International News in Hindi |Tubelight Talks

International News in Hindi Daily Hindi Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की International News in Hindi से परिचित करवाएंगे.

International News in Hindi Daily Hindi Bulletin Tubelight Talks

राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख को दिल्ली पुलिस का समन

Credit: Economictimes

International News in Hindi: राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख को दिल्ली पुलिस के इकोनोमिक ऑफेस्न विंग ने भेजा समन; साथ ही प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों और उनके परिवार के सदस्यों से करोड़ों रुपये के घोटाले के बारे में मांगा विवरण।

International News in Hindi-Daily Bulletin

  • मशहूर एक्टर हिमांश कोहली और उनका पूरा परिवार पाए गए corona पॉजीटिव; एक्टर अपने परिवार सहित 14 दिन तक हुए quarantine
  • भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रसिया से ईरान के लिए हुए रवाना; वहां ईरान के रक्षा मंत्री, ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी से करेंगे मुलाकात।
  • रेलवे राजस्थान और मध्यप्रदेश के 9 शहर समेत 38 शहरों में 12 सितम्बर से शुरू करेगा 80 नई स्पेशल ट्रेनें; 10 सितम्बर से लोग करवा सकेंगे रिजर्वेशन; रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके यादव ने दी जानकारी।
  • पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने 7 दिन का सेल्फ आइसोलेशन किया समाप्त; रिपोर्ट करवाने पर एक बार फिर उनकी रिपोर्ट मिली नेगेटिव।
  • दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ आईं भारी बारिश, शहर के कई इलाकों में हुआ जलजमाव; इसी के साथ दिल्ली में इस साल अगस्त में दर्ज की 236.5 मिमी बारिश।
  • बांग्लादेश के ढ़ाका की एक विख्यात मस्जिद में 6 एयर कंडीशनर में एक साथ हुआ घातक विस्फोट; हादसे में 12 लोगों की हुई मौत और 25 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।
  • भारत चीन सीमा तनाव के बीच भारतीय आर्मी के कुछ जवानों ने सिक्किम में loc में फंसे 3 चीनी नागरिकों की की मदद; भोजन और चिकित्सा सेवा प्रदान कर निभाया इंसानियत का फर्ज।
  • डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने लॉकडाउन के विकल्प को बताया नाकाम, साथ ही वैक्सीन के राष्ट्रवाद के खिलाफ दी चेतावनी, कहा ऐसा करने से वायरस का संक्रमण घटने की बजाय बढ़ेगा।
  • पश्चिमी ईरान में एक ट्रक के क्लोरीन गैस कैनिस्टर में हुआ भयानक विस्फोट; हादसे में 200 से अधिक लोग हुए बुरी तरह से घायल; हालाकि घटना स्थल से अभी तक जन हानि की कोई खबर नहीं मिली।
  • एक्टर सुशांत सूइसाइड केस में हुई एक और गिरफ्तारी, ड्रग्स कनेक्शन में NCB ने सुशांत राजपूत के स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को किया अरेस्ट।
  • भारतीय रेलवे में 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं; भारतीय रेलवे बोर्ड ने दी अधिकारिक जानकारी।
  • कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, महज एक दिन में आए 86 हज़ार से अधिक केस; इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 40 लाख के पार; वहीं 31 लाख से अधिक लोग ठीक होकर लौटे अपने घर।
  • फरीदाबाद में रेलवे ट्रैक के किनारे बसी हैं आधा दर्जन कॉलोनियां, अतिक्रमण के कारण से सुप्रीम कोर्ट ने रेल पटरियों से सटी जुग्गियो को हटाने के जारी किए आदेश, अब 2500 से ज्यादा मकानों पर चलेगा बुल्डोजर। चलेगा बुल्डोजर।
  • आर्थिक संकट ने देश में बढ़ाया खुदकुशी का आंकड़ा! देश में लॉकडाउन से अब तक 700 से अधिक लोग कर चुके है आत्महत्या।
  • कोरोना के चलते मध्य प्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, पहले फीस नियंत्रण के लिए अधिनियम लाएगी सरकार; जिसके बाद ही स्कूलों को खोलने पर किया जाएगा विचार।
  • BSF के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने किया भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का दौरा, वहीं पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के बीच की खोदी गई टनल का लिया जायजा।
  • आगरा में आवासीय परिसर के घर के सीवेज पाइप में एक 6 फुट लंबे अजगर के फुफकारने से मची दहशत; जानकारी मिलने के बाद वन्यजीव के रैपिड रिस्पांस टीम ने अजगर को निकाला बाहर।
  • छत्तीसगढ़ में 6 महीने से बेरोजगारी की मार झेल रहे चालक व परिचालक लोगों ने सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन, चालक व परिचालको ने नाराजगी जताते हुए कहा 14 सितम्बर को सीएम बंगले के सामने करेंगे भूख हड़ताल।
  • जारी रहेंगी SSC, UPSC और RRB के तहत होने वाली भर्तियां,वित्त मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा इन पर नहीं लगाई गई है कोई रोक।
  • DGCA ने देश में जारी किया नया आदेश, अब उड़ान भरने से पहले पायलट और क्रू मेंबर्स को कराना होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट।
  • पाकिस्तान की अदाल त ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
  • मणिपुर में एक बैंककर्मी की कुछ अज्ञात गुंडों ने गोली मारकर कर दी हत्या, जिसके बाद बैंक से 1.15 करोड़ रुपये लूटकर लुटेरे हुए गायब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *