कोरोना वायरस क्या है, जाने इसके लक्षण एवं उपाय|What is Coronavirus in Hindi

what-is-Coronavirus-hindi-images-Symptoms-Treatment-india

कोरोना वायरस क्या है? (लक्षण, इलाज, कैसे रखे सावधानी, उपचार, टिप्स) (Coronavirus in hindi, Infection, Symptoms, China, India, Treatment, Origin, Diagnosis, Cases, Causes, Latest News, )

देश और दुनिया में कौन सी बीमारी कब और कैसे फैल जाती है इस बात का अंदाजा लगा भी नहीं सकता. लेकिन हां यदि कोई बीमारी फैलने लगती है तो उसके लक्षणों को देखकर उस बीमारी का पता लगाया जा सकता है कि वह कौन सी बीमारी है? और वह किस तरह से सबके बीच इतनी तेजी से फैल रही है? ऐसी है एक बीमारी जो चीन के वुहान से जन्म लेकर एशियाई देशों के साथ साथ अमेरिका और यूरोप तक पहुंच चुकी है और वहां के लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. जी हां हम बात कर रहे हैं चीन में फैलने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) की. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह वायरस और यह किस तरह से फैलता है?

what-is-Coronavirus-hindi-images-Symptoms-Treatment-india
what-is-Coronavirus-hindi-images-Symptoms-Treatment-india

क्या है कोरोना वायरस (What is Coronavirus)?

विशेषज्ञों व विज्ञानिको के अनुसार Coronavirus एक ऐसा वायरस है जो चीन में मौजूद समुद्र में उपस्थित समुद्री जीवों की वजह से फैलता जा रहा है तथा संक्रमित होता हुआ यह वायरस मनुष्य से लेकर जानवरों के बीच अपना प्रकोप फैलाता जा रहा है। यह वायरस जिस मनुष्य को लग जाता है उसके लक्षणों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे उसे निमोनिया हुआ है.

Coronavirus वायरस इंफेक्शन के लक्षण

Coronavirus वायरस से संक्रमित होने के बाद रोगी के श्वसन तंत्र में परेशानी आने लगती है आमतौर पर देखने से यह मामूली जुखाम व खाँसी जैसे लक्षण लगते हैं लेकिन यदि कोई इस वायरस से संक्रमित हो जाता है तो उसके कई हानिकारक लक्षण नजर आने रखते हैं.

  • जिसमें नाक का बहना
  • सिर में बहुत ज्यादा तेज दर्द
  • खांसी और कफ का आना
  • गला पूरी तरह से खराब हो जाना
  • उल्टी आना या उल्टी जैसा महसूस होना
  • श्वसन तंत्र में तकलीफ जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी होनी

यदि किसी मनुष्य में यह लक्षण पाए जा रहे हैं तो उन्हें तुरंत कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड मानकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाना चहिये.

कहाँ से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस? (Origin of Coronavirus)

विशेषज्ञों ने रिसर्च में यह पता लगाया है कि Coronavirus समुद्री जीवो की वजह से पुरे विश्व में फैला है, जिसकी शुरुआत दक्षिण चीन के वुहान शहर से हुई है क्योंकि यह शहर समुद्र के पास है और सबसे पहले इस वायरस को इसी शहर में पाया गया. चीन के एक शहर से शुरू होता हुआ कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे पूरे चीन देश में फैल चुका है. इस वायरस का शिकार होने वाले जानवरों से यह वायरस मनुष्य तक पहुंच रहा है और एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य के शरीर में संक्रमित होता जा रहा है। मांस खाना भी इसका एक करना बताया जा रहा है.

यह भी पढें: क्या कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज सतभक्ति है?

विशेषज्ञों के मुताबित यह वायरस चीन के दक्षिण क्षेत्र से आरंभ हुआ क्योंकि वहां पर चीन का जीव जंतुओं की बिक्री करने वाला सबसे बड़ा बाजार लगता है। जहां पर बड़ी मात्रा में समुद्री जीव बेचे जाते हैं वहां पर जिंदा समुद्री जीव भी मौजूद होते हैं. इस वायरस को फैलने की सबसे बड़ी वजह समुद्री जीव जिसका सेवन चीन के लोग करते हैं. इस वायरस का मुख्य कारण वहां पर मौजूद सांप और चमगादडो को माना जा रहा है.

कोरोना वायरस कैसे फैलता है

अभी तक हमने बताया कि कोरोना वायरस मुख्य रुप से जानवरों से मानवों तक पहुंच रहा है और मानव के बीच बहुत शीघ्रता से फैलता जा रहा है. विशेषज्ञों द्वारा इसके फैलने के कुछ मुख्य कारण बताए गए हैं जो निम्नलिखित है:

  1. चीन के वुहान में जिस व्यक्ति ने जानवरों का सेवन किया जिनमें मुख्य रुप से चमगादड़ और सांप को बताया जा रहा है उनमें यह संक्रमण पाया गया.
  2. coronavirus धीरे-धीरे वायु तथा छीकने और खाँसने के जरिए यह संक्रमण रोग फैला है, यह वायरस श्वास नली के द्वारा एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में प्रवेश कर रहा है.
  3. यह वायरस व्यक्तिगत संपर्क जैसे हाथ मिलाना और किसी को छूना इन क्रियाओं के जरिए भी कोरोना वायरस फैलता जा रहा है.
  4. इस वायरस का संक्रमण पब्लिक प्लेस के जरिए जल्दी फैलता है क्योंकि वहां पर अनेकों लोगो का आवा गवन रहता हैं जिनमें कुछ संक्रमित लोग भी शामिल होते हैं यदि वे उन वस्तुओं को छूते हैं तो वे वस्तुएं संक्रमित हो जाती है ऐसे में एक स्वस्थ व्यक्ति यदि उन वस्तुओं को छूता है या से हाथ मिलाता है तो वह भी इस संक्रमण के अंतर्गत आ जाएगा।
  5. इधर-उधर मल मूत्र के प्रसव से भी इस वायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है.

किन किन देश पर हुआ है कोरोना वायरस (Coronavirus) का अटैक?

चीन से आरंभ होकर कोरोना वायरस (Coronavirus) अब धीरे-धीरे और देशों को भी अपनी चपेट में ले रहा है जिसमें अमेरिका, यूरोप, थाईलैंड जापान तिब्बत मंगोलिया और अब भारत को भी शामिल है. भारत के बहुत से ऐसे शहर हैं जहां पर इस वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है. चीन से आए कुछ भारतीय लोगों में यह रोग संक्रमित पाया गया जिसके बाद वह जिस भी भारत के शहर में गए तो उन लोगों के जरिए यह वायरस उस शहर में भी फैल गया. इस संक्रमण के अंतर्गत भारत के कुछ मुख्य शहर भी आ चुके हैं जिनमें से मुंबई राजस्थान और बिहार भारत देश के पहले ऐसे शहर हैं जहां पर यह संक्रमण पहुंच चुका है।

Also Read: Mahatma Gandhi death Anniversary 2020 in Hindi: History, Essay, Photos, Quotes

रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार केरल में चीन से लौटा हुआ एक संक्रमित मरीज मिला जिसे इस संक्रमण की पुष्टि करने के बाद ही तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. ठीक इसी तरह रविवार की सुबह चीन से एक स्टूडेंट जयपुर पहुंचा था ठीक इसी तरह रविवार की सुबह चीन से एक विद्यार्थी जयपुर पहुंचा था, उसमें भी इस संक्रमण के कुछ भयानक लक्षण देखने को मिले जिस के बाद से ही उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

Coronavirus in Hindi-कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या

Coronavirus in Hindi: वर्तमान आंकड़ों के अनुसार चीन में अब तक इस वायरस के संक्रमण की वजह से 500 से जयादा लोगों की मौत हो चुकी है और 2744 ऐसे लोगों की पुष्टि की गई है जो इस वायरस से संक्रमित हैं. इसके अलावा सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 461 मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत बेहद गंभीर स्थिति में है. यह वायरस चीन के अधिकतर शहरों में जिनमें से मुख्य बीजिंग, शंघाई, मकाउ और हांगकांग सम्मिलित है में पहुंच चुका है. चीन देश से आरंभ इस संक्रमण की जांच पड़ताल चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा की जा रही है जांच पड़ताल के बाद उनका कहना है कि इस संक्रमण की चपेट में आने वाला व्यक्ति लगभग 10 दिन तक रोग ग्रस्त रहता है।

कोरोना वायरस (Coronavirus in Hindi) का सही उपचार और बचने के उपाय

Coronavirus in Hindi: विशेषज्ञों की पुष्टि के अनुसार इस वायरस के संक्रमण के बाद मरीज पर किसी भी तरह का एंटीबायोटिक काम नहीं करता है. जो एंटीबायोटिक मरीजों हो फ्लू के दौरान दिया जाता है वह एंटीबायोटिक भी इस संक्रमण में अपना असर दिखाता हुआ नजर नहीं आ रहा है. निम्नलिखित तरीकों से यदि रोगी का पूरा ख्याल रखा जाए तो स्वस्थ बनाया जा सकता है.

  • जो व्यक्ति इस रोग से ग्रसित है उसकी अच्छी तरह से मॉनिटरिंग जाए. क्योंकि उसके लक्षणों को देखकर ही उसका सही उपचार किया जा सकता है इसलिए नियमित रूप से उस पर नजर रखना बेहद आवश्यक होता है.
  • यदि उस मरीज के स्वसन तंत्र में कोई बीमारी होनी आरंभ हो जाती है तो कोशिश करें कि उस व्यक्ति से एक सीमित दूरी बनाकर रखें क्योंकि सांस के जरिए वह संक्रमण आपके अंदर भी जा सकता है.
  • जैसा कि आप न्यूज़ के जरिए जान ही चुके हैं कि दुनिया के किन देशों और राज्यों में यह वायरस फैल चुका है तो यदि आप इससे संक्रमित नहीं होना चाहते हैं तो उन राज्यों और देशों में जाने से परहेज करें.
  • किसी भी कार्य को करने से पहले और उसको करने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं और एंटीबायोटिक का उपयोग करें. और साथ ही अपने आसपास और खुद की सफाई का पूरा ध्यान रखें.
  • यदि आपको सर्दी, जुखाम, खांसी या छींक जैसी कोई भी परेशानी है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर खांसी करें, और छींके.
  • यदि आप कुछ काम कर रहे हैं या घर से बाहर हैं तो ध्यान रखें कि अपने हाथों से अपने नाक कान और मुंह को बार-बार छूने की कोशिश ना करें.
  • यदि आप पब्लिक प्लेस में जाते हैं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं तो कोशिश यही रखें कि आप किसी भी प्लेस को या जगह को सोए नहीं और किसी से भी हाथ मिलाने से सतर्क रहें.
  • बड़े-बड़े विशेषज्ञों ने इस बीमारी पर जांच पड़ताल करने के बाद सभी रोग ग्रसित लोगों को वे यही सलाह दे रहे हैं कि इसका सबसे मुख्य इलाज यही है कि आप सबसे ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें।
Video Credit: BBC Hindi

फिलहाल अभी तक किसी भी देश के स्वास्थ्य संस्थान द्वारा इस संक्रमण को दूर भगाने का कोई भी पुख्ता इलाज नहीं खोजा गया है. फिलहाल अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की तरफ से यह बयान आया है कि वह निमोनिया जैसे Coronavirus से लड़ने के लिए एक नया वैक्सीन तैयार कर रहे हैं जिसे 3 महीने का समय तैयार करने में लगेगा और उसका पहला ट्रायल इंसानों पर 3 महीने बाद किया जाएगा.

36 thoughts on “कोरोना वायरस क्या है, जाने इसके लक्षण एवं उपाय|What is Coronavirus in Hindi

  1. Pingback: stromectol cost
  2. Pingback: tadalafil pills
  3. Pingback: ivermectin pills
  4. Pingback: ivermectin studies
  5. Pingback: i-mask protocol
  6. Pingback: ivermectin 5 mg
  7. Pingback: ivermectin 50ml
  8. Pingback: ivermectin tablets
  9. Pingback: ivermectin kaufen
  10. Pingback: ivermectin cost
  11. Pingback: ivermectin india
  12. Pingback: buy stromectol
  13. Pingback: tadalafil powder
  14. Pingback: tadalafil online
  15. Pingback: tadal
  16. Pingback: cialis website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *