NEET-PG Result 2022 [Hindi] | नीट पीजी का रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें अपना रिजल्ट और रोल नंबर चेक

NEET PG Result 2022 नीट का रिजल्ट हुआ जारी, इस Direct Link से करें चेक

NEET-PG Result 2022 [Hindi] | नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पीजी के नतीजे (NEET PG Result 2022) घोषित कर दिए हैं। नीट की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एनबीई की ऑफइशियल वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर पीजी के रिजल्ट की जानकारी दी। पीजी की परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित की गई थी। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से उम्मीदवार अपना स्कोर चेक कर सकते हैं या दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

नीट पीजी परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथियां – वर्षवार रुझान

वर्षनीट पीजी परीक्षा तिथिनीट पीजी रिजल्ट डेट
202221 मई01 जून, 2022
202111 सितम्बर28 सितम्बर 2021
20205 जनवरी30 जनवरी
20196 जनवरी31 जनवरी
20187 जनवरी23 जनवरी

NEET PG Result 2022 चेक करने के लिए इन स्टेप्स का उपयोग करें

  • स्टेप 1- उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in/ nbe.edu.in/ पर जाएं।
  • स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध ‘नीट पीजी 2022 रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- आपका रिजल्ट एक पीडीएफ के रूप में खुल जाएगा।
  • स्टेप 4- कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से अपना रोल नंबर खोजें और रिजल्ट चेक करें।

रिजल्ट में अपना रोल नंबर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
NEET PG Result 2022 Direct Link

NEET PG 2022 Cut Off

इस वर्ष नीट पीजी (NEET PG 2022) का कटऑफ पिछले वर्ष के मुकाबले कम रहा। 2022 में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 800 में से 275 अंक कटऑफ के रूप में निर्धारित किया गया है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी के लिए 245 अंक कटऑफ के रूप में लिया गया है जबकि अनारक्षित पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 260 अंक कटऑफ के रूप में निर्धारित किए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी को स्थगित करने से किया था इनकार

ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में NEET PG 2022 को स्थगित करने से इनकार कर दिया था। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और सूर्यकांत की पीठ ने मेडिकल उम्मीदवारों की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि NEET PG को स्थगित करने से अनिश्चितता पैदा होगी और परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों के बड़े वर्ग को प्रभावित होंगे। इसके साथ ही परीक्षा में देरी से डॉक्टरों की अनुपलब्धता होगी और यह रोगी देखभाल को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा।

Credit: Dr Praveen Tripathi’s Psychiatry Lectures

NEET PG Result 2022 | कब होगी काउंसलिंग

चयनित उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराना होगा। बता दें कि 2021 के लिए नीट पीजी काउंसलिंग कोरोना महाममारी के कारण केवल एक महीने पहले पूरी हुई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी जल्द ही NEET PG 2022 परीक्षा के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगी।

र कार्ड आठ जून से कर सकेंगे डाउनलोड

नीट पीजी मेरिट सूची एनबीई (NBE) द्वारा अलग से जारी की जाएगी। उम्मीदवार आठ जून, 2022 को या उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट- nbe.edu.in से अपने व्यक्तिगत स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल, नीट पीजी 2021 की कट-ऑफ सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी (UR/EWS) के लिए 302, एससी/ एसटी/ ओबीसी (पीडब्ल्यूडी सहित) के लिए 265 और अनारक्षित व सामान्य वर्ग के पीडब्ल्यूडी श्रेणी (UR-PWD) के लिए 283 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *