Bhai Nirmal Singh Khalsa Death News In Hindi: कोरोना वायरस से निर्मल सिंह खालसा का निधन

Bhai-Nirmal-Singh Khalsa-Death-age-family-photo News-Hindi

Bhai Nirmal Singh Khalsa News In Hindi: आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से परेशान है, इसी बीच आज मशहूर Bhai Nirmal Singh की corona virus से निधन (death) की खबर ने सब को सौक में डाल दिया है. आज हम आप को निर्मल सिंह खालसा की Biography, Age, wiki, Family, Death, के बारे में बताएँगे। शुरूआती News के मुताबित वह इंग्लैंड से लौटे थे. Bhai Nirmal Singh Khalsa News In Hindi

Bhai-Nirmal-Singh Khalsa-Death-age-family-photo News-Hindi
Bhai-Nirmal-Singh Khalsa-Death-age-family-photo News-Hindi

Bhai Nirmal Singh Biography in Hindi

Bhai Nirmal Singh (निर्मल सिंह खालसा) का जन्म 12-04-1952 को गांव झंडवाला, जिला फिरोज़पुर, पंजाब में हुआ था. वह एक भारतीय रागी संगीतकार, गायक थे. वह भारत के पंजाब मे स्थित मशहूर गुरु द्वारा (Golden Temple, स्वर्ण मंदिर), में वाणी का पाठ करते थे. Nirmal Singh ने सन 1976 में Shaheed Sikh Missionary College, Amritsar से अपनी पढ़ाई पूरी कर डिप्लोमा प्राप्त किया था.

Bhai Nirmal Singh Age, wiki, Family

आज जब निर्मल सिंह खालसा जी का निधन हुआ तो उनकी age (उम्र) 67 वर्ष थी, आप जी उनकी तथा उनके परिवार (Family) की profile Wikipedia पर देख सकते है.

Bhai Nirmal Singh Khalsa Death News In Hindi

आज श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा हमारे बीच नहीं रहे। जानकरी के मुताबित कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित पदमश्री भाई निर्मल सिंह ने वीरवार सुबह साढ़े चार बजे उन्होंने गुरु नानक देव हस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अंतिम सांस ली थी।

Bhai Nirmal Singh Khalsa Death News In Hind: शुरुआती खबरों के मुताबित खालसा जी कुछ दिन एसजीपीसी द्वारा संचालित श्री गुरु राम दास मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहे थे। जहां डॉक्टरों को इलाज के दौरान पता चला की Bhai Nirmal Singh Khalsa कोरोना वायरस से संक्रमित है।

इसके बार उन्हें गुरु नानक देव हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। जहां तीन दिन पहले उनके सैंपल सरकारी मेडिकल कॉलेज में बनी लैब में भेजे गए। बुधवार को मिली रिपोर्ट में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई और वीरवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *