नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Special News Headlines Hindi से परिचित करवाएंगे.
अरुणाचल प्रदेश में सड़क निर्माण और सरकार
Special News Headlines Hindi: अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग में गांव वालो ने सड़क निर्माण के लिए किया 12 सालो तक इंतजार, सरकार द्वारा सड़क निर्माण नहीं होने के बाद गांव वालो ने खुद ही किया सड़क का निर्माण। हैरानी की बात तो ये है कि वर्तमान समय में एक तरफ जम्मू कश्मीर में सीमा तनाव के चलते सरकार रातो रात बनवा रही है सैकड़ों सडके वहीं दूसरी तरफ देश के सैकड़ों गांव में आज भी पक्की सड़क नहीं है मौजूद।
Special News Headlines Hindi-Daily Bulletin
- कंगना रनौत के बांद्रा स्थित दफ्तर पर चला बीएमसी का बुलडोजर, बीएमसी ने दफ्तर को किया तहस महस; इस से पहले बीएमसी ने दफ्तर के आगे नोटिस चिपकाया था जिसमें निर्माण के नियमो के उलंघन करने का जिक्र था।
- मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने एक सीरियल साइबरस्टाकर को किया गिरफतार; 20 साल का अल्फाज अनवर अली जमानी 700 से भी अधिक 9 से 15 साल की नाबालिक लड़कियों के इंस्टाग्राम अकाउंट कर चुका है हैक
- कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए भारत में लॉन्च हुई ‘रेडायक्स’ नाम की दवा; भारत समेत 127 देशों में होगी इसकी बिक्री; यह दावा corona के हल्के से मध्यम लक्षण वाले मरीजों के लिए होगी लाभदायक।
- सरकार ने corona काल में स्कूलों को फिर से सुचारू करने की गाइडलाइन की जारी; केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर आंशिक रूप से स्कूलों को खोलने की दे दी है अनुमति। हलाकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि स्कूल खुलने पर देश में कोरोना और भी तेज़ी से फैलेगा और स्कूल के बच्चो को भी अपना शिकार बनाएगा
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर किया ओडिशा से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें फिर से शुरू करने का अनुरोध; उन्होंने कहा अनलॉक 4.0 में श्रमिको को वापिस अपने कार्यस्थल पहुंचने के लिए ट्रेनों का संचालन अनिवार्य।
- एक अक्टूबर से विदेश भेजे जाने वाले धन पर लगेगा 5 प्रतिशत टैक्स, हालाकि यह टैक्स सिर्फ 7 लाख से अधिक के transaction पर होगा लागू, सरकार ने आरबीआई के लिब्रालाइज्ड रेमिटैंस स्कीम के तहत बनाए नए नियम
- पंजाब में सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब 30 सितंबर तक पूरे राज्य में हर रविवार को रहेगा नाइट कर्फ्यू।
- corona काल में सोशल distancing को एक मात्र विकल्प मानकर राजस्थान के सीएम गहलोत ने एक महीने तक किसी से नहीं मिलने का किया एलान, इस दौरान वे केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होंगे उपलब्ध।
- झारखंड स्थित साइबर क्रिमिनल्स के गढ़ ‘जामताड़ा’ से मुख्य फ्रॉड गैंग को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने किया गिरफ्तार, फर्जी इंटरनेट लिंक के जरिए लोगों की गाढ़ी कमाई पर कर रहे थे हाथ साफ।
- अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की जमीन पर रखी गई है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की नींव, उनके नाम पर अब यूनिवर्सिटी बनाएगी योगी सरकार। पिछले कुछ सालो से देखा जा रहा है कि योगी सरकार अल्पसंख्यको की आवाज को दवाने की कोशिस कर रही है
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेकट टैक्स ने 1 अप्रैल से 8 सितंबर के बीच 27.55 लाख करदाताओं को जारी किया 1,01,308 करोड़ रुपये का रिफंड। आयकर विभाग ने दी जानकारी।
- 18 सितंबर से बिहार में शुरू होने वाले राजगीर मलमास धार्मिक मेले का आयोजन बिहार सरकार ने corona महामारी के चलते किया रद्द ।
- बीकानेर में भारतीय सीमा में कुछ आतंकियों ने घुसपैठी की कोशिश, बीएसएफ जवानों ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया।
- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित का शव दफनाने से प्रशासन ने रोका, जिसके बाद वक्फ बोर्ड ने मस्जिद कमेटी को भेजा नोटिस।
- उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के महराजगंज इलाके में एक बछड़े को बचाने के लिए लोग कुए में उतरे, कुए में जहरीली गैस के संपर्क में आने से 5 लोगों की हुई मौत, राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने का किया ऐलान।
- असम के बघन क्षेत्र में इंडियन ऑयल के गैस रिवास में वोल्टेज करंट लगने से एक इंडियन ऑयल के इंजीनियर की हुई मौत।
- देश में वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों पर 4,442 आपराधिक मुकदमे चल रहे है, उच्च न्यायालयों ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए भेजी एक रिपोर्ट। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश क ी डोर किन लोगों के हाथ मे दे दी गयी है जो खुद अपराधों में लिप्त है।
- भारतीय अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा अमेरिकी कंपनी एयरोस्पेस ने अपने स्पेसक्राफ्ट का नाम। भारत के लिए यह गौरव का प्रतीक
- इंग्लैंड में वॉलेंटियर के बीमार होने पर रोका गया ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल; अब वक्सिन के अंतिम चरण के ट्रायल में हो सकती है देरी।
- तमिलनाडु में पीएम किसान योजना में पाया गया 110 करोड़ का घोटाला, जिसके बाद 80 सरकारी अधिकारी को किया गया बर्खास्त वहीं 34 को किया गया निलंबित। इससे यह साबित होता है कि सरकारी योजनाओं में अब भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है।
- मणिपुर में आदिवासी छात्रों के संगठन ने 14 सितम्बर से 48 घण्टे का अंतरराज्यीय shutdown करने का किया एलान, सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं करने पार ATSUM नामक संस्था lockdown के रूप में करेगी विरोध प्रदर्शन।
- बेरोजगार छात्रों ने ट्विटर पर 9वे महीने की 9वी तारीख को को रात 9 बजकर 9 मिनट पर सरकार को चेताते हुए दीपक जलाए और #9baje9minute twitter पर टैग trend किया, सैकड़ों लोगों ने लाखो से भी अधिक ट्वीट कर सरकार को अपना बेरोजगारी का आलम सुनाया ।