RBI Recruitment 2022: आरबीआई में असिस्टेंट के 950 पदों पर भर्ती, पढ़ें योग्यता, आवेदन समेत खास बातें

RBI Recruitment 2022 [Hindi] Important Dates, Selection Process, Salary

RBI Recruitment 2022 Notification: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और पूर्व क्षेत्र में कुल 950 वैकेंसी भरी जाएंगी। जो उम्मीदवार आरबीआई जॉब्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2022 से शुरू होंगे।

RBI Recruitment 2022 [Hindi] Important Dates, Selection Process, Salary

RBI Assistant recruitment 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने देशभर में फैले अपने विभिन्न कार्यालयों के लिए असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए 950 पदों पर नियुक्तियां होंगी। फिलहाल आरबीआई ने इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। विस्तृत नोटिफिकेशन 17 फरवरी 2022 को जारी होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी 17 फरवरी 2022 से ही शुरू होगी। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर आवेदन का लिंक एक्टिव होगा। 

आरबीआई सहायक भर्ती 2022: योग्यता

भारतीय रिजर्व बैंक में सहायक पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक हैं। आरबीआइ द्वारा असिस्टेंट पदों के लिए फिलहाल संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया है और इसमें योग्यता सम्बन्धित विवरण की जानकारी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गयी है, जिसे उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के साथ जारी होने वाली आरबीआइस सहायक भर्ती 2022 अधिसूचना से ले पाएंगे।

हालांकि, पिछले वर्षों की आरबीआइ सहायक भर्ती अधिसूचनाओं के अनुसार आवेदन के लिए वे ही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की होगी या अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षा देने का रहे हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

RBI Assistant Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 17 फरवरी 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08 मार्च 2022
  • परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि: 08 मार्च 2022
  • प्रीलिम्स एग्जाम: 26-27 मार्च 2022
  • मेन एग्जाम: परीक्षा से पहले सूचित किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

आरबीआई सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स) अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई?

योग्य उम्मीदवारों को 8 मार्च, 2022 से पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाना होगा। होम पेज पर आरबीआई सहायक भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स भरें। जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी रखें। आवेदन शुल्क 450 रुपये डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया जाना चाहिए।

■ Also Read: RBI Office Attendant Admit Card 2021: आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, Result में हो सकती है देरी

RBI Assistant Salary: आरबीआई असिस्टेंट की सैलरी

आरबीआई असिस्टेंट के पदों पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों का पे-स्केल 36,091 प्रति माह होगा. इसके अलावा अन्य भत्तों के साथ पूरी सैलरी मिलेगी.

RBI Assistant Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन

आरबीआई सहायक की चयन प्रक्रिया तीन चरणों की होगी. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसमें सफल होने वालों को मुख्य परीक्षा देनी होगी. फिर लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) लिया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 मार्च 2022 को ऑनलाइन मोड पर होगी.

उम्र सीमा

आरबीआई सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 01/12/2021 के अनुसार 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी.

RBI Assistant 2022 Apply Online: Important Dates

वे सभी उम्मीदवार जो RBI Assistant 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नीचे दी गई टेबल से सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर लें.

RBI Assistant 2022 Notification PDF: Important Dates
EventsDates
RBI Assistant 2022 Notification PDF17th February 2022
RBI Assistant Apply Online17th February 2022
Last date to Apply Online8th March 2022
RBI Assistant Prelims Exam26th & 27th March 2022
Mains ExamMay 2022

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन (RBI Assistant Recruitment 2022 apply online)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से निकाले गए सहायक पद भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू की जानी हैं. जो कि 8 मार्च 2022 तक चलेगी. आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही भरा जा सकता है. इन पदों  के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को RBI की ऑफिशियल वेबसाइट- rbi.org.in पर जाना होगा. यहां पर आवेदन करने का लिंक 17 फरवरी 2022 को एक्टिव हो जाएगा. जिसपर क्लिक करके आप आवेदन पत्र को भर दें. आवेदन पत्र भरते समय सभी जानकारी सही से डालें. 

Credit: Knower Nikhil

RBI Recruitment 2022 Selection Process

RBI Assisatnt के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन कई चरणों की प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इनमें Prelims Exam, Mains Exam और उसके बाद Language Proficiency Test (LPT) शामिल है। जिन उम्मीदवारों ने Prelims Exam क्वालिफाई किया होगा उन्हें Mains Exam और LPT के लिए बुलाया जाएगा।

8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे आवेदन

आरबीआई सहायक भर्ती 2022 के तहत RBI Assistant Recruitment 2022 के 950 खाली पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आरबीआई द्वारा असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2022 से शुरू किए जाने की जानकारी अपने सहायक भर्ती विज्ञापन में की गई है. वहीं, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे.

RBI Recruitment 2022 Application Fees

RBI Assistant के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Card, Credit Card और Net Banking के माध्यम से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *