International Nurses Day 2020: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस और क्या है इसका महत्व?

International Nurses Day 2020 Hindi Theme,Quotes,History,Message

आज हम आप को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day 2020) के अवसर पर इसके बारे Hindi में बताएंगे. जैसे: International Nurses Day 2020 Theme, International Nurses Day Quotes, Message, अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है और इसका महत्व व इतिहास (History) क्या है?, International Nurses Day in hindi आदि .

International Nurses Day 2020 Hindi Theme,Quotes,History,Message
International Nurses Day 2020 Hindi Theme,Quotes,History,Message

International Nurses Day-अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

पूरी दुनिया में हर साल 12 मई को फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्मदिन को ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day)’ के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस नर्सों के साहस को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

International Nurses Day 2020 Theme

हर साल WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) International Nurses Day (अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस) के लिए थीम प्रदान करता है इस साल International Nurses Day 2020 Theme “Nursing the World to Health” है.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का महत्व

International Nurses Day 2020 Hindi: आइए अब जानते है की अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का महत्व क्या है? एक नर्स का हमारे जीवन में तथा चिकत्सको का हाथ बटाने में बहुत योग है. हम इस बात को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि नर्सिंग आज दुनिया में सबसे बड़ा स्वास्थ्य देखभाल पेशा है, रोगियों के स्वास्थ्य और कल्याण को बनाए रखने के लिए नर्सो की एक अहम भूमिका है.

Also Read: International Nurses Day 2020 India

क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day)?

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) नर्सो के साहस को सम्मान देने के लिए हर साल 12 may को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है. UK में इस साल जनता से मंगलवार (12 May, 2020) को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की 200वीं वर्षगांठ के अवसर पर “shine a light” के लिए कहा गया है.

यह भी पढें: National Technology Day 2020: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस?

International Nurses Day 2020 Hindi: यह इस साल दुनिया भर के नर्सिंग पेशेवरों के प्रयासों को पहचानने के लिए किया जाएगा क्योंकि वे कोरोनोवायरस से निपटने में मदद कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्टर, लोगो, विडियो इत्यादि बनाए जा रहे हैं. कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जैसे कई देशों में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सप्ताह भर मनाया जाता हैं.

International Nurses Day History (अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास)

  • इतिहास के मुताबित International Nurses Day (अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस ) को मनाने का प्रस्ताव पहली बार अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के अधिकारी ‘डोरोथी सदरलैंड’ ने दिया था।
  • बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डी.डी. आइजनहावर ने इसे मनाने की स्वीकारता प्रदान कर दी थी।
  • इस दिन को पहली बार 1953 में मनाया गया था तथा अंतरराष्ट्रीय नर्स परिषद ने इस दिवस को पहली बार वर्ष 1965 में मनाया।
  • बाद में नर्सिंग पेशेवर की शुरूआत करने वाली ‘फ्लोरेंस नाइटइंगेल’ के जन्म दिवस 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाने का फैसला साल 1974 में लिया गया।
Credit: News Express

International Nurses Day Hindi Quotes & Message

“सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा, निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा बिना। भेदभाव के ख्याल रखती हो, है जनमानस से लगाव तुम्हारा.”

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस-International Nurses Day Hindi Quotes

सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा, निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो, है जनमानस से लगाव तुम्हारा।

International Nurses Day Hindi Quotes & Message

तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मुरत, हर काम तेरा कमाल हैं। हैं तहेदिल से आभार तुम्हारा, तू इन्सानियत की मिसाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *