ।

जिला प्रशासन से गांव की यह हालात देखते हुए विजयपुर एसडीएम बी.एस श्रीवास्तव जी ने कहा कि हमसे जितना होगा, उतनी हर संभव कोशिश करेंगे। साथ ही डूबे घरों के लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रबंध भी करवाया जा रहा है। वहां के गावों के स्कूलों, छात्रावासों में लोगों को ठहराने की व्यवस्था की जा रही है।

हमारे पवित्र शास्त्रों के अनुसार साधना करने से टल जाती हैं मृत्यु

आए दिन हम लोगों को कई घटनाओं के कारण मरते देखते हैं। जिसमें पलक झपकते ही व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं।संतो ने कलयुग के व्याख्यान में ऐसी ही घटनाओं के वर्णन किए हैं।वर्तमान समय में भी जो स्तिथि बनी हुई हैं, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि आने वाला समय किस प्रकार का रहेगा।

शास्त्रों के अनुसार भक्ति करने से अकाल मृत्यु नहीं होती।शास्त्रोक्त साधनाओं से शारीरिक लाभ के साथ साथ मानसिक लाभ भी मिलते हैं।जिस कारण मन भी शांत रहता है और एक सकारकत्मत ऊर्जा विकसित होती है।वर्तमान में हमारे पवित्र शास्त्रों के अनुकूल साधना केवल संत रामपाल जी महाराज जी बता रहे हैं। उनके द्वारा बताई गई साधना करने से ही साधक को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहे हैं।अधिक जानकारी हेतु यूट्यूब पर सर्च करें संत रामपाल जी महाराज यूट्यूब चैनल।

FAQs 

प्रश्न 1 अमरनाथ की यात्रा क्यों स्थगित हुईं?

उत्तर:भारी बारिश के कारण यात्रा स्थगित की गई।

प्रश्न 2 राजस्थान में भारी बारिश से कितने लोगों की मौत हुई?

उत्तर:भारी बारिश के चलते राजस्थान में बीते 48 घंटे में 17 मौत हुईं?

प्रश्न 3 पंजाब के होशियारपुर में एक ही परिवार के कितने लोग पानी में बह गए?

उत्तर :एक परिवार के सदस्यों सहित 8 लोग पानी में बह गए।

प्रश्न 4 उत्तर भारत में भारी बारिश के चलते क्या हानि हुई ?

उत्तर : उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे सड़कें टूट गई और बंद हो गई।

4 thoughts on “उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश ने मचाई तबाही 

    1. Only True God can save us from these types of destruction because he is the saviour of the soul and that True Supreme God is kabir ji .

  1. Only Supreme God kabir can save us from these types of calamities. Take initation from saint rampal ji mharaj and Start worshipping kabir ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *