MSBTE Result Winter 2023 [Hindi]: एमएसबीटीई विंटर सेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहाँ से करें चेक

MSBTE Result Winter 2023 विंटर सेशन का रिजल्ट हो सकता है जारी

MSBTE Result Winter 2023 [Hindi]: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के साथ सभी सेमेस्टर के लिए MSBTE विंटर सेशन का रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने एमएसबीटीई विंटर डिप्लोमा परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना MSBTE रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट – msbte.org.in पर देख सकते हैं. हालांकि एमएसबीटीई की तरफ से रिजल्ट की कोई तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

एमएसबीटीई रिजल्ट 2023 (MSBTE result 2023) को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवार रोल नंबर और पंजीकरण संख्या का उपयोग कर अपने रिजल्ट को वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

MSBTE Winter Diploma Result 2023: ऐसे करें चेक

  • 1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाएं.
  • 2.होमपेज पर “Winter 2023 result Final Semester/Year students and their backlog subjects” क्लिक करें.
  • 3.MSBTE विंटर डिप्लोमा रिजल्ट 2023 पेज खुलेगा.
  • 4.अब इंरॉलमेंट नंबर या सीट नंबर दर्ज करें.
  • 5.इसके बाद एमएसबीटीई डिप्लोमा रिजल्ट 2023 की डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
  • 6.ऐसा करने पर एमएसबीटीई रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा.
  • 7.अब एमएसबीटीई डिप्लोमा रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकाल लें. 

लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर चेक करें रिजल्ट

एमएसबीटीई (MSBTE) का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल नंबर और पंजीकरण संख्या) का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं। MSBTE परिणाम शीतकालीन 2023 डिप्लोमा पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे सेमेस्टर के लिए जारी किया जाएगा।

MSBTE Winter 2023 Result की संभावित तारीख

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से पांच से 25 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई शीतकालीन डिप्लोमा परीक्षा 2023 के पहले सेमेस्टर, दूसरे सेमेस्टर, तीसरे सेमेस्टर, चौथे सेमेस्टर, पांचवें सेमेस्टर और छठे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम फरवरी, 2023 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

Also Read: BPSC Admit Card 2023 [Hindi]: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें चेक

परीक्षाओं में शामिल रहे उम्मीदवार अस्थायी लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे आवश्यक रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि आदि के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर अपने परिणाम चेक कर सकेंगे। 

पांच से 25 जनवरी तक आयोजित की गई थी परीक्षा

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE) की ओर से एमएसबीटीई विंटर सेशन परीक्षा पांच से 25 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जोकि विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं।

Msbte 2023 Summer result date क्या है

हजारो छात्रो का भविष्य MSBTE Board Diploma Exam Result के साथ जुड़ा हुवा होता है इसीलिए सभी छात्र S23 की तारीख क्या हो सकती है इसके बारे मे कयास लगाते है.

■ Also Read: West Bengal Primary Tet Result 2023 [Hindi]: टीईटी परीक्षा 2023 (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के नतीजे हुए जारी, ऐसे चेक करे परिणाम

अगर आप जानना चाहते है की रिजल्ट की तारीख क्या है तो निचे दी गयी जानकारी को पढ़िए. साल 2023 के दुसरे हफ्ते मे www.msbte result 2023 Summer के लिए डिस्प्ले किये जाने वाले है.

S.N.ParticularsDates & More
1Exam Of AuthorityMaharashtra State Board Of Technical Education Board Mumbai
2Examination Dates27 April 2023 To 31 May 2023
3Msbte Result Pagehttps://www.msbte.org.in
4MSBTE Result 2023 Summer Date & TimeJuly 2023 दुसरे हफ्ते तक.

एमएसबीटीई रिजल्ट 2023 के बारे मे

अगर आपको MSBTE Exam Summer 2023 Result कैसे चेक करे यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे वह भी इससे अवगत हो सके.

अगर आपको MSBTE Diploma Summer Result 2023 PDF Download करने मे कोई समस्या आये तो निचे कमेंट बॉक्स मे हमे जरुर बताये. एक और नयी बात लोग आपस मे काना फूसी करते नजर आते है and निचे दिए गए सवालो पर बहस छिड़ते है. क्या आप भी है उनमे जो निचे दिए गए सवाल पूछते है? अगर हा तो जान लीजिये उनके जवाब क्या है.

  1. Is Msbte result date declared?कोई कुछ भी कहे but परिणाम July 2022 के पहले घोषित होने के आसार नहीं है, अर्थात 29 July 2022 तक डिप्लोमा परिणाम ऑफिसियल board की website पर ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे.पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा रिजल्ट 2022 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन पर फिलाल तो कोई update नहीं है.
  2. Msbte I scheme result अलग से declared होगा?अब यह अफवा कौन फैला रहा है की i scheme और g scheme polytechnic results 2022 के लिए diploma के बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे.एसी चुतियापांति बातो पर गौर ना करे because सभी courses जो इस board के अन्दर आते है साथ मे घोषित किये जायेंगे.
  3. What is the date of Msbte result?हमने पहले ही उपरोक्त paragraph मे बता दिया है की समर परिणाम 2022 घोषणा के लिए कोई आधिकारिक तारीखों की घोषणा बोर्ड ने नहीं की है.But वही logic और previous results dates को देखते हुए 29 July 2022 को declared होने जा रहे है. सभी candidates से हम निवेदन करना चाहते है की please यह परिक्षाये आपके जीवन मे सबकुछ नहीं है.
  4. कौनसे Courses और Semesters के लिए Maharashtra State board Of Education, Mumbai परिणामो की घोषणा करेगा?महाराष्ट्र राज्य के Bandra मे स्थित अलियावर जंग मार्क के पास यह बोर्ड बसा है जो की MSBTE Summer Result 2022 Diploma Polytechnic 1st, 3rd, 5th Sem के लिए घोषित करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *