Motorola Moto G31 Price and Specifications: भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Moto G31 लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या खूबियां मिलेंगी और इस हैंडसेट की कीमत और सेल तारीख क्या है आइए आपको इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Moto G31 Specifications [Hindi]
डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले इस फोन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है, ये फोन 409 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G85 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G52 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
Moto G31 Price in India
इस लेटेस्ट Motorola Mobile फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, बैबी ब्लू और ग्रे। उपलब्धता की बात करें तो हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी।
Moto G31 का Camera Setup
Moto G31 के कैमरा सेटअप की बादत करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. साथ ही इसमें PDAF और quad-pixel टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है.
साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गा है. इस मोबाइल फोन का कैमरा डुअल कैप्चर, पोर्ट्रेट, लाइव फिल्टर्स और स्पॉट कलर और नाइट विजन जैसे फीचर्स के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Moto G31 की बैटरी
मोटोरोला के इस मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W के टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसमें 4जी एलटीई और एफएम रेडियो दिया गया है. इस फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ वी5 मौजूद है. इस फोन को चार्जर करने और डाटा ट्रांसफर के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
■ Also Read: इन खास फीचर्स के साथ Windows 11 लॉन्च, जानिए कैसे करें डाऊनलोड?
Moto G31 Full Specifications
परफॉर्मेंस |
आठ कोर(2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर) |
4 जीबी रैम |
डिसप्ले |
6.4 इंच (16.26 सेमी) |
411 पीपीआई, ओएलईडी |
60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट |
कैमरा |
50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा |
एलईडी फ्लैश |
13 एमपी फ्रंट कैमरा |
बैटरी |
5000 एमएएच |
नॉन रिमूवेबल |
स्मार्टफोन में मिला दमदार प्रोसेसर
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें यूजर्स को MediaTek Helio G85 processor दिया गया है. इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G52 MC2 GPU दिया गया है. इस स्मार्टफोन में यूजर को 6GM RAM और 128GB की स्टोरेज दी गई है, यानी आपको स्टोरेज की कोई दिक्कत नहीं रहेगी. हालांकि माइक्रो SD कार्ड के जरिए इस स्टोरेज को आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं.