National CA Day 2024: देश की प्रगति में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अहम: PM Modi

National CA Day 2024 [Hindi] History, Quotes, CA Mobile App

प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी एक जुलाई को नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस (National CA Day 2024) मनाया जा रहा है। 1 जुलाई 1949 को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े लेखा निकाय इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इसके लगभग 2.5 लाख सदस्य इस दिन को मनाते हैं। आईसीएआई ही वह संगठन है जो सीए का कोर्स कराते हैं।

इसलिए मनाया जाता है सीए डे (National CA Day History in Hindi)

प्रतीक गनेरीवाल ने बताया कि एक जुलाई को सीए डे मनाया जाता है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आइसीएआइ एक जुलाई 1949 को संसद के एक कानून से अस्तित्व में आया था। देश में कुछ ही पुराने पेशेवर संस्थान हैं, जिसमें आइसीएआइ का नाम भी शामिल है। देशभर में आइसीएआइ के लगभग ढाई लाख सदस्य हैं। इन सदस्यों की गिनती के आधार पर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर लेखा और वित्तीय निकाय है।

ICAI से जुड़ी 5 मुख्य बातें

  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भारत का सबसे पुराना पेशेवर निकाय है. इसकी स्थापना संसद के एक्ट के तहत 1949 में स्थापित किया गया था.
  • अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक अकाउंटेंट्स के बाद ICAI दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अकाउंटिग बॉडी है.
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में कोई आरक्षण नहीं है.
  • ICAI के आधिकारिक चिन्ह पर गरुड़ बना हुआ है और इस पर उपनिषद में लिखा हुआ है. यह श्री अरविंद द्वारा दिया गया था.
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) सीए का कोर्स कराता है.

Also Read: International Drug Abuse Day 2021: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस?

National CA Day 2024: CA Mobile App फीचर्स

  • एक प्लेटफॉम पर इंटरएक्टिव शिक्षण सामग्री व कोचिंग.
  • कॉम्पैक्ट और आसान तरीके से सीखना.
  • असाइनमेंट, फैकल्टी नोट्स व अन्य स्टडी मैटेरियल डाउनलोड किया जा सकता है.
  • ऑनलाइन क्लास देखते समय विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे.
  • BOS (Academic) से जुड़े सभी नोटिफिकेशन आसानी से मिल सकेंगे.

National CA Day 2024 Quotes

  • The ones who would not be becoming the members of the fraternity, I have a message for them. Happy Chartered Accountant Day.
  • Don’t treat yourself as if you have failed. Take it as a challenge and come up with more enthusiasm and a robust study plan Happy Chartered Accountant Day.
  • Prove them wrong by re-appearing and becoming a CA. It’s your dream and you only have to toil to achieve it. Plan well, revise well and you’ll be able to crack it. Happy Chartered Accountant Day.
  • Flying Top Of The World, Contribute to Make Our Career, Contribute in fulfilling our dreams Etc… We are proud to be part of ICAI.
Credit: OneIndia Hidni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *