Redmi Note 11T 5G: भारत में 30 नवंबर को लॉन्च होगा कंपनी ने की पुष्टि, जानें कीमत व फीचर्स

Redmi-Note-11-5G-specs-price-hindi

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस फोन के लॉन्च किये जाने की तारीख का ऐलान किया है. रिपोर्टस के अनुसार Redmi Note 11T 5G तीन वैरिएंट में उपलब्ध हो सकता है. 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB + 128GB स्टोरेज, 8GB + 128GB स्टोरेज.

Redmi-Note-11-5G-specs-price-hindi

Redmi Note 11T 5G के अनुमानित फीचर्स

  • Redmi Note 11T 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC पर काम करेगा.
  • डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्टेड होगी.
  • फोन में डिस्प्ले 6.6 इंच का हो सकता जो फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी होगा और यह 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
  • सेल्फी के लिए होल-पंच डिज़ाइन किए गए फ्रंट कैमरे में 16MP का सेंसर होगा.
  • दूसरी ओर डुअल-कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा होगा जो 8MP के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होगा.

Redmi Note 11T 5G की कीमत

स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो 6GB रैम 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये हो सकती है. 6GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है. इसी तरह 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है.

■ Also Read: Xiaomi 11 Lite 5G NE: स्लिम स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक, जानिए कीमत और फीचर्स

Redmi Note 11T 5G की स्क्रीन

फ्रंट साइड की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस पैनल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. साथ ही इसमें 90hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 240hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है.

■ Also Read: इन खास फीचर्स के साथ Windows 11 लॉन्च, जानिए कैसे करें डाऊनलोड? | SA News Channel

Redmi Note 11T 5G की बैटरी

साथ ही इस मोबाइल फो में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ आता है. अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया गया है और लॉन्च इवेंट के दौरान ऑफिशियल रूप से कीमत का भी खुलासा हो जाएगा.

Credit: Trakin Tech

नए ईयरबड्स भी साथ होंगे लॉन्च

यह प्राइसिंग स्ट्रैटेजी रेडमी नोट 11T 5G को 2021 Realme 8s स्मार्टफोन के खिलाफ खड़ा करेगी, जो 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इसके अलावा, शाओमी एक 64GB रेडमी नोट 11T 5G मॉडल पेश करके एक रियलमी मिड-रेंज स्मार्टफोन के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है, जिसकी भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम है। प्रसिद्ध लीकर योगेश बराड़ ने उपरोक्त स्रोत द्वारा शेयर किए गए बेस मॉडल के लीक हुई कीमत की पुष्टि की। सूत्र के अनुसार, रेडमी अपकमिंग रेडमी नोट 11T 5G लॉन्च इवेंट में नए ईयरबड्स को भी पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *