Latest News Online Hindi Today| Tubelight Talks

Latest News Online Hindi Today

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Latest News Online Hindi Today से परिचित करवाएंगे.

इंदौर लगातार चौथी बार बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर

Credit: NDTV

Latest News Online Hindi Today: इंदौर लगातार चौथी बार बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर, 28 दिन के अंदर 4 हजार से भी अधिक शहरों में किए गए सर्वे से हुआ स्पष्ट।

Latest News Online Hindi Today-Daily Bulletin

SA News Channel
  • डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज ने भारत में लॉन्च की favipiravir नाम की दवाई, यह एविगन दवाई दो साल के शैल्फ जीवन के साथ 122 गोलियों के एक पूर्ण चिकित्सा पैक में आएगी जो हल्के से मध्यम लक्षण वाले corona मरीजों के लिए होगी उपयुक्त।
  • केरल के इडूक्की भूस्खलन क्षेत्र के पास से तीन और शव किए गए बरामद, अभी भी 5 लोगों के शव है लापता, इसी के साथ घटना से मृतकों कि संख्या हुई 65
  • तमिलनाडु में राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार केवल दो भाषाओं की नीति का करती है समर्थन और वे है तमिल और इंग्लिश।
  • कर्नाटक विधानसभासत्र को मिली अनुमति, अब बेंगलुरु में 21 से 30 सितम्बर को मॉनसून सत्र होगा आयोजित।
  • 5वी कक्षा में पढ़ने वाले मुंबई के 2 छात्रों ने सिर्फ एक हफ्ते में मिलकर बनाई climate चेंज पर एक मोबाइल App “Climate Catastrophe Earth in dearth” नाम से बनाई ऐप, दोनों छात्रों को अवॉर्ड देकर किया गया सम्मानित।
  • असम में बढ़ते corona के मामलों को देखते हुए सेना के 60 जवानों ने प्लाजमा डोनेट करने का लिया निर्णय, corona के खिलाफ इस जंग में जवानों ने अपना प्लाजमा डोनेट कर के सैकड़ों लोगों की मदद।
  • राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना हुई शुरू, महज आठ रुपये में सैकड़ों गरीबों और जरूरतमंदो को मिला पोष्टिक भोजन; इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल अदा करेगी 100 करोड़ रुपए।
  • दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से खराब हुए हालात , शहर के कई इलाकों में हुआ जलजमाव, आईएमडी ने अगले 5 दिनों के लिए कई राज्यो में भारी बारिश की संभावना जताते हुए जारी किया हाई अलर्ट।
  • बिहार में बाढ़ से 16 जिलों में 81 लाख से अधिक की आबादी हुई प्रभावित, राज्य में बाढ़ से अब तक 25 की हो चुकी है मौत।
  • रेलवे ने बनाया ड्रोन से निगरानी करने का बेड़ा, अब नौ जवानों का काम करेगा एक ड्रोन, रेलवे ने 26 ‘निंजा ड्रोन’ को बेड़े में किया शामिल।
  • kfc एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के मालिक और तेलुगु फिल्म विक्रेता कमलाकर रेड्डी और उनके पिता का सड़क दुर्घटना में हुआ निधन, अपने पिता के संक्रमित पाए जाने पर दोनों एक एम्बुलेंस में रात 3 बजे हैदराबाद की और कर रहे थे यात्रा।
  • कोरोना काल में 1.89 करोड़ भारतीय युवाओं व मध्यम वर्ग के लोगों की गई नौकरियां, CMIE ने पूरे देश में सर्वे कर दी जानकारी।
  • उत्‍तर कोरिया में पालतू कुत्‍तों पर बरसा तानाशाह किम जोंग उन का कहर, देशवासियों को अपने पालतू कुत्तों को सरकार को सौंप ने व उन्हें मारकर खाने के दिए आदेश।
  • पंजाब में बढ़ते corona के प्रकोप को देखते हुए राज्य में 21 से 31 अगस्त तक लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने साप्ताहिक लॉकडाउन सहित आपातकालीन उपायों की एक श्रृंखला का दिया आदेश, जिसमें राज्य के सभी 167 शहरों और कस्बों में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू है शामिल।
  • 1 सितंबर से यात्रियों के विमानन सुरक्षा शुल्क में आएगी बढ़ौती, भारत सरकार के आदेश पर अब एयरलाइंस कंपनियों यात्रियों से वसूलेगी अधिक एसएसएफ।
  • असम के राइफल्स को मिजोरम में प्रवेश न मिलने पर जवानों ने कहा मिजोरम सरकार सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश से इनकार कर एमएचए के निर्देशों का कर रही है उल्लंघन।
  • द इकोनॉमिस्ट के वेबिनार में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स बोले- कोरोना वैक्सीन 40 से 70% लोगों को लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, सिर्फ 30 से 60% टीकाकरण भी रोक देगा संक्रमण।
  • भारत के यूनियन मिनिस्टर गजेन्द्र सिंह शेखावत पाए गए कोरोना पॉजीटिव, जल शक्ति मंत्री को फिलहाल इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में करवाया गया है भर्ती।
  • हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हुए होम quarantine, हालाकी मंत्री की corona रिपोर्ट आई है नेगेटिव, एतिहात के तौर पर मंत्र ी ने लिया खुद को आइसोलेट करने का फैसला।
  • ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन को एफबीआई ने किया गिरफ्तार, बैनन पर 25 मिलियन डॉलर की ठगी का लगा है आरोप।
  • कोरोना काल में बिहार हुआ बेहाल, यहां 28 हजार लोगों पर सिर्फ एक डॉक्टर है, राज्य के 13 अस्पतालों में से सिर्फ 10 ही है corona के इलाज के लायक।
  • अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 57 लाख के पार, देश में अब तक 30 लाख से ज्यादा ठीक हुए और 1 लाख 76 हजार ने गवाई अपनी जान; इसी के साथ दुनिया में हुए 2.26 करोड़ corona केसेस।
  • कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयावाय आग, राज्य में महज 72 घंटे में 11 हजार बार गिरी बिजली, वहीं 367 जगहों पर लगी बिषण आग; फायर डिपार्टमेंट का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद पायलट की हुई मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *